Sourav Joshi Tied the Knot with Avantika Bhatt
कई हफ्तों की अटकलों और अफवाहों के बाद, मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी ने आखिरकार अपनी लंबे समय से पार्टनर रही अवंतिका भट्ट के साथ शादी कर ली है। 6 दिसंबर 2025 को सौरव जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की खूबसूरत और ड्रीमी तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस के बीच दुल्हन अवंतिका भट्ट को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई और हर कोई कपल की लव स्टोरी और उनकी शादी से जुड़ी खास बातों को जानने के लिए उत्सुक हो गया।
Special Style Seen in Wedding Photos
शेयर की गई तस्वीरों में सौरव जोशी बेज रंग की खूबसूरत शेरवानी में बेहद आकर्षक नजर आए, वहीं अवंतिका ने गुलाबी रंग का शानदार लहंगा पहना था, जिसमें उनका ब्राइडल लुक बेहद रॉयल लग रहा था। अवंतिका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक भव्य नथ पहनी थी, जिसने उनके पूरे अंदाज में चार चांद लगा दिए। दोनों ने राधा-कृष्ण थीम के हेडपीस भी पहने हुए थे, जो उनकी शादी को और ज्यादा खास और आध्यात्मिक बना रहे थे। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए और बेहद खुश नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी हरिद्वार के एक खूबसूरत रिसोर्ट में हुई थी, जहां परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे।

Age Gap Between Sourav Joshi and Avantika Bhatt
फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा दोनों की उम्र के फर्क को लेकर भी हो रही है। जानकारी के अनुसार, सौरव जोशी ने 8 सितंबर 2025 को अपना जन्मदिन मनाया था और उस दिन उन्होंने 26 साल के होने की जानकारी दी थी। वहीं, सौरव ने अपने एक यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि अवंतिका भी सितंबर में ही जन्मी हैं और उन्होंने 28 सितंबर 2025 को अपना 26वां जन्मदिन मनाया था। इस तरह अगर इन जानकारियों पर भरोसा किया जाए, तो सौरव जोशी अपनी पत्नी अवंतिका भट्ट से केवल 20 दिन बड़े हैं, यानी दोनों की उम्र में लगभग कोई अंतर नहीं है।
More About Avantika Bhatt
अवंतिका भट्ट के बारे में ज्यादा सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ है और वह एक जाने-माने ज्योतिषाचार्य की बेटी हैं। सौरव जोशी की तरह वह कंटेंट क्रिएटर नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके सोशल मीडिया पर करीब 3.96 लाख फॉलोअर्स हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सौरव का परिवार पहले से ही अवंतिका के माता-पिता को जानता था और इसी वजह से दोनों की पहचान हुई थी। नवंबर 2025 में सौरव जोशी ने पहली बार अपने सोशल मीडिया फीड पर अवंतिका का चेहरा और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद रेडिट पर कपल की शादी को लेकर एक पोस्ट भी वायरल हो गई थी। इसी दौरान कंटेंट क्रिएटर अनीशा मिश्रा ने अवंतिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि वह स्कूल के समय बुली करती थीं, हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई

सौरव जोशी का सफर
सौरव जोशी एक पॉपुलर भारतीय व्लॉगर हैं, जिन्होंने अपने डेली फैमिली व्लॉग्स के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म भी उत्तराखंड में हुआ था। उनके मुख्य यूट्यूब चैनल “Sourav Joshi Vlogs” के अलावा उनका एक और चैनल “Sourav Joshi Arts” भी है, जहां वह अपनी स्केचिंग और आर्ट की टैलेंट को दिखाते हैं। उनके माता-पिता ने उनके करियर में हमेशा उनका साथ दिया है। साल 2020 में उन्होंने “365 व्लॉग्स इन 365 डेज” चैलेंज पूरा किया था, जिसके बाद उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। आज सौरव जोशी के इंस्टाग्राम पर करीब 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 37.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
