Varinder Ghuman Networth: नमस्ते दोस्तों आपको करवा चोथ की हार्दिक शुभकामनाये इस पावन त्यौहार पर पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र, सुख , समर्धि आदि की कामना को पूरा करने के लिए रखती है लेकिन इसी बीच एक बेहद ही दुखद समाचार सामने आया है की भारत की शान माने जाने वाले एक्टर, बॉडी बिल्डर Varinder Ghuman (वीरेंदर घुमान) जी का हार्ट अटैक की वजह से लगभग 42 उम्र में इलाज करवाते समय निधन हो गया है जिसकी वजह से पूरा देश शोक में डूब गया है
वीरेंदर सिंह घुम्मन भारत के साथ साथ देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर चुके है उन्होंने अपने करियर की सुरवात बॉडी बिल्डिंग से की जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरह रुख किया और कई ब्लाकबास्टर फिल्मो में अपनी एहम भूमिका निभाई साथ ही लोगो के दिलो में भी अपने किरदार से गहरी छाप छोड़ी है चलिए आज इस आर्टिकल में हम Varinder Ghuman NetWorth, फॅमिली, करियर, एजुकेशन और मौत का कारण आदि के बारे में बहुत-सी बाते जानेगे
Varinder Ghuman कौन है?
वीरेंदर घुम्मन प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर, एक्टर है जिनको HEMAN के नाम से भी जाना जाता है इनका जन्म सन 1981/1983 के बीच में पंजाब राज्य के गुरदासपुर में हुआ था उन्होंने अपनी सुरुवाती एजुकेशन ल्याल्ल्पुर खालसा कॉलेज जलंधर पंजाब से की यही से उन्होंने आगे के पढाई जारी रखी और MBA डिग्री हासिल की है उन्हें एक्टिंग और डांस कोर्स भी किये जिसकी वजह से उन्हें अपने करियर में काफी मदत मिली है इनकी माता जी का नाम हरभजन कौर और पिता जी का नाम भूपिंदर सिंह है
न्यूज़पोर्टल के अनुसार वर्ल्ड के 1st वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर वीरेंदर सिंह घुम्मन पहचान के मोहताज़ नहीं है उन्होंने साल 2009 में Mr India का ख़िताब जीता था जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रिया में ग्रैंड ब्रिक्स में सफलता हासिल की और भारत की तरफ से बहुत सी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगीयताओ में हिस्सा लिया और भारत का नाम देश-विदेश में भी रोशन किया है साथ ही इन्होने कई बड़ी हिट फिल्मो में काम किया जैसे Kabaddi Once Again, Tiger 3, Maarjaavan आदि
Varinder Ghuman Family
वरिंदर घुम्मन के परिवार के बारे में सार्वजनकि जानकरी के अनुसार उनके परिवार में उनकी माता, पिता और उनकी पत्नी, 3 बच्चे है एक लड़के का नाम गुरुतेज सिंह घुम्मन और बेटी गेर्वी घुम्मन है इनका छोटा भाई भी था जिनकी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी अब घर को चलाने वाले Varinder ही थे अपने माता-पिता के साथ रहते थे छोटा सा परिवार था इनका लेकिन कभी खुशहाल भी था
Varinder Ghuman Networth
वरिंदर की नेट वर्थ की बात करे तो इसके बारे में अधिकारिक रूप से उन्होंने जानकरी साझा नहीं की है लेकिन अलग-अलग सोर्स के अनुसार ऐसा अनुमान है की उनकी नेट वर्थ 18 से 50 करोड़ के आस-पास है जिसमे उनका घर, गाड़ी, और बाकी सभी चीजे शामिल है उन्होंने ये नेटवर्थ बॉडी बिल्डिंग, एक्टिंग और विज्ञापन आदि कामों से कमाई है एक साधारण से परिवार से आने के बाद भी Varinder ने अपनी कड़ी मेहनत से परिवार को बुलंदियों तक पहुचाया था
Varinder Ghuman Died
न्यूज़ पोर्टल के अनुसार वरिंदर सिंह घुम्मन माइनर बाइसेफ इंजरी का ऑपरेशन करने के लिए पंजाब के अमृतसर में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में पहुचे थे जहा इलाज के समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने से 09 अक्टूबर 2025 को उनका निधन हो गए जिसके बाद पूरा देश उनकी गम में डूब गया है साथ ही भारत ने एक और अपना महान बेटा खो दिया है लेकिन वीरेंदर हमेशा लोगो के दिलो में हमेशा-हमेशा रहेगे
हालाकि वीरेंदर काफी फिट, और तंदुरस्त थे लेकिन समय का नहीं पता होता कब क्या हो जाये लेकिन मेरी आप सभी से विनती है आप अपनी हेल्थ का ध्यान जरुर रखे साथ ही Calculator.net नाम से एक वेबसाइट है जिनपर काफी कैलकुलेटर्स है जो आपकी हेल्थ, फाइनेंसियल, और देनिक जीवन में काफी मदत करते है एक इसका उपयोग भी जरुर करके जिससे आप अपनी हेल्थ आदि का ध्यान रख सके
Varinder Singh Ghuman Age & Height
मशहुर बॉडीबिल्डर, एक्टर वरिंदर सिंह घुमन की उम्र 42 साल थी जब उनका निधन हुआ वो पछले 16 सालो से बॉडी बिल्डिंग की दुनिया के बादशाह रहे थे उनकी कद काठी यानी ऊचाई 6 फीट और 2 इंच थी (188cm) जो आज के समय में काफी अच्छी हाइट मानी जाती है घुमन की कड़ी मेहनत और कुदरती हाइट ने उनके करियर में बहुत योगदान दिया है
Varinder Singh Ghuman Award?
बॉडीबिल्डिंग में बीते समय से लगातार तकड़ा कंपटीशन होते आ रहा है लेकिन वरिंदर की कड़ी मेहनत उनके जूनून ने सबको पीछे छोड़ दिया साल 2009 में वरिंदर को Mr. India का Tittle मिला इसी साल उन्होंने 2nd नंबर पर आकर Mr. Asia कांटेस्ट को भी जीता साथ ही उन्होंने रास्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से कंपटीशन में हिस्सा लिया और भारत का नाम रोशन किया उन्होंने बहुत से एक्टर के साथ काम किया और उन्हें बॉडी बनाने में सहायता भी की है
निष्कर्ष
आज भारत को विश्व में पहचान दिलाने वाले एक महान लीजेंड बॉडी बिल्डर, एक्टर वरिंदर घुम्मन दुनिया को अलविदा कह गए है यहाँ का दस्तूर ही ऐसा है की जो आया है उसका जाना ही पड़ता है लेकिन वही कुछ वरिंदर जैसे लोग भी होते है जो दुनिया से तो चले जाते है लेकिन कभी लोगो के दिलो से नहीं हम कहते है अच्छे लोगो की भगवन को भी जरुरत होती है भगवान उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दे
FAQ
Q1. विश्व का 1st वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर कौन है?
Ans: विश्व के पहले वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन है
Q2. वीर वरिंदर सिंह घुमन की नेटवर्थ 2025 में कितनी है?
Ans: मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार वरिंदर की नेटवर्थ 18-20 करोड़ रूपये है
