Upcoming Mahindra XUV700 Rivals: फीचर, प्रीमियम डिजाईन देखकर कहोगे क्या फ्यूचर की कार है?
Upcoming Mahindra XUV700 Rivals

Upcoming Mahindra XUV700 Rivals: फीचर, प्रीमियम डिजाईन देखकर कहोगे क्या फ्यूचर की कार है?

Upcoming Mahindra XUV700 Rivals: भारत में महिंद्रा की XUV700 की टेक्नोलॉजी, डिजाईन को टक्कर देने वाला मार्किट में कोई नहीं है क्योकि इस कार ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में अलग ही बेंचमार्क स्थापित किया जिसको किसी के तोडना बसकी बात नहीं है लेकिन डिजिटल दुनिया में सब तेजी से बदल रहा है इसके लिए महिंद्रा कम्पनी ने बड़ी तयारी कर रखी है जिसकी झलक हमे Mahindra XUV700 में देखने को मिली क्योकि अगले कुछ महीनो में महिंद्रा नई XUV को लांच कर सकता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर पिछले कुछ महीनो में हमने नई एक्सयुवी के फाइनल Version को टेस्ट करते हुए बहुत बार देखा गया है

अब खबरों की माने तो महिंद्रा की नई XUV700 की कुछ तस्वीरे सामने आई है इमेजेज में साफ़ देखा गया है की इस बार महिंद्रा ने फ्रंट से लेकर गाडी के पीछे और अन्दर तक कई बदलाव किये है जिससे अब कार का लुक ऐसा लगता है जैसे फ्यूचर की कार हो तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में Upcoming Mahindra XUV700 Rivals के बारे में उसके फीचर, डिजाईन, लुक, कीमत और लांच तारीख की बात करेगे जिसमे हम आपके मन में जो सवाल है कोशिस करेगे की सभी सवालो के जवाब आपको दिए जाये बस आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े

Mahindra XUV700 Facelift Design फ्यूचरस्टिक?

महिंद्रा ने इस नई XUV700 Facelift के फ्रंट पर काफी मेहनत की है क्योकि यही पर सबसे ज्यादा लोगो का ध्यान जाता है और महिंद्रा अपने कस्टमर्स को बहुत अच्छे से समझती है इस बार महिंद्रा ने XUV के फ्रंट में ब्रांड न्यू ग्रिल दी है जिससे पहला का मॉडल आपने देखा होगा तो वो ज्यादा बल्कि लगता था लेकिन इस बदलाव के बाद ज्यादा स्लिक और प्रीमियम लगती है साथ ही इसमे सामने की तरफ बोनेट के पास सिक्स वर्टिकल स्लट्स दिए गए है जो काफी स्टाइल्स और P शेप पेटन में दिए गए है जिससे इसका लुक और भी ज्यादा एडवांस और प्रीमियम लगता है साथ ही हेडलाइट में भी बड़ा बदलाव किया गया है पहले के मॉडल में रिफ्लेक्टर स्टेप की इस्तेमाल होता था अब Facelift Version में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जायगे जिससे रात में ड्राइव करते समय सामने की चीजे साफ़ दिखाई देगी

XUV700 Facelift Feature & Interior

अब बात करते है जहा आपका सबसे ज्यादा टाइम बीतता है यानी गाडी के इंटीरियर की जिसपर सबका खास ध्यान होता है मैने जब इसको देखा तो सच में मैं यकींन नहीं कर पाया की सच में ये महिंद्रा की कार है मतलब अन्दर का पूरा गेम ही बदल दिया गया इसका केबिन अब तक का महिंद्रा का सबसे एडवांस केबिन होगा जो आपको फ्यूचर की कारो जैसा लगेगा और आप अपने हाथो को इसके स्ट्रेंग पर रखे बिना रह नहीं पाओगे इसमे आपको प्रीमियम डिजाईन डैशबोर्ड दिया गया है जिसमे 3 मोर्डेन 12.25 इंच की एडवांस स्क्रीन होगी जो आपको एकदम लक्ज़री कार की फील देगी इसमे पहली स्क्रीन होगी Full HD+ डिजिटल क्लस्टर जिससे ड्राईवर को क्रिस और फ्यूचरिस्टिक फील दोनों का अनुभव होगा

इसके बाद मिडिल में लगा होगा एंटरटेनमेंट टच स्क्रीन जिसमे आप मीडिया, कार का पूरा कंट्रोल, नेविगेशन आदि करने की सुविधा मिलेगी और तीसरा स्क्रीन होगा पैसेजर के लिए भी एंटरटेनमेंट के लिए डिस्प्ले पर अपने अनुसार देख सकता है अब की बार महिंद्रा के कमाल कर दिया है यानी ड्राईवर के बराबर में बेठा व्यक्ति का भी ध्यान रखा है हाल की खबरों के अनुसार New Hyundai Venue Facelift Launch होने वाली है इसमे 2 डिस्प्ले दी है लेकिन महिंद्रा ने पहले ही हुकुम का इक्का डाल कर 3 डिस्प्ले दी है और स्टेरिंग की बात करे तो D साइज़ में स्पोर्ट्स की फील वाला स्टेरिंग दिया है एक बार हाथ में आ जाये तो छोड़ने का दिल ही नहीं करता है इससे महिंद्रा की सोच का पता चलता है की वो दूर की सोचते है और अपने कस्टमर्स का कितना ख्याल रखती है

क्योकि महिंद्रा यूजर की सभी जरूरतों का ध्यान रखती है इसीलिए उन्होंने परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाया है इसमे Snapdragon QualComm प्रोसेस दिया है जो परफॉरमेंस में सबसे तेज माना जाता है जिसमे आपको 24GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गयी है जिससे आप फीचर को फ़ास्ट इस्तेमाल कर सकते है Mahindra XUV700 में साउंड सिस्टम भी काफी दमदार दिया गया है जिसमे आपको 3D साउंड क्वालिटी मिलेगी यानी गाना सुना या मूवी देखे सब कुछ फील होगा साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटो होल्ड पार्किंग, सनरूफ, मल्टी जोन क्लाइमेट आप्शन और ड्राईवर की सेफ्टी के लिए एडस लेवल 2+ सेफ्टी जो ड्राईवर को पूरी तरह से सेफ्टी देता है

Mahindra XUV700 Power & Performance

भारत में लोगो का भरोसा महिंद्रा की परफॉरमेंस और उसकी रिलायबिलटी पर है यानी परफॉरमेंस का दूसरा नाम महिंद्रा है पेट्रोल वैरिएंट में आपको 2L Turbo इंजन देखने को मिलता है जो आपको देता है 197 हॉर्स की शानदार पॉवर जो आपकी ड्राइविंग को हाईवे पर काफी स्मूथ और फ़ास्ट बनता है इसके डीज़ल वैरिएंट में आपको 2.2L Turbo इंजन इसमे आपको मिलेगे 2 आप्शन पहला 182 हॉर्स के साथ आटोमेटिक 182BHP@450NM जिससे आपको मिलेगा शानदार स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस जो बना देगा आपके सफ़र को काफी आसानी और यादगार एक बात और ये दोनों इंजन पहले से ही महिंद्रा की फ्लैशिप SVs में अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है और Facelift में इन्हे ही और बेहतर रिफाईन ट्यूनिंग के लाया जा रहा है जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो

Mahindra XUV700 Price क्या होगा?

महिंद्रा अपनी टेक्नोलॉजी और भरोसे के लिए जाना जाता है जितना ध्यान से अपनी कारो में एडवांस फीचर, डिजाईन, परफॉरमेंस पर देते है उतना ही ख्याल अपने ग्राहको के बजट का भी रखते है अगर आप साल 2026 में मोर्डेन डिजाईन और एडवांस फीचर के साथ दमदार परफॉरमेंस वाली कार खरीदने की सोच रहे है वो भी बजट में तो XUV700 Facelift आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकती है क्योकि उम्मीद है की इसके सुरुवाती मॉडल की कीमत 15 लाख रूपये से लेकर टॉप मॉडल 25 लाख रूपये तक हो सकती है

Upcoming Mahindra XUV700 Rivals Launch Date

अब लोगो के मन में सवाल जरुर होगा की ये Upcoming Mahindra XUV700 जो मार्किट में सबकी टक्कर देगी वो कब लांच होगी तो मैं आपको बता दू की इसके बारे में अधिकारिक रूप से जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन अलग-अलग जगह कोई कहता है की 2025 के अंत में लांच होगी तो कोई कहता है 2026 में लांच होगी लेकिन अगर सही बात की जाये तो 2 माह में लांच होना मुश्किल है अनुमान है की साल 2026 जैसे ही सुरु होगा उसकी माह यानी जनवरी 2026 में लांच होने की सम्भावना है आपको क्या लगता है हमे कमेंट बॉक्स मे जरुर बताये

FAQ

Q1. क्या 2026 में आने वाली XUV700 फेसलिफ्ट है?

Ans: अधिकारिक रूप से महिंद्रा की तरफ से लांच की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है 2026 की जनवरी माह में लांच हो सकती है

Q2. Mahindra XUV700 Facelift किसको टक्कर देगी?

Ans: मुझे ऐसा लगता है की मार्किट में इसके जैसे कोई दूसरी XUV नहीं होगी तो Kia, Tata, MG, और बाकी सभी XUV को टक्कर दे सकती है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *