Tulsi Vivah 2025: दोस्तों आज मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है क्योकि आज एक पवन त्यौहार है जिसका नाम है देवउठिनी ग्यास (Devuthani Ekadashi) जैसे आपको पता है की कुछ लोग आज मना रहे है और कुछ लोग 2 अक्टूबर को मना रहे है हालकी मेरा परिवार कल यानी दो अक्टूबर को ही मना रहे है क्योकि कल का दिन काफी शुभ माना जा रहा है इसीलिए हम सब कल इस पवन त्यौहार को मनायेगे साथ ही इस दिन सिंगाड़े और सकरगंदी की पूजा की जाती है यानी भगवान को भोग लगाया जाता है ऐसा कहा जाता है की भगवान विष्णु नीद से जागते है और उनकी शादी तुलसी माता से करायी जाती है क्योकि तुलसी माता लक्ष्मी जी का ही रूप है और वो विष्णु भगवान जी को बहुत प्रय भी है
लेकिन इस दिन कुछ काम ऐसे होते है जो भूल कर भी नहीं करने चाहिये क्योकि सभी के घरो में तुलसी माता का पोधा होता है इस दिन आपको बहुत सी सावधानी बरतनी चाहिये अगर आप ऐसा नहीं करते है तो शास्त्रों के अनुसार भगवान आपसे रूठ जाते है और आपके घर से माँ लक्ष्मी चली जाती है जिससे आपके सभी काम रुक जाते है शरीर में बहुत से रोग लग जाते है, जीवन से मान सम्मान नस्ट हो जाता है इसीलिए आज हम इस पोस्ट में 3 गलतिया बातायेगे जो आपको भूल के भी नहीं करनी चाहिए तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
Tulsi Vivah 2025 क्या है? क्यों मनाया जाता है
साल 2025 में हम सभी मिलकर भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता जी की शादी कराने में शामिल होने वाले है हर एक साल इस त्यौहार को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस त्यौहार की मान्यता है की भगवान कृष्णा और तुलसी माता का विवाह होता है मतलब कृष्णा भगवान (विष्णु) के अवतार माने जाते है और तुलसी (लक्ष्मी माता) की अवतार मानी जाती है और विष्णु भगवान आज के दिन नींद से उठते है साथ ही तुसली माता का विवाह शालिग्राम से होता है इसीलिए हिन्दू धर्म में इस दिन को काफी पवन दिन माना जाता है और इस दिन भूलकर भी जो 3 काम नहीं करने चाहिये वो आप आगे पढेगे
1. देवउठिनी ग्यास को पानी देना चाहिये या नहीं?
शास्त्रों के अनुसार देवउठिनी ग्यास के दिन बहुत से लोगो का सवाल होता है की क्या इस दिन पानी देना चाहिये या नहीं क्योकि इस दिन पानी देना कुछ लोग पुण्य मानते है और कुछ नहीं लेकिन विशेषज्ञओ की माने तो इस दिन माँ लक्ष्मी जी भगवान विष्णु जी के लिए निर्जल व्रत रखती है इसीलिए इस दिन पानी नहीं देना चाहिये इससे भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी दोनों रूठ जाते है और आपके घर से माँ लक्ष्मी चली जाती है जिसकी वजह से घर में धन नहीं आता सुख-सम्पति, खुशहाली सब चली जाती है इसीलिए आपको Tulsi Vivah 2025 के पावन त्यौहार पर भूल कर भी तुलसी माता को पानी नहीं देना चाहिये
2. Tulsi Vivah में दिन पत्ते तोडे या नहीं?
इस त्यौहार में तुलसी के पोधे की बहुत मान्यता है जिनके घरो में तुसली का पोधा होता है इस दिन उन्हें बहुत ध्यान रखना चहिये क्योकि ये खास मोका होता है क्योकि बहुत से लोग तुलसी के पत्तो को चाय, पानी, सब्जी आदि में डालते है जिससे वो बहुत से बीमारियों से बच जाते है लेकिन आज के दिन महिलाओ को ध्यान रखना चाहिये की वो या उनके परिवार में से कोई भी इस दिन पत्ते ना तोड़े अगर कोई ऐसा करता है तो उनपर भारी संकट आ सकता है घर में कोई दुर्घटना हो सकती है बना बनाया काम बिगड़ सकता है धन की कमी हो सकती है तो आपको देवउठिनी ग्यास के दिन तुसली माता के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिये अगर आपको ज्यादा आवश्कता है तो आप 1 दिन पहले ही कुछ पत्ते तोड़ के रख सकते है
3. साफ़ सफाई का ध्यान रखे?
शास्त्रों के अनुसार घर में साफ़ सफाई रखना भगवान को भी अच्छा लगता है इससे घर में बरकत आती है लेकिन जहा आपने तुसली का पोधा लगाया हुआ है वहा गंदगी नहीं होनी चाहिए बिलकुल अपने घर के जैसे साफ़ सफाई रखनी चाहिये जिससे माँ लक्ष्मी बहुत खुश होती है अगर आप उस जगह गंदगी रखते है ऐसा करने पर लक्ष्मी माँ घर से चली जाती है फिर आपकी नोकरी, बिज़नेस, पर्सनल लाइफ में समस्या आने लगती है इसीलिए आपको इस पवन दिन ये 3 काम भूल कर भी नहीं करने चाहिये
इन्हे भी पढ़े:-
जानिये आईआरसीटीसी वेबसाइट के अलावा बुकिंग कहा से कर सकते है?
