Tron Ares Movie Review: दोस्तों आज के समय में Ai (Artificial Intelligence) ने पूरा दुनिया में तहलका मचाया हुआ है पढाई से लेकर कोडिंग या क्रिएटिविटी सब काम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के मदत से ही हो रहे है ऐसे में हॉलीवुड की नई फिल्म ट्रोंन एरेस 10 अक्टूबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है फिल्म ने लांच होते है दर्शको और सोशल मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है ट्रोंन एरेस रिलीज़ होने के बाद से ही लगातार ट्रेंड कर रही है ये Tron सीरीज का 3rd पार्ट है
ये फिल्म पूरी तरह से Sci-fi है मैने फिल्म 3D में नेटफ्लिक्स पर देखी है इस फिल्म का बजट 1,500 करोड़ रूपये है फिल्म की सुरुवात ही धमाकेदार एक्शन से होती है फिल्म Tron: Legacy पार्ट साल 2010 में रिलीज़ हुआ था जिसमे इंसान प्रोग्राम की दुनिया में चला जाता है और इस बार इन्सानो की दुनिया में प्रोग्राम की दुनिया के लोग आ जाते है तो चलिए इस आर्टिकल में हम फिल्म ट्रोंन एरेस की कहानी, कास्ट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में विस्तार से जानेगे
Tron Ares Movie Release Date
ट्रोंन एरेस मूवी का ये 3rd पार्ट है जो 15 साल के लम्बे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई है फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुई है फिल्म ने रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया है फिल्म का 2nd पार्ट जब रिलीज़ हुआ था लोगो ने बहुत प्यार दिया था अब इस फिल्म को लेकर भी उम्मीद है ये फिल्म भी लोगो खूब मनोरंजन करेगे
Tron Ares Cast
ट्रोंन एरेस मूवी ने रिलीज़ होते ही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचा दिया है इसकी कास्टिंग टीम ने मिलकर अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है जितनी शानदार इस फ़िल्म की स्टोरी है उससे कही शानदार कास्ट ने अपना काम बहुत बखूभी निभाया है
ट्रोंन एरेस फिल्म के लीड रोल में अभिनेता Jared Leto, Evan Peters, Cameron Monaghan, Jason Tremblay, Hasan Minhaj, Arturo Castro, Brad Harder, Jay Durant और अभिनेत्री Greta Lee, Sarah Desjardins, Gillian Anderson, Jodie Turner-Smith आदि
Tron Ares Movie Review
मैने नेटफ्लिक्स पर 3D में Tron Ares मूवी को देखा है मेरा रिव्यु ये है की फिल्म काफी शानदार है इसमे लीड रोल में जारेड लेटो नजर आये है जिनके अभिनय ने फिल्म को एक अलग ही मोड़ दिया है उनका अभिनय ने फिल्म में जान डाल दी है इसकी कहानी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घुमती है इसमे Ares डिजिटल ग्रिड एक (Artificial Intelligence) प्रोग्राम है जो वास्तव में रियल वर्ल्ड में आ जाता है
जिसके बाद कहानी में एक्शन सुरु होता है एक्शन और Si-Fi के चाहने वालो के लिए ये फिल्म एक दम परफेक्ट है आप फॅमिली के साथ देख सकते है विज्ञान पर आधारित ये फिल्म आपको भविष्य की टेक्नोलॉजी के बारे मे बहुत सी बाते सिखाती है बाकी मेरी रेटिंग इस फिल्म को 10 में से 9 होगी अगर आपने भी फिल्म देखी है तो हमे कमेंट में बताना मत भूले की आप इस फिल्म को कितना रेट करना चाहोगे
Just saw Tron Aries in IMAX 3D. That was the best movie I have seen this year, no joke. So much action and amazing sequences. Story is fantastic. No idea what the critics are talking about. IMAX 3D is a must!! Never gets dull. My fave Tron. Will see it again. #TronAeris #TronAres pic.twitter.com/NmYfrqBwUv
— DisneyworldVacationer (@DVacationer) October 12, 2025
Tron: Ares Box office Collection
Tron Ares फिल्म $180-$200 मिलियन के बजट में बनी है न्यूज़पोर्टल के अनुसार 2 दिनों में ट्रोंन एरेस फिल्म ने $33 मिलियन की धमकेदार कमाई की है वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो अब तक फिल्म ने $124.7 मिलियन की शानदार कमाई की है जिसमे 64.3 मिलियन की कमाई केवल North AMERICA से की है मैने सुरु में ही कहा था फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड को तोड़ देगी क्या आपने इस फिल्म को देझा है आपका क्या रिएक्शन है अपनी राय हमे कमेंट करके जरुर बताये
निष्कर्ष
मैने इस आर्टिकल में अपना अनुभव शेयर किया है जिसमे मुझे जो चीज फिल्म में अच्छी लगी और जो सही नहीं लगी मैने दोनों बाते यहाँ बताई है फिल्म एक दम शानदार है अगर आप भारतीय है और आपने शारुख खान की फिल्म Ra.one देखी है तो आप अच्छे से समझ सकते है और अगर आपने Tron Ares मूवी के पहले पार्ट्स को देखा है तो भी आप फिल्म की कहानी को अच्छे से महसूस कर सकते है मैं आशा करता हु आपको हमारा आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा कृपया हमे अपना अनुभव कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर शेयर करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे यहाँ तक पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्
इन्हे भी पढ़े:
बाघी 4 अब OTT पर रिलीज़! जाने Box Office Collection, कास्ट, बजट और हिट या फ्लॉप?
