Toyota Veloz: का नाम सुनकर मुझे ऐसा लगा की शायद ये जापानी रेसिंग बाइक होगी लेकिन जब मैंने इसके बारे में और जाना तो देखा ये परिवार के लम्बे सफ़र की साथी है और टोयोटा की नयी मोर्डेन वेलोज़ कार जिसको देखकर मुह से बस एक ही सब्द निकले वहा क्या कार है आपने टोयोटा की INNOVA को देखा होगा ये सबसे दमदार कार है टोयोटा की लेकिन 25 लाख रूपये की कीमत में इसको खरीदना मिडिल क्लास लोगो के लिए थोडा मुश्किल होता है और जो लोग Etiga को ले चुके है उनके मन में एक ही सवाल आता है यार कास थोड़ी टोयोटा वाली रिलायबिलिटी मिल जाती तो मजा आ जाता लेकिन ऐसा होता नहीं है
अब साल 2026 में Toyota Veloz इसी कमी को पूरा करने आ रही है जब आप इसको देखोगे तो कहोगे की ये MPV ऐसी है साइज़ में Etiga जैसी है लेकिन इसकी परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी में टोयोटा के भरोसे की मोहर लगी है मतलब की अब मिड साइज़ एमपीवी में भरोसे का एक नया नाम देखने को मिलेगा इतनी सारी बातो के बाद आपके दिमाग में बहुत से सवाल होगे Toyota Veloz 7 Seater के बारे में जैसे भारत में कब लांच तारीख, कीमत, फीचर, डिजाईन स्पेसिफिकेशन आदि तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से आपको बतायेगे और आपके सवालो के जवाब देगे आपसे एक ही रिक्वेस्ट है कृपया पोस्ट को पूरा पढ़े
Toyota Veloz 7 Seater भारत में लांच तारीख और कीमत
टोयोटा वेलोज़ का भारत में लोगो को काफी बेसब्री से इंतजार है क्योकि ये मिनी फॉर्च्यूनर होगी जिसमे परिवार को फुल कम्फर्ट, बेहतरीन परफॉरमेंस मिलेगा इसके जैसे MPV मार्किट में दूसरी नहीं होगी और ये भारत के मिडिल क्लास परिवारों के लिए कम बजट में बेहरतीन विकल्प होगी बात करे इसकी लांच तारीख की तो सम्भावना है की ये इस साल दिसम्बर के अंत तक लांच हो सकती है और इसकी सुरुवाती कीमत 10 लाख रूपये से सुरु होकर टॉप मॉडल की कीमत 17 लाख रूपये तक जा सकती है
Toyota Veloz फीचर क्या-क्या है?
न्यूज़पोर्टल के अनुसार टोयोटा वेलोज़ में फीचर का ही असली खेल है क्योकि अगर मार्किट में कॉम्पिटिशन की बात करे तो किआ केरेंस मोर्डेन फीचर से पूरी तरह से Loaded है लेकिन आपको टोयोटा वेलोज़ में वायरलेस चार्जिंग पॉइंट, टोयोटा आई कनेक्ट और डैशबोर्ड में टच स्क्रीन ही नहीं रह गयी बल्कि Ai फीचर के साथ ये आपके लिए पर्सनल अस्सिस्टेंट का काम करता है साथ ही टोयोटा को सेफ्टी के लिए जाना जाता है क्योकि टोयोटा कंपनी सेफ्टी में कोम्प्रोमाइज नहीं करती है साथ ही आज की कारो में सेफ्टी के लिए 3-4 ही एयरबैग दिए जाते है लेकिन टोयोटा वेलोज़ में सुरुवाती मॉडल से ही 6 एयर बैग देखने को मिल सकते है
Step into a new level of sophistication with the Toyota Veloz in Black , where style meets power, and elegance meets innovation.
— Toyota Batangas City, Inc. (@ToyotaBatangas_) September 19, 2025
Inquire Now!#ToyotaVeloz #VelozBlack #DriveInStyle #BoldElegance #TimelessSophistication #LuxuryInMotion #ToyotaBatangasCity pic.twitter.com/Uk6qoPM49i
इस कार में पार्किंग के लिए आपको इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक मिल सकते है जो ऑटो होल्ड होगे जिससे आप कार को आसानी से ऑटो मोड पर पार्क कर सकते है 10 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन मिलेगी और इंजन की बात करे तो 1.5L एनए पेट्रोल इंजन दिया गया है जो आपको 105 बीएपी की शानदार पॉवर देगा अगर आप टोयोटा को पहले भी यूज़ कर चुके है तो आपको पता होगा की ये 0 से 100 की रेस भले ही ना जीते लेकिन 2 लाख किलोमीटर की रेस जरुर जीतती है क्योकि टोयोटा लम्बी रेस का घोडा है
आपको टोयोटा की वेलोज़ 7 सीटर कार में माइलेज आराम से 18 से 20 कि.मी प्रति लीटर का मिल जाता है अगर ये सब इस कार में मिलता है तो मुझे लगता है MPV में इतनी सब मिलना अपने आप में ही बड़ी बात है जो आपके लिए और आपके परिवार के लिए एक खास साथी बन सकती है क्योकि इसमे वो सब है जो हर मिडिल क्लास परिवार को चहिये
Toyota Veloz प्रीमियम डिजाईन
आज के समय में रंग रूप पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिसको टोयोटा कार निर्माता कंपनी अच्छे से समझती है की उसके यूजर क्या पसंद करते है इसलिए फीचर के साथ साथ टोयोटा वेलोज़ के डिजाईन पर भी खास ध्यान दिया गया है इसका लुक और डिजाईन फार्च्यूनर से inspired है मतलब की आपको ये मिनी फार्च्यूनर वाला फील देती है लेकिन मिनी का मतलब छोटा साइज़ नहीं ये 7 सीटर कार है जिसमे आपकी पूरी फॅमिली को काफी स्पेस दी गयी है इसमे आपको 4 कलर दिए गया है Platinum White Pearl Mica, Purplish Silver Mica Metallic, Black Metallic 1 और Dark Red Mica Metallic साथ ही इसकी साइड प्रोफाइल को देखने पर लगता है ये थोड़ी बोक्सी है जो 7 सीटर गाडी के लिए एक दम परफेक्ट है जिससे अगर तीसरी लाइन में कोई बेठता है तो वो भी आराम से बेठ सकता है
मुझे देखने पर ऐसा लगा की ये Avanza का ही मोर्डेन Version निकला गया है जिसको भारत के परिवारो के लिए डिजाईन किया गया है जिसको प्रीमियम लुक दिया गया है फील अच्छा बनाया गया है देखने वाला देखता ही रह जाये मुझे ऐसा लगता है की जब ये कार मार्किट में लांच होगी तो भारत के लोगो की ये पहली पसंद हो सकती है आपका क्या माना है हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये
Toyota Veloz स्पेसिफिकेशन बनाये सबसे खास
टोयोटा वेलोज़ की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस 7 सीटर कार में आपको 1.5L में 4 सिलिंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिससे आपको बेहतरीन माइलेज 18 से 20 कि.मी प्रति लीटर का देखने को मिल जाता है CVT ट्रांसमिशन 17 इंच का अलोय व्हील इसे एक प्रीमियम लुक और ड्राइविंग को स्मूथ बना देता है अधिक जानकरी के लिए नीचे टेबल पढ़े:-
| Specification | Details |
|---|---|
| Dimension and Weight | |
| Overall Dimensions (mm) | 4,475 x 1,775 x 1,770 |
| Seating Capacity | 7 |
| Engine | |
| Engine Type | 4-Cylinder, In-line, 16-Valve DOHC with Dual VVT-i |
| Engine Displacement (cc) | 1,496 |
| Maximum Output (ps/rpm) | 106 / 6000 |
| Maximum Torque (Nm/Rpm) | 138 / 4200 |
| Fuel Type | Gasoline |
| Fuel Capacity (L) | 43 |
| Transmission | |
| Transmission | CVT |
| Power Transmission | CVT |
| Chassis | |
| Front Brake / Rear Brake | Ventilated Discs / Discs |
| Tires | 205 |
| Wheels (size) | 17” Alloy |
| Wheels | 50R17 Alloy |
FAQ
Q1. टोयोटा वेलोज़ एक 7 सीटर है?
Ans: हां, टोयोटा वेलोज़ 7 सीटर कार है जो एक मिडिल क्लास परिवार के लिए परफेक्ट है
Q2. टोयोटा वेलोज़ महंगा है?
Ans: भारत में अभी कार लांच नहीं हुई है लेकिन अनुमान है की कार की सुरुवाती कीमत 10 लाख रूपये से टॉप मॉडल की कीमत 17 लाख रूपये तक हो सकती है जो बाकी कारो के हिसाब से कम है और बजट में भी है
