फैमिली मैन सीजन 3: रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट, ट्रेलर – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े?
Image Credit By Amazon Prime Video

फैमिली मैन सीजन 3: रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट, ट्रेलर – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े?

The Family Man Season 3: का ट्रेलर 7 नवम्बर 2025 को रिलीज़ हुआ सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है द फैमिली मैन सीजन 3 वेब सीरीज का लोगो को बेसब्री से इंतजार था मनोज बाजपेयी फिर से लोगो के पसंदीदा किरदार में लोट आये है श्रीकांत तिवारी -वो मिडिल क्लास व्यक्ति जो दिन में तो एक आम नागरिक की तरह 9-5 की नोकरी करता है। लेकिन रात में एक सोल्जर बनकर देश की दुश्मनो से रक्षा करता है लेकिन सीजन 3 में पता नहीं वो कैसे एक मोस्ट वांटेड अपराधी बन गया है मैंने जैसे ही Amazon Prime India के अधिकारिक युट्यूब चैनल पर ट्रेलर देखा तो मैं यकीन ही नहीं कर पाया लेकिन वेब सीरीज फॅमिली मेन 3 के डायरेक्टर Raj & DK ने पूरी तयारी कर ली है।

इस बार चोर को पुलिस और पुलिस को चोर बनाया गया है सच में सीजन 3 का ट्रेलर देखकर मैं बता सकता हु की इस बार 5 गुना कॉमेडी, 5 गुना एक्शन,5 गुना सस्पेंस ने ऑडियंस का मुह भी 5 गुना बड़ा कर दिया है जयदीप अलाह्वत का विलेन लुक, निमरत कौर की वापसी और नार्थईस्ट के खतरनाक जंगलो में जंग सोचने पर मजबुर कर देगी ये सीजन पहले से कही ज्यादा बड़ा और खतरानाक और बड़ा होने वाला है अगर आप भी 21 नवम्बर 2025 का इंतजार कर रहे हैतो आज के आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है क्योकि इसमे आप जानेगे Family Man Season 3 Release Date, Cast & Roles, Trailor Review, Plot Teaser, Fans Reaction आदि तो चलिए सुरु करते है।

द फैमिली मैन सीजन 3: रिलीज़ डेट और प्लेटफोर्म

फैमिली मैन के सीजन 1, सीजन 2 की सफलता के बाद लोगो के दिलो में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी बस गया है उसके डायलॉग, कॉमेडी टाइम, बच्चो के साथ मस्ती और फिर एक सोल्जर बनकर देश की रक्षा करनी लोगो के बेहद ही पसंद आया है सीजन 2 के बाद वो एक सवाल जो हम सबको याद है उसके जवाब सीजन 3 में मिलने वाला है। जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजार था लेकिन 7 नवम्बर को ट्रेलर रिलीज़ करके और सीजन 3 की लांच तारीक की घोषणा करने फिल्म के डायरेक्टर्स ने इन्टरनेट को हिला दिया है जी हां आज से मात्र 13 दिनों के बाद हम सबकी पसंदीदा वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 को 21 नवम्बर 2025 अमेज़न प्राइम पर लांच की जायेगा आप अपने परिवार के साथ इस सीजन का लुफ्त उठाने के लिए तेयार रहे।

कास्ट और किरदार – कौन कौन?

मुझे उम्मीद है की आपने अभी तक ट्रेलर देख लिया होगा लेकिन अबकी की बार जो कास्ट है वो सीजन 2 से बिलकुल अलग लग रहे है लेकिन मैं आपको बता दू की इस बार श्रीकांत के बच्चे बड़े हो गए है और Family Men 3 में सीजन 2 के किरदारों की वापसी की गयी है इसमे मनोज बाजपयी (श्रीकांत तिवारी), शारिब हाशमी (जे. के तलपड़े), प्रियामणि श्रीकांत की पत्नी (सुचित्रा तिवारी) बाकी सबकी कलाकार और बाल कलाकार वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी) भी शामिल है आप नीचे सूची में विस्तार से देख सकते है कि कौन किस किरदार में नजर आने वाला है:-

एक्टरकिरदारहाइलाइट
मनोज बाजपेयीश्रीकांत तिवारी (Srikant Tiwari)स्पाई + पापा, इस बार फरार और मोस्ट वॉन्टेड
जयदीप अहलावतविलेन (नाम अभी गुप्त)पाताल लोक वाला इंटेंस लुक, श्रीकांत का सबसे बड़ा दुश्मन
निमरत कौरसुचि तिवारी?सीजन 2 के बाद वापसी, क्या होगी उसकी भूमिका?
प्रियमणीसुचित्रा तिवारी (Suchi)श्रीकांत की पत्नी, घर की मालकिन
शरिब हाशमीजे.के. तलपड़ेकॉमेडी + लॉयल्टी का डोज़
अश्लेषा ठाकुरधृति तिवारीबेटी, अब बड़ी हो गई – नया ड्रामा?
शारदा सिन्हाश्रीकांत की माँघर का इमोशनल कोर
वेदांत सिन्हाअथर्व तिवारीबेटा, अब बड़ा हो गया – कॉमेडी और ड्रामा?
जुगल हंसराजअभी गुप्तअभी गुप्त
हरमन सिंघाअभी गुप्तअभी गुप्त

फन फैक्ट:- ट्रेलर के लांच इवेंट में बाल कलाकार अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी) सीढियों से नीचे उतारते वक्त बड़ी हील सेंडल की वजह से गिर गयी और विडियो वायरल हो गयी आप नीचे विडियो भी देख सकते है लेकिन ख़ुशी के बात ये है की उनको कोई चोट नहीं आयी है:-

The Family Man Season 3 की कहानी क्या होगी?

The Family Man Season 3 की कहानी क्या होगी?

अधिकारिक ट्रेलर को देखने के बाद में कहानी को कुछ हद तक बता सकता हु की सीजन 3 दर्शको को अलग लेवल पर लेकर आएगा जैसे की ट्रेलर में दिखाया गया है की श्रीकांत पुलिस नहीं एक अपराधी है जो गलत तरीके से अपराधी बनाये जाते है जिसके बाद T.A.C.S यानी जिस ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए काम करता था उसको उससे निकल दिया जाता है। टीज़र प्लाट में हमे देखा की इस बार नया खतरा उसकी तरफ बढ़ रहा होता है जिसमे बड़ी बड़ी पोस्ट पर बैठे अधिकारी उसके खिलाफ साजिस करते है थीम परिवार या कर्तव्य, देशभक्ति और सच्चाई, दोस्त या दुश्मन सभी का मिक्स किया गया है और ‘सबसे बड़ा सस्पेंस लोनावला में उस दिन क्या हुआ था‘ अधिक जानकरी आपको देखने के बाद ही पता चलेगी आप कितने excited है हमे कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले।

सोशल मीडिया पर फैस का रिएक्शन

7 तारीख को अमेज़न प्राइम इंडिया के ऑफिसियल युट्यूब चैनल पर ट्रेलर लांच किया गया था जिसको अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देखा है सोशल मीडिया पर तो लोगो का शेलाब आ गया है फैस ने ट्रेलर को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया ट्विटर भी साझा करते हुए लिखा है जैसे CA M.K. Rawal ने ट्विट किया “One of my best web series The Family Man Season 3 is coming”, और Cine Vichaar ने लिखा Can’t wait to watch this banger! ऐसे ही लाखो लोगो ने अपनी प्रातक्रिया साझा की है:-

ट्रेंडिंग हेशटैग:- #TheFamilyMan3 #ShriKantTiwari #JaideepVsManoj #21NovOnPrime

Family Man 3 ट्रेलर रिव्यु: क्या छुपाया गया?

मैंने जब ट्रेलर देखा तो ये किसी हॉलीवुड+साउथ+बॉलीवुड की पठान से कम नहीं लगा मतलब इसकी स्टोरी, किरदार, एक्शन और विलेन जयदीप अहलावत की एंट्री ने सीजन 3 में आते ही पर्दे फाड़ दिए है इसके सीन ज्यादातर नार्थईस्ट इंडिया जैसे (नागालैण्ड, मिजोरम, असम, मणिपुर) आदि में शूट किये गए है। फॅमिली मैन के सीजन 1, 2 में मनोज बाजपयी ही बाहरी पड़ा था लेकिन अब सीजन 3 में 2 ऐसे नाम जो अपने अपने किरदार को इतना बखूबी निभाते है की लोग सोचने पर मजबुर हो जाते है की तारीफ हीरो की करे या विलेन की करे लेकिन आपने जो ट्रेलर देखा उसमे कुछ छुपाया गया है चलिए मैं बताता हु इसमे जयदीप अहलावत के किरदार का नाम नहीं बताया गया साथ ही सबसे बड़ा सस्पेंस की Cid की आदित्य श्रीवास्तव की भी एंट्री सीजन 3 में हो चुकी है लेकिन ट्रेलर में नहीं दिखाया गया है बल्कि छुपाया गया है।

विकिपीडिया के अनुसार The Family Man Season 3 में जुगल हंसराज, हरमन सिंघा, श्रेया धनवंतरी भी कास्ट किये गए है लेकिन ट्रेलर में इनको नहीं दिखाया गया और इनके किरदारों के नाम भी गुप्त रखे है जिससे सीधा सीधा मतलब की जब हम मनोज बाजपयी और जयदीप अहलावत की नई वेब सीरीज फॅमिली मेन का सीजन 3 देखेगे तो हमे बहुत से सस्पेंस मिलने वाला है मेरी रेटिंग 9/10 है इस बार फिर राज और डी.के की जोड़ी ने साबित कर दिया है की भारत के बेस्ट स्पाई थ्रिल क्रिएटर्स कैसे हम ही है एक्शन+इमोशन+कॉमेडी का परफेक्ट बैलेंस देखने वाले के दिल और दिमाग में हमेशा के लिए बस जाए।

ट्रेलर के 5 सबसे बेस्ट मोमेंट्स (टाइमस्टेम्प के साथ)

मैंने आज जब इसका ट्रेलर देखा तो ट्रेलर 2.49 मिनट का है लेकिन इन मिनटों में हमे कॉमेडी, एक्शन और सस्पेंस सब दे गया इसको देखते टाइम मुझे टॉप 6 ऐसे मोमेंट्स जो बताते है की सीजन 3 जरा हटके है इसीलिए आपके साथ शेयर करने चाहिये जो आपने भी नोटिस जरुर किया होगा:-

  1. 0.06 – श्रीकांत का कॉमेडी डायलॉग (बेटा मैं एक एजेंट हु)
  2. 0:45 – मोस्टवांटेड श्रीकांत तिवारी पोस्टर
  3. 1:02 – निमरत कौर की प्राइवेट जेट से एंट्री
  4. 1:23जयदीप अहलावत की एंट्री और डायलॉग (औकात बढ़ानी चाहिये लेकिन भूलनी नहीं चाहिये)
  5. 1:53 – जंगल एक्शन, फायर, सस्पेंस
  6. 2:03शरिब हाशमी की खतरनाक स्थिती में कॉमेडी टाइमिंग

स्त्रोत:- Amazon Prime Video, IMDb, X(Twitter), Events, Raj & DK Interviews.

निष्कर्ष

मैंने खुद से फॅमिली मैन के पहले सभी पार्ट 1-2 दोनों देखे है ये वेब सीरीज की दुनिया की सबसे बेस्ट वेब सीरीज है मैंने इसको कई बार देखा लेकिन मन ही नहीं भरा हर बार कुछ नया देखने को मिलता है अब सीजन 3 के ट्रेलर से साफ़ हो गया है की ये कुछ बड़ा करने वाले है इसमे मनोज बाजपयी vs जयदीप अहलावत आमने-सामने होने वाले है लोगो के लिए देखना बड़ा दिलचस्प होगा मैं तो सच में बड़ा excited हु 21 नवम्बर के लिए और मैं तो पहले दिन ही देखने वाला हु तो आप भी चाय बनाईये और परिवार के साथ बेठ जाएगी और कमेंट में बताना ना भूले की आपको कैसे लगा।

इन्हे भी पढ़े:-

परेश रावल की The Taj Story ने Day 5 में कमाल: यहाँ देखे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, रिलीज़ तारीख, बजट, कास्ट

‘King’ का ट्रेलर आउट: 2026 में किंग खान की आखिर फिल्म? फैस ने कहा…

Sourav Joshi Wife Face Reveal: पहली बार Avantika Bhatt की असली Photo हुई Viral – पूरी सच्चाई?

FAQ: आपके सवाल हमारे जवाब

Q1. द फैमिली मैन सीजन 3 कब रिलीज़ होगी?

Ans: भारत में The Family Man वेब सीरीज 21 नवम्बर 2025 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी।

Q2. फैमिली मैन 3 में कितने एपिसोड होगे?

Ans: मनोज बाजपयी और जयदीप अहलावत की फॅमिली मेन 3 के एपिसोड कितने होगे किसी जानकरी नहीं है लेकिन अनुमान है की पिछले सीजन की तरह 10 एपिसोड हो सकते है।

Q3. क्या फैमिली मैन 3 में आखरी सीजन है?

Ans: इस वेब सीरीज के डायरेक्टर्स ने साफ़ कर दिया है की ये आखरी सीजन नहो होगा बल्कि सीजन 4 और सीजन 5 भी देखने को मिल सकते है।

Q4. मनोज बाजपेयी को फैमिली मैन के लिए कितना भुगतान मिला?

Ans: न्यूज़18 की एक रिपोर्ट्स के अनुसार सीजन 2 के लिए मनोज बाजपयी ने 10 करोड़ रूपये की फीस चार्ज की थी अनुमान है की सीजन 3 के लिए 12-15 करोड़ रूपये चार्ज किये हो।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *