Thamma Release Date: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुदीन सिद्दकी की हॉरर फिल्म थम्मा 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हो गई है न्यूज़पोर्टल sacnilk के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग के दिन ही 22. 51 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है Thamma ने दीवाने की दिवानियत, मुंजा, स्त्री और भेड़िया जैसे फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़े दिया है Maddock Films ने फैन को दीपावली के खास मोके पर Horror फिल्म गिफ्ट की है मैडॉक अपनी धमाकेदार फिल्मो के लिए जाना जाता है इस बार भी एक नई कहानी वैम्पायर और इंसानों की दुनिया को दिखाया है जिसमे लव स्टोरी, एक्टिंग, कॉमेडी का तड़का लगाया गया है
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुदीन सिद्दकी ने फिल्म में काफी शानदार काम किया है अब फैन के दिमाग में कई सवाल होगे फिल्म को देखने से पहले जैसे कास्टिंग टीम में कौन कौन है, फिल्म की स्टोरी कैसी है, थम्मा का बजट क्या है, क्या ये मैडॉक की बाकी फिल्मो को पीछे छोड़ सकती है या नहीं और क्या फिल्म को फॅमिली के साथ बेठ कर देख सकते है आदि तो आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ विस्तार से जानकरी साझा करेंगे इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
Thamma Release Date
थम्मा फिल्म को 21 अक्टूबर 2025 को दीपवाली के पवन दिन पर रिलीज़ किया है जब मैने इस फिल्म का ट्रेलर देखा तो मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए क्योकि मैंने ऐसा सोचा नहीं था की Maddock Films भी एक्शन, कॉमेडी, हॉरर के तडके के साथ जबरदस्त VFX, हॉलीवुड मसाला, साउथ की तरह एक्शन के साथ एक परफेक्ट पैकेज बनाया है बस मुझे एक कमी मुझे लगी अगर नवाजुदीन सिद्दकी को स्क्रीन पर और ज्यादा दिखाते तो और ज्यादा मनोरंजन होता लेकिन फिल्म में सब परफेक्ट है मतलब पैसा वसूल तो पक्का है आप फिल्म को देखते हुए एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होगे
Thamma Movie Review
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थम्मा फिल्म में आयुष्मान खुराना और परेश रावल की कॉमेडी टाइमिंग काफी कमाल की है ट्रेलर में जैसे दिखाया गया है जब परेश रावल आयुष्मान की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुचते है तो वो सीन सच में काफी कमाल का है उनका एक्सप्रेशन और डायलॉग (मुझे लगता है की मेरा बेटा शेतान है) जिसके बाद पुलिस वाले के चेहरे पर डर साफ़ दिखाई देता है रश्मिका मंदाना और आयुष्मान का लव, हॉरर सीन काफी कमाल का है साथ ही इसमे जो बैकग्राउंड सीन दिखाए गए है म्यूजिक आदि पर काफी बारीकी से काम किया गया है
#ThammaReview:
— Filmfare (@filmfare) October 21, 2025
“Thamma is a well-produced, competently acted, visually engaging addition to the Maddock horror-comedy universe. It entertains, amuses, and occasionally surprises, but also reveals a genre edging towards creative fatigue,” says Devesh Sharma.
Rating: 3.5/5
Read… pic.twitter.com/pwExv3TbVQ
मैंने जब इस फिल्म को देखा और जितने लोगो ने भी इस फिल्म को देखा है उनमे से अधिकतर ने बताया की सच में Maddock Films ने हॉरर फिल्मो को एक नए आयाम पर पहुचाया है ये फिल्म की स्टोरी को एक दम नए कांसेप्ट से लोगो के सामने रखते है और उसमे VFX का तड़का लगने से फिल्म में ट्विस्ट और भी बढ़ जाता है मैं इस फिल्म को 5 में से 3.5 की रेटिंग देता हु अगर आपने इस फिल्म को देखा है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये
Thamma Cast कौन कौन है?
थम्मा में कास्टिंग टीम की बात करे तो लीड रोल में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, संजय दत, परेश रावल, वरुण धवन और अपारशक्ति खुराना जो आयुष्मान खुराना के भाई है विलेन रोल में नवाजुदीन सिद्दकी ने अपनी भूमिका को काफी बखूबी निभाया है सबकी जोड़ी ने थम्मा को शानदार ओपनिंग दिलाने में मदत की है
Thamma की कहानी क्या है?
मैडॉक ने नयी जनरेशन के लिए हॉरर फिल्मो के कांसेप्ट को काफी मोर्डेन बनाया है इनकी पहली फिल्मे जैसे भेड़िया, मुंजा, स्त्री हॉरर तो होती है लेकिन इसके साथ ही इसमे अलग-अलग तरह के तडके जैसे लव स्टोरी, कॉमेडी का छोक फिल्म को एंटरटेनमेंट से भर देता है थम्मा में भी हॉरर के साथ-साथ हॉलीवुड के वैम्पायर के विसुअल जोड़े गए है हालकी स्त्री फिल्म के जैसे कॉमेडी तो नहीं है लेकिन फिल्म आपको बिलकुल भी बोर नहीं करेगी इस फिल्म की कहानी वैम्पायर और इंसानों को दुनिया को दिखाती है कहानी सच में काफी कमाल की है बिलकुल ही अलग कहानी आप फिल्म को परिवार के साथ देखे सकते है और हमे जरुर बताये की फिल्म की कहानी आपको कैसी लगी
Thamma कितने बजट में बनी?
आज के समय में किसी भी फिल्म को बनाने में काफी बजट लग जाता है जिसमे कलाकरों की फीस से लेकर अलग-अलग तरह के खर्चे होते है जिसमे मैकअप आर्टिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, एडिटिंग फिल्म के कलाकारों के ट्रेवल आदि खर्चे होते है फिल्म थम्मा की बात करे तो न्यूज़पोर्टल filmibeat के अनुसार 140 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म पहले दिन में ही अच्छी कमाई की है जिसकी जानकरी आप आगे पढेगे
Thamma Box Office Collection Worldwide
हमने देखा है की मैडॉक की जितनी फिल्म रिलीज़ हुई है अपने Day 1 यानी ओपनिंग के दिन इतनी कमाई नहीं की है जितनी थम्मा ने पहले दिन की है जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई बाकी पहली फिल्मो के पहले दिन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया और ये मैडॉक की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जैसे हमने ऊपर जानकरी दी है कि फिल्म ने अपने पहले दिन ही 24 करोड़ रूपये की वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की है और Day 2 में 12.34 करोड़ की कमाई की है दो दिनों की कमाई 36.34 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है
इन्हे भी पढ़े:-
अब OTT पर रिलीज़ Baaghi 4! जाने Box Office Collection, कास्ट, बजट और हिट या फ्लॉप?
प्रोडूसर सलमान की लोकाह ओटीटी रिलीज़ तारीख, कास्ट, बजट और कहानी?
FAQ
Q1. Thamma Movie Ticket Price
Ans: थम्मा फिल्म के टिकट प्राइस अलग-अलग हो सकता है इसके लिए आप अपने नजदीगी सिनेमाघर पर टिकट बुक करने के लिए BookMyShow पर प्राइस देख सकते है
Q2. Thamma Movie Duration Time कितना है?
Ans: अधिकारिक जानकरी के अनुसार थम्मा फिल्म 2 घंटे 23 मिनट की है
Q3. Vampires of Vijayanagar Release Date कब है?
Ans: सुरुवात में इसका नाम vampires of vijayanagar था जिसको बाद में बदल कर थम्मा रख दिया गया है और ये फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है
