Thalavara OTT Release: खुशखबरी अब अर्जुन अशोकन की फिल्म Amazon Prime पर देखे?
Thalavara OTT Release

Thalavara OTT Release: खुशखबरी अब अर्जुन अशोकन की फिल्म Amazon Prime पर देखे?

Thalavara OTT Release: की तारीख आ चुकी है आज 29 अक्टूबर 2025 में फिल्म OTT पर रिलीज़ हो गयी है जिससे आप लोग जो फिल्म का इंतजार कर रहे थे। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है अब आप घर बैठे-बैठे ही अमेज़न प्राइम पर इस बेहतरीन फिल्म का आनंद ले सकते है वो भी अपने परिवार के साथ मैंने इस फिल्म को मलयालम भाषा में अपने परिवार के साथ आज ही देखा है और सच बताऊ तो मेरे मामी-पापा, छोटे भाई, और बड़ी बहनों ने फिल्म की काफी तारीफ की है और मुझे भी फिल्म काफी पसंद आई है।

अर्जुन अशोकन की करियर की सबसे बेस्ट फिल्मो में से एक है इसकी कहानी से लेकर लव स्टोरी, कास्ट और बाकी सभी भी काफी अच्छे से दिखाया गया है बॉलीवुड की बोरिंग स्टोरी से काफी अलग है तो चलिए अब आपके दिमाग में बहुत से सवाल आ रहे है उनका जवाब देता है जैसे फिल्म कब रिलीज़ हुई, कितनी भाषा में देख सकते है, बजट, कास्ट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आदि आपसे केवल एक निवेदन है कृपया पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Thalavara बजट क्या है?

न्यूज़पोर्टल के अनुसार थलावारा मूवी को अखिल अनिल कुमार ने डायरेक्ट किया है और ये एक मलयालम फिल्म है जिसको OTT पर रिलीज़ किया गया है लेकिन अगस्त 2025 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के बजट की जानकरी अधिकारिक रूप से सामने नहीं आयी है लेकिन अनुमान है की फिल्म का बजट 46.6 करोड़ रूपये है क्योकि हाल ही में सुपरहिट फिल्म Lokah Chapter 1: Chandra भी एक मलयालम फिल्म है। जिसका बजट मात्र 30 करोड़ रूपये है जो आज के समय में एक कम बजट फिल्म लगती है क्योकि बॉलीवुड में इतनी फीस तो लीड रोल में एक एक्टर ही चार्ज करता है मुझे ऐसा लगता है इसी वजह से बॉलीवुड की फिल्म में वो ही बेकार पुरानी कहानी होती है जबकि Thalavara मात्र 46.6 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन इस फिल्म की कहानी दिल को छु जाती है मेरा माना है की आपको एक बार अपने परिवार के साथ इस फिल्म को जरुर देखे।

Thalavara OTT Release तारीख और कहा देख सकते है?

आपको जिस फिल्म का इंतजार था वो आज ख़तम हो गया है हम सबकी पसंदीदा फिल्म 29 अक्टूबर 2025 को Thalavara OTT पर Release हो चुकी है अब आप अपने परिवार के साथ फिल्म का लुफ्त उठा सकते है आप फिल्म को Amazon Prime, Sony Liv पर देख सकते है अगर आपके पास अमेज़न प्राइम या सोनी लीव का सब्सक्रिप्शन है तो आप इन दोनों OTT प्लेटफार्म पर इस फिल्म का आनंद उठा सकते है।

Thalavara फिल्म की कास्ट में कौन कौन है?

दोस्तों एक लेखक तो केवल कलाकरों के हाथ में स्क्रिप्ट के रूप में हीरा देता है लेकिन कलाकार अपनी महनत से उस हीरे को तराश कर उसको चमकदार हीरा बनता है जिससे मार्किट में उसकी वैल्यू बनती है उसकी तरह से अर्जुन अशोकन और उनके साथ काम कर रहे अभिनेता और अभिनेत्रीयों ने अपनी कला से इस फिल्म को हीरे की तरह तराशा है थलावारा में लीड रोल में Arjun Ashokan नजर आये है साथ ही Revathy Sarma, Ashokan, Shebin Benson, Devadarshini, Sarath Sabha, Sohan Seenulal आदि इन कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया है।

Thalavara की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी की बात करे तो मुझे देखने के बाद ऐसा लगा की सच में ये मेरे लिए Must मूवी है मतलब इसको देखकर मुझे समाज की काफी सारी सच्चाई मेरी आखो के सामने देखने लगी इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरफ से सुरु होती है की एक लड़का होता है आपके हमारे जैसे Low-Middle क्लास परिवार से उसको बचपन से एक बीमारी है उसके चहरे पर सफ़ेद दाग होते है जिससे उसको हर जगह नीचा दिखाया जाता है उसके दोस्त, रिश्तेदार और जिनसे भी वो मिलता है उसके चहरे की वजह से उसको वो इज्जत नहीं मिलती है।

लेकिन फिर कहानी में एक लड़की आती है जो उसके चहरे को छोड़ कर उसके दिल, उसकी आदत और उसके स्वाभाव को देखकर उससे प्यार करने लगती है ये कहानी आज के समाज को सही मेसेज देती है की चहरे को देखकर आप व्यक्ति को पसंद और नापसंद ना करे एक इन्सान केवल चहरे से ही अच्छा या बुरा नहीं होता बाकी आपको फिल्म को देखना जरुर चहिये क्योकि ये ड्रामा फिल्म काफी मजेदार है और आपको बाकी फिल्मो की तरह केवल डोपामाइन नहीं देती जीवन को अलग नजरिये से जीना भी सिखाती है।

Thalavara Box Office Collection

ये मलयालम फिल्म है जिसकी वजह से अभी तक इसकी कमाई 2 करोड़ रूपये हुई है लेकिन अब ये फिल्म केवल मलयालम भाषा में देखने को मिलेगी लेकिन जल्द ही फिल्म हिंदी भाषा में देखने को मिल सकती है जब ये Thalavara मूवी हिंदी में रिलीज़ होगी तब भारत की हिंदी ऑडियंस के लिए ये फिल्म काफी अच्छी होगी और मेरा माना तो ये है हर इन्सान को इस फिल्म को देखना चाहिये बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को फिल्म को देखना जरुर चाहिये और इसको हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ आदि भाषाओ में Dubbed करना चाहिये।

इन्हे भी पढ़े

खुशखबरी अब स्पाइडर मन 4 में Tobey Maguire की वापसी? यहाँ पढ़े पूरी जानकरी

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना की Thamma ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड? जाने कास्ट, मूवी रिव्यु और कहानी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *