SS Rajamouli Varanasi Trailer Launch
Image Credit You Tube

SS Rajamouli की ‘Varanasi’ Trailer Launch ने मचा दी सनसनी – Priyanka, Mahesh Babu, और Prithviraj की एंट्री?

Varanasi S. S. Rajamouli: की नई आने वाली फिल्म है जिसके ट्रेलर लांच होते ही सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया है अब तक फिल्म मेकर राजामौली ने 12 फिल्मे बनाई है और सभी सुपरडुपर हिट रही है लेकिन इनको असली पहचान मिली बाहुबली से इसके बाद RRR ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदशन कर विश में राजामौली का नाम अमर कर दिया है लेकिन अभी असली सफलता तो बाकी है क्योकि अब S. S. Rajamouli ने अपनी नई फिल्म वाराणसी का ट्रेलर लांच करके बताया है की साउथ सिनेमा किसी से कम नहीं है इस ट्रेलर में केवल महेश बाबू की एंट्री दिखाई गयी है लेकिन बाकी कलाकरों को छुपाया गया है।

न्यूज़पोर्टल के अनुसार राजामौली की फिल्म वाराणसी की कास्ट लीक हो गयी है जिसमे कई बड़े नाम सामने आये है जिसमे बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है साथ ही पृथ्वीराज सुकुमार को भी पोस्ट में देखा गया है मुझे देखते हुए ऐसा लगता है। इस फिल्म में विलेन के किरदार में पृथ्वीराज सुकुमार ही नजर आने वाले है लोगो के फिल्म को लेकर काफी सवाल है जैसे Varanasi S. S. Rajamouli की फिल्म कब रिलीज़ होगी, कहानी, ट्रेलर, कास्ट आदि आज हम विश्वसनीय स्त्रोतों और मेरा क्या विचार है इसके आधार पर आपको सभी जानकरी देगे कृपया पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ेiVaranasi SS Rajamouli कब रिलीज़ होगी।

iNDIA TV NEWS की रिपोर्ट के अनुसार varanasi movie mahesh babu की रिलीज़ तारीख को लेकर फिल्म मेकर की तरफ से अधिकारिक रूप से जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान है की फिल्म 2026-2027 तक रिलीज़ हो सकती है क्योकि अभी फिल्म का ट्रेलर ही लांच किया गया है जिसमे किसी किरदार को नहीं दिखाया गया बल्कि एनीमेशन और कुछ कहानी का हिस्सा दिखाया गया है इससे मेरा अनुमान है फिल्म को बनने में समय लग सकता है। क्योकि राजामौली की फिल्मो की कहानी सीधे दिल में उतर जाती है साथ ही VFX में No.1 होती है जिसका कोई मुकाबला नहीं है इसीलिए अच्छी फिल्मो में थोडा समय लगता है तो मेरा माना है की साल 2026 के अंत में शायद फिल्म हमे सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है।

Mahesh Babu Varanasi फिल्म की कास्ट?

Mahesh Babu Varanasi फिल्म की कास्ट?

TSeries यूट्यूब चैनल पर Varanasi फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है जहा tittle में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज और एम.एम. कीरवानी का नाम शामिल किया गया है तो ये तो साफ़ की वाराणसी फिल्म में ये सभी किरदार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है जहा महेशबाबू रुद्रा के किरदार में नजर आयेगे। अब बाकी कास्ट में कौन-कौन शामिल है इनके अलावा अभी वो जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन इसके मुख्य किरदार ही इतने दमदार है की ट्रेलर को देखने के बाद Hype इतनी बढ़ गयी है सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है आपको क्या लगता है कास्ट में और कौन कौन हो सकता है हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

Rajamouli Varanasi Trailer पर मेरी राय?

Rajamouli Varanasi Trailer पर मेरी राय?

मैने जब टीज़र देखा तो सीन सुरु होता है 15BC से और वाराणसी को दिखाया जाता है क्योकि वाराणसी सदियों से ही देवभूमि रही है तो यहाँ सनातन को भी दिखाया गया है इसके बाद बर्फीली जगह, अफ्रीका जंगल, राम को दानवो का वध करते हुए दिखाया गया है और टीज़र के अंत में महेश बाबू को नन्दी पर सवार होते हुए एक दमदार किरदार में दिखाया गया है अब इस ट्रेलर को देख कर मेरी राय है की इस फिल्म में कई चीजे एक साथ देखने को मिलने वाली है जिसमे हिन्दू धर्म, राम का समय काल को दिखाया गया है मैने जब टीज़र देखा तो VFX का बहुत ही बढ़िया तरीके से इस्तमाल किया गया है जैसे हमे राजा मौली की बाकी फिल्मो में देखा है तो एक बार तो साफ़ है इस बार कुछ बड़ा करने वाले है क्योकि टीज़र में किरदार नहीं कहानी और VFX दिखाया गया है मैं सच में बेताब हु फिल्म को देखने के लिए आपको ट्रेलर कैसा लगा आपकी क्या राय है कमेंट में जरुर बताये।

Mahesh Babu ने 3 साल पहले क्यों कहा बॉलीवुड उन्हें खरीद नहीं सकता?

3 साल पहले न्यूज़ रिपोर्टर ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबु से एक सवाल पूछा था की आप बॉलीवुड में काम कारोगे या नहीं तब उन्होंने जो जवाब दिया था उससे हिंदी सिनेमा के फैस को ठेस जरुर पहुची होगी क्योकि उन्होंने कहा था “हिंदी सिनेमा मुझे खरीद नहीं सकता और मुझे जो पहचान मिली है वो साउथ से ही मिली है तो मैं इसे नहीं छोड़ना चाहुगा और जो मुझे नहीं खरीद सकता मैं वह काम क्यों करुगा” लेकिन बॉलीवुड में ये बात बिलकुल उलटी है। अगर आपने RRR फिल्म देखी है तो उसमे आलिया भट, अजय देवगन ने काम किया है उनके किरदार को तो आपने देखा होगा कुछ ही मिनटों का रखा गया है जब आलिया ने बताया की उन्हें पता चला की राजामौली एक फिल्म बना रहे है तो वो छोटे से किरदार के लिए भी तेयार थी जिससे पता चलता है की साउथ सिनेमा का लेवल बॉलीवुड से कितना ऊचा है।

लेकिन महेश बाबु की सभी फिल्मो की डबिंग हिंदी में होती है जिससे उन्हें यहाँ से काफी अच्छी कमाई होती है आपने देखा होगा की साउथ ही जिनी फिल्मे है अधिकतर भारत में उनका हिंदी वर्जन लांच किया जाता है। बाहुबली एक अच्छी फिल्म थी लेकिन हिंदी में रिलीज़ होने के बाद ही उसको इतनी बड़ी audience मिली जिससे उसकी कमाई 100X तक बढ़ गयी थी अब क्या वाराणसी को हिंदी में बनाया जायगा या नहीं आप बताये।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमे न्यूज़पोर्टल से प्राप्त जानकरी को आपके साथ साझा किया है और कोशिस की है यहाँ जो जानकरी दी गयी है वो विस्वसनीय जानकरी पर आधारित है लेकिन भविष्य में चीजे बदल सकती है जिसके लिए हम आपको जानकरी देगे यहाँ आपने महेश बाबु की नई फिल्म वाराणसी के बारे में जाना है मैंआशा करता हु आपका जानकरी पसंद आई होगी अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहते है हमे जरुर बताये यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्!

इन्हे भी पढ़े:-

अनुष्का शर्मा की Chakda Express जल्द रिलीज़? जाने कहा देखे

फैमिली मैन सीजन 3: रिलीज़ डेट, कास्ट, ट्रेलर – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े?

Q1. ssmb29 फिल्म का नाम वाराणसी है?

Ans: हां पहले फिल्म का नाम SSMB29 था लेकिन अब ट्रेलर लांच के बाद फिल्म का नाम वाराणसी अधिकारिक रूप से बता दिया गया है

Q2. राजामौली की अगली फिल्म कौन सी है?

Ans: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजामौली की नई फिल्म वाराणसी है जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है ये अब तक 12 फिल्मे बना चुके है सभी सुपरहिट फिल्मे रही है।

Q3. Rajamouli Next Movie कब तक रिलीज़ की जाएगी?

Ans: जैसे की हमने बताया की वाराणसी राजामौली की अगली फिल्म है लेकीन इस फिल्म की रिलीज़ तारीख अभी तक अधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है लेकिन लोगो का अनुमान है की फिल्म 2026 के अंत या 2027 की सुरुवात में रिलीज़ हो सकती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *