Sourav Joshi Wife Avantika Bhatt Face Reveal
Source: YouTube/Sourav Joshi Vlogs

Sourav Joshi Wife Face Reveal: Avantika Bhatt की पहली बार असली Photo हुई Viral – पूरी सच्चाई?

Sourav Joshi Wife Face Reveal: नमस्ते दोस्तों! अगर आओ भी मेरी तरह Sourav Joshi Vlog के फैस है तो आज का दिन आपके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज वाला है भारत के No.1 डेली व्लोगर Sourav Joshi ने आखिरकर शादी से लगभाग 15 दिन पहले अपनी होने वाली वाइफ Avantika Bhatt का फेस रिविल कर दिया है। जी हां 18 नवम्बर 2025 को सौरव जोशी व्लोग की सुरुवात अवंतिका ने ही की थी मैने जब पहली बार विडियो को देखा तो मुझे लगा की मैं गलत चैनल पर आ गया हु। लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला की व्लोग की सुरुवात अवंतिका ने की थी जिसमे उन्होंने अपना पूरा चेहरा दिखाया और साथ ही सौरव जोशी ने लोगो को बताया की हम इन्टरनेट पर कुछ नहीं छुपा सकते है। जिसके बात सोशल मीडिया पर तहलका मच गया 1 घंटे में ही सौरव जोशी की विडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देख लिया था और अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है।

जब से अवंतिका सौरव के व्लोग में आई और दोनों ने मिलकर अपने रिश्ते को दुनिया के सामने रखा तभी से लोग कयास लगा रहे थे – सौरव की पत्नी Priya Dhapa है कोई बोल रहा था Pallavi Bansal तो कोई पुराने रुमर्स में Avantika Bhatt का नाम ले रहा था लेकिन अब सब साफ़ हो गया है की सौरव जोशी की मंगेतर/वाइफ और कोई नहीं बल्कि Avantika Bhatt ही है जो सौरव के परिवार की तरह पहाड़ी परिवार से आती है तो चलिए आज के आर्टिकल में जानते है पूरी कहानी, फोटोज और फैस का रिएक्शन।

Table of Contents

Sourav Joshi Vlog कौन है?

दोस्तों में सौरव जोशी को पिछले 7 सालो से फॉलो कर रहा हु मैने उनके Arts चैनल से उन्हें फॉलो करना सुरु किया था क्योकि मुझे भी सौरव जोशी की तरह आर्ट्स बनाना बहुत अच्छा लगता है जब सौरव के Sourav Joshi Arts यूट्यूब चैनल पर 3 लाख सब्सक्राइबर हो गए थे तब उन्होंने अपना Vlog चैनल सुरु किया था जहा वो अपनी फॅमिली की मोज-मस्ती, अपना काम, ट्रेवल करना आदि सभी चीजे दिखाते थे उनका व्लोग इतना साधारण होता था की जैसे हम अपने घर में परिवार के साथ होते है वो बिना किसी दिखावे के वही चीजे अपने चैनल पर डाल देते थे लेकिन सुरु में बहुत से लोगो को उनकी ये चीजे देखनी पसंद नहीं थी फिर भी सौरव अपने काम को दिल से करते थे और हर दिन अपनी Audience को नया-नया कंटेंट देते रहते थे।

जिसमे सौरव का छोटा भाई पीयूष जोशी सबसे ज्यादा लोगो का पसंदीदा बन गया था उसका बचपना, मोज-मस्ती मम्मी से कभी-कभी डाट खाना ये उसकी उम्र के बच्चो को काफी पसंद आता था जिससे देखते ही देखते सौरव जोशी के व्लोग को दुनिया में पहचान मिलने लगी और उनके सब्सक्राइबर्स बहुत तेजी से बढ़ने लगे आज साल 2025 में Sourav Joshi Vlog पर 37+ मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और इनकी हर एक विडियो में लगभग 5-6 मिलियन व्यूज कर दिन आते है और सौरव जोशी भारत के No. 1 डेली व्लोगर बन जाते है।

Sourav Joshi और Avantika Bhatt की लव स्टोरी – कैसे सुरु हुई?

Sourav Joshi और Avantika Bhatt की लव स्टोरी

सौरव जोशी ने 18 सितम्बर को अपने व्लोग में बताता की मेरी और अवंतिका की उम्र 26 साल है सौरव का (जन्म 8 सितम्बर 1999) है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उनका जन्म साल 2000 बताया जाता है सौरव का जन्म उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुआ है और अवंतिका भट्ट भी इसी इलाके से आती है दोनों बात करते हुए बताते है ही हमारी मुलाकात फॅमिली फ्रेंड के जरिये हुई थी और ये arranged cum love marriage है कई सोर्स के मुताबिक सौरव के पापा की दोस्त की बेटी है Avantika!

2025 से ही उनके व्लोग से शादी के हिंट मिल रहे थे मैने जब उनके व्लोग देखे तो कही वो मॉल में शादी की शोपिंग के लिए पुरे परिवार के साथ जा रहे है कभी बर्थडे पर सरप्राइज के लिए दोनों साथ होते थे लेकिन चेहरे पर अवंतिका हमेशा से ही मास्क लगाये रखती थी जिससे उनका चेहरा सामने नहीं आता है फैस तो Reddit, Instagram पर डिटेक्टिव बन गए थे।

Face Reveal कैसे हुआ? (18 नवम्बर 2025 का ब्रेकिंग अपडेट)

Confirmed Avantika Bhatt Sourav Joshi wife face reveal 2025

18 नवम्बर को सौरव जोशी ने व्लोग को हमेशा की तरफ अपलोड किया लेकिन Tittle और Thumbnail में लिखा था Face Reveal लेकिन जब मैने देखा तो इसको इग्नोर किया क्योकि इससे पहले भी एक व्लोग इन्होने यही लिखकर डाला था Face Reveal लेकिन उसमे पीयुष (अवंतिका ) बना था। लेकिन फिर मैने जब क्लिक करके देखा तो सच में फेस पर कोई मास्क नहीं था बल्कि HELLO GOOD GYUS Welcome to My Vlog की सुरुवात अवंतिका ने बिना मास्क के की थी फिर सौरव ने अपने फैस को व्लोग में आकर बताया की फाइनली यही आपकी भाभी है व्लोग में दोनों ने काफी बाते अपने फैस के साथ साझा की थी और अपने फ्यूचर प्लान, शादी के बारे में भी व्लोग में लोगो को बताया था।

Sourav Joshi Wife Avantika Bhatt Face Reveal 2025 – असली फोटो बिना चश्मे के 😱

यहाँ हमने सौरव जोशी व्लोग से अवंतिका भट्ट की इमेज दी है आप देख सकते है इन image का Credit | YouTube Sourav Joshi Vlog को जाता है सौरव जोशी और अवंतिका भट्ट की जोड़ी आपको कैसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताये।

Avantika Bhatt कौन है? (Age, Profession, Instagram)

  • नाम: Avantika Bhatt
  • उम्र: 26 साल (2025 में)
  • होमटाउन: हल्द्वानी उत्तराखंड (सौरव के पास से)
  • प्रोफेशन: कुछ सोर्स CA फाइनल ईयर स्टूडेंट बताते है तो कुछ नेचर लवर बताते है लेकिन प्राइवेट लाइफ ज्यादा पसंद है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कम एक्टिव है
  • इनस्टाग्राम: 2 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स हो गए है फेस रिविल के बाद Avantika Bhatt नाम से अकाउंट है

अवंतिका काफी सुन्दर और स्वीट है काफी सिंपल रहना पसंद करती है – लम्बे बाल, स्वीट स्माइल, प्यारी सी आखे और ट्रेडिशनल लुक में काफी अच्छी देखती है।

Avantika Bhatt Father & Family कौन है?

Avantika Bhatt Father Rajesh Bhatt aur ek astrologer bhi hai

मैने देखा लोग जानना चाहते है की अवंतिका भट्ट किसकी बेटी या यानी अवंतिका के पिता का क्या नाम है तो कुछ सोर्स के अनुसार अवंतिका भट्ट के पिता एक Astrologer है और उनका नाम राजेश भट्ट (Rajesh Bhatt) है साथ ही अवंतिका की माता का नाम कामिनी भट्ट है जिनको आपने कई बार सौरव जोशी के व्लोग में देखा होगा। लेकिन दोनों का face नहीं दिखाया गया है कुछ फोटो internet पर वायरल हो रही है जिसमे अवंतिका और उनके पिता साथ खड़े है खबरों की माने तो अवंतिका का एक छोटी बहन है जिनको अपने सौरव के बर्थडे वाले व्लोग में देखा होगा लेकिन इनका भी चेहरा छुपाया गया था अब उम्मीद है की अवंतिका के चेहरे को सबके सामने आने के बाद सौरव के वेडिंग व्लोग में सभी का face भी दिखाया जाये।

Sourav Joshi Wife की पुरानी खबरे जो अफवाहे निकली

2024-2025 में फैस ने काफी नाम लिए थे क्योकि अवंतिका ने चेहरा छुपाया हुआ था जिसकी वजह से लोगो ने कई अलग अलग लडकियों का नाम लिया और सोशल मीडिया पर डिटेक्टर की तरह असली सौरव जोशी वाइफ का पता लगाने लगे:-

  • Priya Dhapa: सौरव की होने वाली पत्नी के रूप में पुरानी रुमर्ड गर्ल फ्रेंड प्रिया धापा कई व्लोग में साथ दिखी थी लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया।
  • Pallavi Bansal: कुछ reddit पर नाम आया था लेकिन इसमे कोई प्रूफ नहीं था।
  • अन्य रुमर्स: Sweta तो कोई Akanksha Bhatt लेकिन सब फेक निकले।

Reddit पर r/instacelebsgossip पर महीनो तक डीबेट चल रही था जहा मैं भी शामिल था और आख़िरकार Avantika Bhatt वाला थ्रेड सही निकला।

सोशल मीडिया पर फैस का रिएक्शन – Twitter, Instagram पर बवाल

avantika bhatt fans reaction
Source: Instagram/Sourav Joshi

फैस अपने स्टार से पर्सनली मिले या ना मिले फिर भी वो जिनको प्यार करते है उनकी हर खुशी में शामिल होने का मोका कभी नहीं छोड़ते है जैसे ही सौरव ने अपनी होने वाली पत्नी अवंतिका भट्ट का चेहरा दिखाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की तो लोगो ने खूब बधाईया दी है साथ ही अवंतिका को काफी सुन्दर, स्वीट भी बताया है फैस को इस पल का काफी बेसब्री से इंतजार था की सौरव की वाइफ क्या कोई टीवीस्टार होगी या को अभिनेत्री लेकिन सौरव को तो सादगी ही पसंद है उन्होंने फाइनली अवंतिका को अपनी पत्नी बनाने का मन बना लिया है और जल्द ही दोनों शादी के जोड़े में भी दिखाई देगे (मेरी तरफ से भी आप दोनों को नए जीवन साथी की तहे दिल से शुभ कामनाये)।

आगे क्या? शादी कब और कहा होगी?

अब इतने बड़े सरप्राइज के बाद लोग जानना चाहते है की शादी इसी साल 2025 में होगी या 2026 की सुरुवात में होगी तो अगर आप सौरव जोशी व्लोग को डेली देखते है तो आपको जरुर पता होगा की शादी कब होगी लेकिन अगर आपको नहीं मालूम तो कोई बात नहीं मैं आपको बता देता हु सौरव जोशी ने 12 नवम्बर को व्लोग में बताया था की केवल 20 दिन रह गए है शादी के लिए जिससे अनुमान है की दिसम्बर 2025 की 1-2 तारीख को सौरव जोशी और अवंतिका भट्ट की शादी हो सकती है और कहा होगा। इनकी शादी तो इनके व्लोग से मुझे हिंट मिला है की दो जगह हो सकती है एक जगह सौरव Late Anunay Sood के साथ राजस्थान के एक Resort में गए थे वो या अगर आप 4 महीने पहले इनका व्लोग देखो 7 जुलाई वाला जिसका tittle था “Shadi K liye Resort Dekhne Aagye 😍” या ये हो सकता है आपको क्या लगता है शादी घर पर ही होगी या ऐसे किसी Resort में कमेंट में टाइप करके जरुर बताए।

निष्कर्ष

दोस्तों आखिरकार सौरव जोशी ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा सरप्राइज दे दिया – अपनी होने वाली पत्नी अवंतिका भट्ट का फेस रिविल करके! अब से 4 माह पहले सौरव जोशी खुद शादी की बात अपने फैस को बताने से शर्मा रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपना रिश्ता दुनिया के सामने बता दिया है और महीनो से चली आ रही अफवाहों, सोशल मीडिया डिटेक्टिवस और फैस के कयासों बाद अब सच्चाई सामने है अवंतिका काफी खुबसूरत और सिंपल है साथ ही जब मैने दोनों को व्लोग में साथ देखा तो दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है साथ ही दोनों कुमवानी भाषा बोलते है पहाड़ी है तो एक अपनापन भी है जिससे दोनों को रिश्ते में काफी आसानी होगी।

अब फैस की नजरे सौरव की आने वाले वेडिंग व्लोग पर है क्योकि सौरव ने अपनी शादी की सुरुवात से लेकर शोपिंग, बर्थडे सरप्राइज, शादी की रस्मे सब दिखाया है लोग अब उनकी रिंग सरमेनी, मेहँदी और शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जो आपको जल्द ही देखने को मिलेगा आपको अवंतिका भट्ट कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में जरुर बताये – “क्यूट जोड़ी” या बेस्ट मैच” या कुछ और?

अगर नया अपडेट आएगा तो सबसे पहले यही बताउगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी आगे शेयर कर दो ताकि बाकी फैस को भी पता चले आज की पोस्ट बस यही तक पढने के लिए आपका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद!

#SouravJoshiWife #AvantikaBhatt #FaceReveal #souravjoshivlogs

इन्हे भी पढ़े:-

‘Varanasi’ Trailer Launch डायरेक्टर SS Rajamouli ने मचा दी सनसनी – Priyanka, Mahesh Babu, और Prithviraj की एंट्री?

फैमिली मैन सीजन 3: रिलीज़ डेट, कास्ट, प्लॉट, ट्रेलर – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े?

FAQ: आपके सवालो के सटीक जवाब

Q1. सौरव जोशी की पत्नी का क्या नाम है?

Ans: सौरव जोशी की होने वाली पत्नी/मंगेतर का नाम अवंतिका भट्ट (Avantika Bhatt) है।

Q2. अवंतिका भट्ट का फेस कब रिवील हुआ?

Ans: अवंतिका भट्ट का फेस पहली बार ऑफिशियली 18 नवम्बर 2025 को सौरव जोशी के लेटेस्ट व्लोग में हुआ।

Q3. क्या अवंतिका भट्ट और सौरव जोशी की शादी हो गयी है?

Ans: अभी तक सिर्फ सगाई/रिंग सेरमनी हुई है फुल शादी की डिटेल नहीं बताई गयी है लेकिन हिंट दिया गया है सौरव जोशी की तरफ से जिसमे दिसम्बर की 1-2 तारीख को उनकी शादी हो सकती है।

Q4. पहले प्रिया धापा (Priya Dhapa) सौरव जोशी की वाइफ क्यों बताया जा रहा था?

Ans: प्रिया धापा पहले सौरव की दोस्त/रूमर्ड गर्ल फ्रेंड थी, जो कई बार पुराने व्लोग में दिखाई दी थी लेकिन अब सौरव ने साफ कर दिया है की अवंतिका भट्ट ही उनकी लाइफ पार्टनर है।

Q5. अवंतिका भट्ट की उम्र और प्रोफेशन क्या है?

Ans: अवंतिका भट्ट की उम्र 26 साल है जो उन्होंने खुद ही बताई है सौरव के व्लोग में अपना फेस रिवील करने के बात फैस से बात करते हुए और वो उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली है CA फाइनल स्टूडेंट है और सिंपल रहना पसंद करती है।

Q6. अवंतिका भट्ट का Instagram अकाउंट क्या है?

Ans: अवंतिका भट्ट का इनस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है उनके अकाउंट का नाम avantikabhhatt है।

Q7. सौरव जोशी और अवंतिका भट्ट की जोड़ी कैसी लग रही है?

Ans: फैस का कहना है – “परफेक्ट उत्तराखंडी जोड़ी” अधिकतर लोगो को काफी पसंद आ रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *