Premanand Ji Maharaj Net Worth: जाने प्रेमानद महाराज के परिवार, स्वस्थ और उनके जीवन के बारे में
Premanand Ji Maharaj Net Worth: जाने प्रेमानद महाराज के परिवार, स्वस्थ और उनके जीवन के बारे में

Premanand Ji Maharaj Net Worth: जाने प्रेमानद महाराज के परिवार, स्वस्थ और उनके जीवन के बारे में

Premanand Ji Maharaj Net Worth: के बारे में आज के समय में चारो तरफ चर्चा है की जिनके पास देश-विदेश से बड़े-बड़े लोग आते है उनसे बात करने के लिए फिल्म स्टार, खिलाडी, राजनेता, अधिकारी तक आते है आखिर वो कितनी सम्पति के मालिक है लोग ये तो जानते है की वो सन्यासी है लेकिन क्या वो भी धीरेन्द्र शास्त्री की तरह महगे महगे शोक रखते है या नहीं साथ ही लोग प्रेमानद महाराज जी की नेट वर्थ के साथ उनके परिवार, जीवन और कुछ समय से उनकी तब्यित ख़राब होने के वजह से उनके स्वस्थ आदि के बारे में जानना चहते है तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से प्रेमानंद जी के जीवन, फाइनेंसियल, और परिवार के बारे बतायेगे

प्रेमानंद महाराज कौन है?

प्रेमानंद महाराज एक सन्यासी साधू है जिनका जन्म 30 मार्च 1969 में भारत उत्तर प्रदेश राज्य के कानपूर जिले के अखरी नाम के गाव में हुआ था इनके माता-पिता का नाम रमा देवी और शंभू पाण्डेय है आपको बता दे की प्रेमानंद जी महाराज जी का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था इन्होने बचपन में ही सन्यास धारण कर लिया था और अपना सम्पूर्ण जीवन भगवान की भक्ति करते हुए बिता रहे है सुरुवात में उन्होंने वाराणसी में अपना सन्यासी जीवन बिताया लेकिन फिर कृष्णा धाम यानी वृन्दावन में आकर बस गए उनका ऐसा प्रण है की वो वृन्दावन से कभी बहार नहीं जायेगे

Premanand Ji Maharaj Net Worth

प्रभात खबर न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार स्वामी प्रेमानंद जी महाराज जी के पास उनके नाम पर कोई भी चल या अचल सम्पति नहीं है नहीं उनके पास कोई घर है और नहीं कोई बैंक खाता यहाँ तक की उनके पास 10 रूपये भी नहीं है एक बार उन्होंने कहा था की अगर मुझसे कोई 10 रूपये भी मांगे तो वो भी मेरे पास नहीं है फिर आपके मन में सवाल आता होगा की वो जहा फ्लैट में रहते है लक्ज़री कार में घूमते है वो किसकी है तो आपको बता दू की वो घर जिसमे वो रहते है या कभी कभी यात्रा के दोरान जिस लक्ज़री कार का इस्तेमाल करते है तो वो सभी चीजे उनके सेवको की है 

यहाँ तक की जिस घर में रहते है वो भी उनके सेवक का है जहा जिसका बिजली बिल भी सेवक ही देते है मतलब वो पूरी तरह से एक सन्यासी साधू है जिनका इस मोह-माया से कोई मतलब नहीं है उनका तो बस एक ही काम है राधा रानी के चरणों का ध्यान करना और अपने श्री कृष्णा की सेवा करना जहा आज के सन्यासी जैसे जाया किशोरी, अनिरुद्धाचार्य, धीरेन्द्र शास्त्री देश-विदेश की यात्रा करते है लक्ज़री लाइफस्टाइल जीते है वही प्रेमानंद जी केवल अपने वृन्दावन धाम में ही अपना जीवन यापन राधा रानी के चरणों की सेवा करते हुए बिताते है 

प्रेमानंद जी महाराज इतने प्रसिद्ध क्यों हैं?

प्रेमानंद जी महाराज इतने प्रसिद्ध क्यों हैं?​

प्रेमानंद जी महाराज हिन्दू साधू है जिन्होंने अपना जीवन राधा रानी के चरणों में समर्पित कर दिया है वो युवा पीड़ी को हिन्दू धर्म की वास्तविकता, जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा, और अपने उपदेशो के लिए जाने जाते है क्योकि मनुष्य का मन बड़ा चंचल होता है जिसको अगर सही दिशा नहीं दिखाई गई तो वो भटक सकता है इसीलिए वो मोह-माया में फसे लोगो को सही मार्ग दिखाने में उनकी मदत करते है उनके प्रवचनों को लोग बहुत पसंद करते है 

साल 2023 में पहली बार क्रिकेट के दिग्गज बलेबाज विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनके बच्चो के साथ प्रेमानंद जी के आश्रम में देखा गया था जिसके बाद से कई बार उनको यहाँ देखा गया है जिसके बाद से ही प्रेमानद जी की ख्याति पूरा भारत में फेल गई और दुनिया से बड़ी बड़ी हस्ती चाहे फिर वो फिल्म सितारे हो, या खिलाडी, या कोई राजनेता सभी इनके अद्भुत दर्शनों के लिए आने लगे और प्रेमानद जी महाराज को आज बच्चा बच्चा जानता है 

प्रेमानंद महाराज से कैसे मिल सकते हैं?

अब आप भी उनके बारे में इतना सब कुछ जानकर अगर प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहते है तो आप वृन्दावन में उनके आश्रम राधा केली कुंज जाना होगा जहा आपको कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आप महाराज जी से मिल सकते है 

प्रेमानंद जी महाराज को क्या बीमारी है?

बता दे की प्रेमानंद जी ने बातचीत के दोरान कई बार अपनी बीमारी के बारे में बताया है की जब उनकी आयु 35 वर्ष की थी तब उनको एक गंभीर बीमारी हो गयी थी जिसको मेडिकल की भाषा में पॉलीसिस्टिक किडनी डिज़ीज़ कहते है यानी उनकी किडनी ख़राब हो गई थी जिसकी वजह से उनको समय-समय पर स्वस्थ सम्बंधित समस्याओ से होती है लेकिन उनकी भक्ति इतनी प्रबल है की उनके मन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता 

इन्हे भी पढ़े:-

Varinder Ghuman Networth

Anunay Sood Net Worth: 32 की उम्र में पॉपुलर YouTuber की मौत जाने वजह, परिवार, पत्नी के बारे में?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *