Pi Network Latest News in Hindi: पाई नेटवर्क क्रिप्टो की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चूका है इसी साल 20 फ़रवरी 2025 को पाई लांच किया गया है लोगो ने लांच के बाद बड़ी उम्मीद लगी हुई थी की पाई की कीमत $100 तक जा सकती है यहाँ तक की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार GCV भी कीमत हो सकती है $3,14, 159 को लेकर काफी रिपोर्ट्स सामने आई थी लेकिन अधिकारिक रूप से पाई टीम ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी जैसे की Pi Coin लांच हुआ इसमे तेजी देखने को मिली भारत रूपये के अनुसर 180 रूपये तक कीमत अपने हाई पर गयी थी जिसके बाद लगातार कीमत में गिरावट देखी गयी है
Pi नेटवर्क कॉइन के लांच के बाद से बहुत से बदलाव पाई टीम की तरफ से किये गए जिसकी जानकरी उन्होंने समय-समय पर अपने अधिकारिक वेबसाइट और ट्वीटर पर साझा की है अभी Pi Network Latest News in Hindi में ये है की पाई ने अपना पाई स्टूडियो एप्लीकेशन लांच किया है स्वीप अप, पूल आदि टेस्ट नेट पर लांच किया है आज हम इस आर्टिकल में आपके बहुत से सवालो के जवाब देने वाले है जैसे पाई क्या कर रहा है क्या पाई नेटवर्क का प्राइस ऊपर जा सकता है क्या अभी इन्वेस्ट करना चहिये या नहीं या जो पाई कॉइन है उनको सेल करना चाहिये या नहीं आदि हम सभी सवालो के जवाब देगे कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
Pi Network क्या है?
पाई नेटवर्क क्रिप्टो करेंसी प्रोजेक्ट है जिसकी सुरुवात 14 मार्च 2019 में हुई थी इसके संस्थापक Dr. Nikolas Kokkalis और उनकी पत्नी Dr. Chengdiao Fan है जिनको हाल में हुए क्रिप्टो इवेंट Singapore2049 में देखा गया था जहा उन्होंने पाई कम्युनिटी को बहुत से बदलावों और फ्यूचर प्लान बताये थे पाई नेटवर्क का उदेश्य क्रिप्टो करेंसी को आम जिन्दगी में ऑनलाइन पेमेंट के रूप में इस्तेमाल करना है आप केवल अपने स्मार्टफोन से Pi Network App से माइनिंग सुरु कर सकते है ख़ुशी के बात ये है की Pi नेटवर्क लांच होने के बाद भी माइनिंग जारी है
Pi Network Price क्या बढेगा या नहीं?
पाई नेटवर्क का प्राइस 80% तक गिर चूका है जब कॉइन लांच हुआ था तब इसकी कीमत 80 रूपये से ज्यादा थी इसका हाई प्राइस 180 रूपये तक गया था जिसके बाद लगातार इसमे गिरावट देखी गयी है अब 1 Pi की कीमत 17.73 रूपये है लोगो ने उम्मीद की थी इसका प्राइस $100 तक जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योकि क्रिप्टो मार्किट में काफी रिस्क होता है अब लोगो के मन में सवाल है की क्या यहाँ से इसका प्राइस बढेगा या नहीं तो इसका जवाब देना काफी मुश्किल है लेकिन हम पाई टीम के अपडेट के अनुसार अंदाजा लगा सकते है मेरा ऐसा माना है की सिंगापुर 2049 के इवेंट बाद पाई टीम ने तेजी से काम किया है बहुत से अलग-अलग बदवाल किये गए है जिससे अनुमान है की जल्द ही पाई कॉइन में तेजी देखने को मिल सकती है
Pi Network कीमत में गिरावट क्यों?
पाई नेटवर्क ने लांच होते ही अपनी कम्युनिटी को अच्छा प्रॉफिट दिया था जब ये कॉइन लांच हुआ था तो इसकी कीमत 80 रूपये से भी ज्यादा थी जिसके बाद कीमत ने अपना हाई टच किया इसके बाद कीमत में लगातार गिरावट हुई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरावट के कई कारण है क्योकि सुरुवाती लोगो ने अच्छा प्रॉफिट बनाने के लिए अपने कॉइन को बेच दिया जिससे प्राइस में गिरावट आई और पाई कॉइन किसी बड़े एक्सचेंज जैसे Binance पर लिस्ट नहीं होने की वजह भी एक बड़ा कारण है जिससे बड़ी कम्युनिटी तक ये नहीं पंहुचा सका जिससे मुझे लगता है एक कारण ये भी हो सकता है
मीडिया के क्रिप्टो एक्सपर्ट का ऐसा भी माना है की पाई नेटवर्क में काफी सम्भावना है लेकिन पाई एक नया कॉइन है और लांच के बाद से जैसे-जैसे लोगो के कॉइन अनलॉक हो रहे है वैसे ही लोग बेच रहे है लेकिन खरीद नहीं रहे है जब मार्किट में सप्लाई बढती है तो प्राइस कम हो जाती है यही कारण है कीमत कम होने का जिसकी वजह से कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है
Pi Network Latest News in Hindi
Pi App Studio has been updated with improved AI-assisted customization, interfaces, and app discovery for creators. https://t.co/e105TVmUro
— Pi Network (@PiCoreTeam) October 17, 2025
These updates make it easier for App Studio creators to design, iterate, and refine their apps, and learn from other community-built apps…
खबरों के अनुसार पाई नेटवर्क टीम काफी सख्त हो गयी है उन्होंने इस प्रोजेक्ट को चारो तरह से कवर कर लिया है और अब तेजी से काम चल रहा है हाल ही में उन्होंने ऐप स्टूडियो लांच किया है यहाँ कोई भी डेवलपर पाई के साथ मिलकर ऐप बना सकता है जिसके लिए पाई ने 1 लाख पाई कॉइन का पूल भी रखा है पाई के टेस्ट नेट पर 350+ से ज्यादा ऐप डेवलप किये जा रहे है जो इस प्रोजेक्ट को सफल बना सकते है इन ऐप में ऑनलाइन शोपिंग से लेकर देश-दुनिया में ट्रेवल करने तक सब सुविधाओ पर काम चल रहा है फ्यूचर में अनुमान है की पाई कॉइन से लेन-देन करना संभव होगा देनिक जीवन में आप आसानी से पाई कॉइन से कही भी पाई से सामान खरीद सकेगे
ऐसा सोचना असंभव सा लगता है लेकिन जैसे क्रिप्टो करेंसी डिजिटल रूप से लेन-देन को आसन बनाती है फ़ास्ट और सिक्योर ट्रांजैक्शन करना आसन होता है ऐसे में संभव हो सकता है डिजिटल दुनिया में आसानी से फ्यूचर में हमे क्रिप्टो से लेन-देन करना संभव हो सकता है Pi Network ने डोमेन, DEX आदि सेवा सुरु कर दी है लेकिन अभी लागू नहीं की है ऐसा मैने बताया की अभी TestNet पर काम जारी है जल्द ही यूजर के लिए रियल में लांच होगी लेकिन अभी भारत में सरकार ने क्रिप्टो पर 40% तक का टैक्स लगाया है जिसकी वजह से क्रिप्टो से लोग थोडा बच रहे है परन्तु भविष्य में शायद ऐसा हो की सरकार की तरफ से कुछ राहत मिले तो ऐसा संभव हो सकता है
Pi GCV कीमत क्या है?
पाई जीसीवी का मतलब है (ग्लोबल कांसेंसस वैल्यू) इसका मतलब है आसन भाषा में जैसे USDT का प्राइस स्टेबल है वैसे ही इसका प्राइस भी स्टेबल हो जाए ये वैल्यू कम्युनिटी ने दी है ना की पाई टीम ने उनके Keynote के अनुसार ये कॉइन स्टेबल कॉइन नहीं बन सकता है लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार बहुत से लोग GCV वैल्यू की डिमांड कर रहे है अब देखना ये है की क्या पाई टीम इसपर भविष्य में काम करेगी या नहीं क्या सच में इसकी वैल्यू GCV हो सकती है नहीं ये कम्युनिटी के सपोर्ट पर निर्भर कर सकती है आपका क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में टाइप करके जरुर बताये
Disclaimer: क्रिप्टो मार्किट जोखिमो के अधीन है इसीलिए अपनी रिसर्च के अनुसार पर ही कोई निवेश से सम्बंधित निर्णय ले यहाँ मैने केवल अपना अनुभव साझा किया है
