Pankaj Dheer Net Worth: खबरों के अनुसार 54 करोड़ रूपये नेट वर्थ है जिसमे उनका बैंक बैलेंस प्रॉपर्टी आदि शामिल है लेकिन इस सम्पति को उन्होंने कड़ी महनत से बनाया है और आखिर में 15 अक्टूबर 2025 को दुनिया से अलविदा ले गए! ये खबर सुनकर पूरा सिनेमा जगत शोक में डूबा हुआ है क्योकि सन 1988 में बी आर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में कर्ण की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर 68 वर्ष की आयु में दुनिया से चले गए है लेकिन वो हमारे दिलो में अपनी जगह बना गए जिससे वो हमेशा हमेशा के लिए हमारे दिलो में जीवित रहेगे
आज अभिनेता पंकज धीर का परिवार शोक में डूबा हुआ है साथ ही पूरा देश में भी क्योकि हमने एक सितारा खो दिया है आज हम अपने इस आर्टिकल में पंकज धीर के परिवार, नेटवर्थ, उनके करियर के बारे में बात करगे साथ ही आपको बता दू की पंकज धीर के बेटे पहले से ही बॉलीवुड और टीवी सीरियल में जाने पहचाने चहरा है वो अपने पिता के जैसे ही सुपरस्टार है तो आज उनके बारे में भी जानकरी देगे कृपया आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े
Pankaj Dheer कौन है?
पंकज धीर भारतीय अभिनेता, डिरेक्टर और राइटर थे विकिपीडिया के अनुसार पंकज धीर का जन्म 09 नवम्बर 1956 को पंजाब में हुआ था इनके पिता C.L. Dheer जी महसूर डायरेक्टर और राइटर थे पंकज धीर ने अपनी सुरुवाती पढाई बम्बई (मुंबई) से की और बाद में M.M.K College Mumbai से उन्होंने ग्रेजुएशन भी पूरा किया पंकज ने सुरुवात में अपने पिता की तरह डायरेक्टर बनना चाहते थे इसीलिए इन्होने अपने करियर की सुरुवात 1970 में बतोर अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी लेकिन भगवान ने इनका करियर एक्टिंग में लिखा था अगर आपने सन 1988 में रिलीज़ हुआ बी. आर. चोपड़ा का सीरियल महाभारत, फिल्म टार्ज़न द वंडर कार, या शारुखखान की फिल्म बादशाह देखी होगी तो आपने पंकज को जरुर देखा होगा
क्योकि मैने ये सीरियल और फिल्मे देखी है तो मुझे पता है पंकज धीर एक शानदार अभिनेता है उन्होंने महाभारत में कर्ण की एहम भूमिका निभाई थी जिसको देख कर मेरी आखो में आसू आ गये थे पकज के कर्ण के रोल की इतनी सिद्धत से निभाया था की लोग जब भी कर्ण को देखना चाहे तो पंकज धीर का चहरा ही सामने आता है
Pankaj Dheer का निधन कब और कैसे हुआ?
न्यूज़पोर्टल के अनुसर Pankaj Dheer Death 15 अक्टूबर को हुई थी बता दे की खबरों के अनुसार पिछले 2 सालो से पंकज धीर यानी महाभारत के कर्ण न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर की बीमारी से संघर्ष कर रहे थे और आखिर में कैंसर से लड़ते लड़ते उनका निधन हो गया जिसके बाद बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तिया उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुई और मुंबई के विला पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया
Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार में कौन कौन शामिल हुए?

पंकज धीर ने अपने एक्टिंग करियर की सुरवात तब की थी जब भारत में सिनेमा नया था और लोगो के पास उतनी सुविधा नहीं थी इन्होने अपनी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई पकज धीर को अधिकतर महाभारत के कर्ण के रूप में घर-घर में पहचाने जाने लगा इन्होने अपनी एक्टिंग से कर्ण के किरदार में जान डाल दी जब भी कोई कर्ण की छवि देखता तो पंकज धीर का चेहरा ही याद आता था जिससे पंकज लोगो के दिलो में बस गए
Pankaj Dheer Death: Celebs Gather To Pay Tribute To Shri Pankaj Dheer #DNAVideos #PankajDheer #Bollywood
— DNA (@dna) October 18, 2025
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqedQ pic.twitter.com/XmVbyUTjXS
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इन्होने लगभग 150 फिल्मो और 300 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया साथ ही पंकज एक अच्छे दिल के व्यक्ति थे उन्होंने अमिताभ, सलमान खान, शारुख खान, अक्षय कुमार बहुत से एक्टर के साथ काम किया था इसीलिए उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड और साउथ से ऐसा कोई नहीं जो उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुआ हो कुछ विडियो के अनुसार सलमान खान, जेकिस श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अमिताभ बच्चन, जितेंदर, मुकेश और पुरे बॉलीवुड, साउथ के छोटे बड़े कलाकार, डायरेक्टर आदि दिखाई दिए
Pankaj Dheer Net Worth
साल 1970 में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर की सुरुवात करने वाले पंकज धीर ने महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह के रूप में एहम भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना से 2 साल पहले उनके यूट्यूब चैनल Bheeshm International पर बात करते हुए बताया था की उनकी पहली इनकम 300 रूपये प्रति महिना थी जिसके बाद पंकज धीर ने अलग-अलग फिल्ड में हाथ आजमाया जैसे डायरेक्टर, एक्टर, राइटर Voice Over Artist आदि के रूप में काम किया और आज 2025 में लगभग Pankaj Dheer Net Worth 54 करोड़ है
इसमे उनके घर, गाडिया, बिज़नेस, बैंक बैलेंस आदि शामिल है कुछ खबरों के अनुसार इनकी अधिकतर कमाई टीवी सीरियल, ब्रांड प्रमोशन, एक्टिंग से आती थी पंकज सुरुवात में प्रति एपिसोड 60,000 रूपये चार्ज करते थे लेकिन बाद में समय के साथ साथ ये फीस बढती गयी और पंकज प्रति एपिसोड के 5-12 लाख रूपये तक चार्ज करते थे साथ ही फिल्मो से 1-3 करोड़ रूपये तक चार्ज करते थे, इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से भी 5-6 लाख रूपये तक की अच्छी कमाई करते थे और पंकज ने एक्टिंग अकादमी भी चलाते थे जहा से वो 50-60 लाख रूपये तक की शानदार कमाई कर लेते थे
Pankaj Dheer के परिवार में कौन-कौन है?
पंकज धीर जितने सवाल अपने एक्टिंग करियर में हुए उन्होंने उतना ही समय अपने परिवार के साथ भी बिताया है कहते है वो अच्छे पिता, अच्छे पति और सफल एक्टर, डायरेक्टर और राइटर भी है उनके परिवार में पकज की पति अनीता धीर, बेटा निकितिन धीर, बहु कृतिका और बेटी रितिका धीर है पकज के बेटे निकेतन धीर सफल एक्टर है इन्होने बहुत से फिल्मो में सुपरस्टार के साथ एहम भूमिका में काम किया है जैसे शारुखन और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, दबंग 2, हाउसफुल 5, जोधा अकबर, सुरियावंशी और बहुत सी फिल्मो के साथ साथ टीवी सीरियल में भी अपने काम से अलग पहचान बनाई है आज निकितिन धीर सुपरस्टार है
इन्हे भी पढ़े:
