Lokah Chapter 1 OTT Release: जाने प्रोडूसर सलमान की लोकाह ओटीटी रिलीज़ तारीख, कास्ट, बजट और कहानी?
Lokah Chapter 1 OTT Release

Lokah Chapter 1: Chandra – जाने ओटीटी रिलीज़ तारीख, कास्ट, बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कहानी?

Lokah Chapter 1 OTT Release: नई फिल्म Lokah Chapter 1 को पैन इंडिया में 28 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया गया फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉलीवुड की बहुत-सी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब ये एक सुपर हिट फिल्म बन गयी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अब लोग चाहते है फिल्म OTT पर रिलीज़ की जाये जिससे जो लोग सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख सकते है। वो अपने घर पर हो इस फिल्म को परिवार के साथ देख सके तो आज के आर्टिकल में हम लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा को लेकर बहुत से सवालो के जवाब देगे जैसे Lokah Chapter 1: Chandra की OTT Release क्या होगी, बजट, वर्ल्डवाइड कलेक्शन, फिल्म रिव्यु, कास्ट, चैप्टर 2 कब रिलीज़ होगा और कहानी सब विस्तार से बतायेगे कृपया पोस्ट को अंत तक पढ़े।

लोकहा चैप्टर 1 ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी?

JioHostar के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मलयालम, तेलगु भाषा में ट्रेलर लांच हो चूका है और Tittle में Coming Soon लिखा है। जिओ हॉटस्टार की ऑफिसियल वेबसाइट पर साफ़ साफ़ लिखा है की ये फिल्म आपको 31 अक्टूबर से 4 भाषा मलयालम, तमिल, तेलगु और कन्नड में देखने को मिलेगी। अब तेयार हो जाएये क्योकि आपकी पसंदीदा फिल्म आप तक जल्द पहुचे वाली है।

Kalyani Priyadarshan की फिल्म लोकाह चैप्टर 1 लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे है। आपको बता दू की विकिपीडिया के अनुसार लोकहा 28 अगस्त 2025 हिंदी, तमिल, तेलगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ की गयी थी जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई बस हर एक की जुबान पर एक ही नाम है क्या आपने लोकहा देखी काफी कमाल की फिल्म है जैसे ही मैंने इस फिल्म के बारे में सुना तो मैने संबसे पहले इसका ट्रेलर देखा और फिर मलयालम भाषा में ही सिनेमाघर में इस फिल्म को देखा और में सच में चोक गया ये फिल्म सच में ही एक मास्टर पीस है फिल्म ने पुरे भारत में तहलका मचा दिया है और ताबड़ तोड़ कमाई की है जिसके बारे में आप पढेगे।

Lokah Chapter 1: Chandra Worldwide Collection

कल्याणी प्रियदर्शन भारतीय एक्टर्स है जिनको अधिकतर तमिल, तेलगु और मलयालम फिल्मो में देखा जाता है उन्हें इस फिल्म में Solo लीड रोल में देखा गया है उनकी परफॉरमेंस ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर Thamma, Housefull 5, Jolly LLB 3 जैसी बड़ी फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Thamma ने 58.52 करोड़ रूपये, हाउसफुल 5 ने 183 करोड़, Jolly LLB 3 ने 164.62 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई की है लेकिन लगभग 1.5 माह पहले रिलीज़ हुई लोकाह ने बॉक्स ऑफिस पर 304.26 करोड़ रूपये की शानदार कमाई कर सबको चोका दिया है।

लोकहा फिल्म का बजट क्या है?

अब आपके मन में ये सवाल जरुर होगा की जब लोकहा ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े बड़े बजट में बनी फिल्मो को पछाड़ दिया है तो इस फिल्म का बजट कितना होगा तो मैं आपको बता दू की न्यूज़पोर्टल के अनुसार लोकहा चैप्टर 1 का बजट मात्र 30 करोड़ रूपये है जहा बॉलीवुड में इतनी फीस एक सुपर स्टार चार्ज करता है। वही 30 करोड़ रूपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉलीवुड से लेकर पूरे सिनेमा जगत को हिला कर रख दिया है वो एक सिख भी दी है की फिल्म कितने बजट में बनी वो महत्व नहीं रखता बल्कि अपनी ऑडियंस को आप क्या दे रहे वो महत्व रखता है तभी ऑडियंस अपना प्यार देती है।

Lokah Chapter 1 Cast में कौन कौन है?

किसी भी फिल्म को सफल बनाने के लिए कलाकारों का अभिनय बहुत महत्वपूर्ण है लोकहा के चैप्टर 1 में चंद्रा के रोल में कल्याणी प्रियदर्शन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है जिसकी वजह से फिल्म सुपरहिट साबित हुई और दर्शको ने अपने भरपुर प्यार दिया है लेकिन एक फिल्म में लीड रोल के अलावा भी जो कलाकार होते है उनका भी रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है इसीलिए कल्याणी प्रियदर्शन के साथ कास्टिंग टीम में Sandy, Naslen K. Gafoor, Tovino Thomas, Mammootty, Santhy Balachandran और Dulquer Salmaan आदि ने अपने किरदार को में शानदार अभिनय किया है और Dulquer Salmaan इस फिल्म के प्रोडूसर भी थे। जिन्होंने अपनी कड़ी महनत से प्रोडूसर और एक्टर दोनों के किरदारों में जान डाल दी।

लोकहा फिल्म की कहानी क्या है?

लोकहा के चैप्टर 1 में इंसानों और वैम्पायर की दुनिया को दिखाया गया है इसमे लीड रोल में नजर आने वाली कल्याणी प्रियदर्शन ने वैम्पायर के किरदार को बखूबी निभाया है फिल्म की थीम केरला की लोकथाओ और उनकी कहानी पर आधारित है जिसको लोगो ने काफी पसंद किया है आप अपने परिवार के साथ फिल्म को देख सकते है फिल्म में कोई वल्गर सीन नहीं है अगर आपने इस फिल्म को देखा है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले की फिल्म आपको कैसी लगी।

लोकहा पर लोगो की प्रतिक्रिया?

आज लोगो की जुबान पर लोकहा चैप्टर 1 का ही नाम है ये एक मलयालम फिल्म है जिसको कई भाषाओ में बनाया गया है यानी ये एक पैन इंडिया फिल्म है लोगो ने सिनेमाघरों में जाकर जब इस फिल्म को देखा। तो सच में फिल्म ने अपनी कहानी से लोगो के दिल को छु लिया अगर मैं अपनी बात करू तो मैने भी फिल्म को देखा है और देखने के बाद इस नतीजे पर पंहुचा हु की फिल्म आपको कही भी बोर नहीं करती। आपको अंत तक बाधे रखती है कोई वल्गर सीन नहीं है आप परिवार के साथ देख सकते है मैं इस फिल्म को देखने के बाद 9.5 की रेटिंग देता हु और IMDb पर फिल्म को अब तक 10 में 8.1 की शानदार रेटिंग मिली है।

लोकहा चैप्टर 2 कब रिलीज़ होगा?

Lokah Chapter 2 Release Date
Lokah Chapter 2 Release Date

मलयालम फिल्म लोकहा चैप्टर 2 की रिलीज़ तारीख को लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से कोई जानकरी सामने नहीं आई है। लेकिन Dulquer Salmaan ने 27 सितम्बर 2025 को अपने X अकाउंट पर पोस्ट करके Lokah Chapter 2 की घोषणा की थी उनकी 2.55 मिनट की विडियो में Tovino Thomas और Dulquer Salmaan को मुख्य भूमिका में देखा गया है जब से प्रोमो विडियो रिलीज़ हुई है चैप्टर 2 को लेकर फैन में काफी उत्साह है लेकिन फिल्म की रिलीज़ को लेकर अभी तक कोई समय सीमा नहीं बताई गई है लेकिन फिल्म के चैप्टर 1 की सफलता के बात जल्द ही सिनेमाघरो में चैप्टर 2 देखने को मिल सकता है मेरा आपसे अनुरोध है की आप Wayfarefilm और Dulquer Salmaan के ट्विटर अकाउंट पर नजर रखे यहाँ आपको सबसे पहले नई अपडेट मिलती रहेगी और जैसे ही कोई जानकरी सामने आती है तो मैं भी खुद आपको जानकरी साझा करुगा।

इन्हे भी पढ़े:-

Thamma ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड? जाने कास्ट, मूवी रिव्यु और कहानी

अब Baaghi 4 OTT पर रिलीज़! जाने Box Office Collection, कास्ट, बजट और हिट या फ्लॉप?

FAQ

Q1. मैं लोकाह अध्याय 1 कहां देख सकता हूं?

Ans: आप लोकहा चैप्टर 1 को नजदीगी सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम आदि भाषाओ में देख सकते है

Q2. क्या लोकाह चैप्टर 1 को OTT पर देख सकते है?

Ans: जी हां, आप लोकहा चैप्टर 1 को OTT पर रिलीज़ होने के बाद देख सकते है आपको जल्द ही JioHotstar पर देखने को मिल सकती है

Q3. लोकाह फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर कौन है?

Ans: इस मलयालम फिल्म के डायरेक्टर Dominic Arun और प्रोडूसर Dulquer Salmaan है

Q4. लोकाह JioHotstar पर कब रिलीज़ होगी?

Ans: अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोकहा जल्द ही हिंदी, तमिल, तेलगु और मलयालम आदि भाषाओ में देखने को मिल सकती है अनुमान है की अक्टूबर 2025 के अंत तक आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *