Google Gemini Pro Free
Google Gemini Pro Free

JIO यूजर्स की बल्ले बल्ले: Google Gemini Pro Free 18 माह तक जाने कैसे करे Claim?

Google Gemini Pro Free: भारत के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी क्योकि अब आप भी गूगल जैमिनी प्रो को फ्री में इस्तमाल कर सकते है Ai ने डिजिटल दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। स्टूडेंट से लेकर क्रिएटर तक सब आज Artificial Intelligence का काफी यूज़ कर रहे है जिसकी वजह से लोगो का काम तो आसानी हुआ है साथ ही काम कम समय में पूरा भी जो जाता है और Google के Gemini ने तो लोगो के फोटो, विडियो तक बनाने सुरु किये दिया है जहा आप केवल अपने सोच से कुछ भी बना सकते है Google VEO 3.1 ने विडियो की दुनिया में तहलका मचा दिया है आप इससे कुछ ही सब्दो में एक High Quality Realistic विडियो बनवा सकते है।

मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है की सोशल मीडिया पर Vlog से लेकर How Guide तक के अधिकतर विडियो VEO 3 से बनाये जा रहे है अब ऐसे में Gemini का बेसिक प्लान थोडा ही काम कर पता है अधिक काम करने के लिए PRO PLAN की जरुरत पढ़ती है। Airtel ने अपने यूजर को 18 माह तक Prepcity का प्रो प्लान 12 माह तक फ्री दिया है। अब JIO भी कहा पीछे रहने वाला था JIO ने भी अपने यूजर्स की बल्ले बल्ले कर दी है सभी यूजर को Google Gemini Pro Free 18 माह तक दिया जा रहा है अब लोगो के दिमांग में काफी सवाल है की Gemini Pro जिओ से कैसे claim करे और Pro प्लान से क्या क्या किया जा सकता है ये सभी सवालो के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगे चलिए सुरु करते है।

JIO Google Gemini Pro Free क्या है?

दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो Ai का इस्तमाल ना करता हो आपने भी कभी ना कभी Google के Gemini को इस्तेमाल जरुर किया होगा और मैं आपको बता दू की मैने तो कई बार यूज़ किया है। जैसे पढाई के समय मुश्किल सवालो को हल करने के लिए, टाइम टेबल बनाने के लिए, स्क्रिप्ट लिखने के लिए और images को बनाने के लिए साथ ही इसके Gemini Banana फीचर को भी इस्तमाल किया है आपने भी ऐसे ही काफी ना काफी जैमिनी को यूज़ किया होगा अगर नहीं तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हु Gemini एक Ai ( Artificial Intelligence) है जो गूगल का ही एक फीचर है जिससे आप अपने सवालो के जवाब ले सकते है पढाई में सहायता ले सकते है।

अगर आप क्रिएटर है तो आप स्क्रिपिट बनवा सकते है कंटेंट राइटिंग कर सकते है ऐसे बहुत से जैमिनी से आप करवा सकते है इसका कोई चार्ज आपसे नहीं लिए जाता है ये बिलकुल फ्री है लेकिन फ्री version में कुछ की साधारण फीचर दिए जाते है अगर आपको अच्छा रिजल्ट चाहिये तो आपको PRO PLAN की आवश्कत होती है लेकिन प्रो प्लान की कीमत 1950 रूपये प्रति माह होती है जो हर किसी के लिए खरीदनी आसन नहीं है इसी को देखते हुए Jio ने अपने यूजर को तोहफा दिया है।

Jio यूजर कैसे करे Gemini Pro को फ्री में Claim?

How to Claim Jio Google AI Gemini Pro Plan Free

अगर आप भी Jio सिम कार्ड यूज़ करते हो तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है जिओ ने अपने यूजर को Jio Gemini Pro Claim को 18 माह तक फ्री दिया है आप बिना पैसे खर्च किया 35 हजार के Subscription को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है क्योकि 1950 रूपये प्रति माह वाला प्लान आप मुफ्त में इस्तमाल कर सकेगे। अब इस ऑफर को क्लेम करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में MyJio ऐप को डाउनलोड करना होगा साथ ही अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करे सबसे ऊपर ही आपको ऑफर Claim का आप्शन मिल जायेगा जैसे ही आप उसपर क्लीक करते है तो आप जिस ईमेल को यूज़ कर रहे है उसपर प्रो प्लान सुरु हो जायगा।

अब सोच रहे होगे क्या 18 माह के बाद पैसे आटोमेटिक तो नहीं कट हो जायेगा तो आप गलत सोच रहे है क्योकि इस प्लान को सुरु करने के लिए आपको कोई पेमेंट डिटेल्स नहीं मांगी जाएगी। इसीलिए आप निश्चित रहे 18 माह तक जब आप इस ऑफर का लाभ उठायेगे इसके बाद अगर आप प्रो प्लान खरीदना चाहे तो खरीद सकते है वरना रहने दे वो आपका निर्णय होगा।

मुझे जिओ से कैसे मिला Gemini Pro प्लान फ्री?

मुझे 3 नवम्बर को पता चला की जिओ अपने यूजर को गूगल जैमिनी का प्रो प्लान 18 माह के लिए फ्री दे रहा है इसके लिए जैसे मैने ऊपर जानकरी दी की आपको अपने MyJio मोबाइल एप्लीकेशन में जाना होगा अगर आपको मोबाइल फ़ोन में नहीं है तो आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है फिर अपने जिओ नंबर से लॉग इन करे फिर सबसे ऊपर Gemini Pro Claim आप्शन पर क्लिक करे अगर आप eligible है तो आपको ऑफर मिल जायेगा अगर नहीं तो कुछ दिनों के लिए आपसे इतजार करने के लिए बोला जायेगा तो इंतजार करके जब jio team आपकी रिक्वेस्ट को चेक करेगी और अगर आप eligible है तो आप कुछ दिनों के बाद फिर अपने my jio एप्लीकेशन में जाकर चेक करे क्लेम पर क्लिक करे बस आपको ऑफर फ्री में मिल जायेगा मुझे भी ऐसे ही मिला है

Jio के Gemini Pro Offer में क्या क्या इस्तमाल कर सकते है?

मेरा भी यही सवाल था की जिओ के जैमिनी प्रो वाले ऑफर में क्या मिलता है तो चलिए जानते है क्योकि मैने खुद यूज़ किया है तो मैं आपको अच्छे से बता सकता हु तो सबसे पहले आपने अभी तक Pro Plan को जिओ के ऐप से Claim कर लिया होगा तो आप आपको अपनी उसी ईमेल आईडीई से Gemini Login करना है। वहा सबसे ऊपर PRO लिखा हुआ मिलेगा मतलब अब आपका प्रो प्लान सुरु हो चूका है आप यहाँ हाई क्वालिटी में images, Videos बना सकते है साथ ही अगर आप Ai से खुद की विडियो बनाना चाहते है तो आप Flow वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है जहा आपको 1000 क्रेडिट दिए जाते है प्रो प्लान में यहाँ आप अनलिमिटेड वीडियोस बना सकते है Text to Video Generate कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने आपको बताया है की Jio यूजर्स कैसे Gemini Pro Subscription Free में कैसे Claim कर सकते है क्या-क्या फीचर आपको Pro Plan में मिलता है और आप कब तक इसका इस्तमाल कर सकते है ये सभी जानकरी इस आर्टिकल में आपको विस्तार से दी गयी है। अगर आपके इससे जुड़े कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट में टाइप करके पूछ सकते है मैं पूरी कोशिस करुगा आपके सवालो के जवाब देने की साथ ही अगर पोस्ट आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के के साथ जरुर साझा करे और अगला पोस्ट इस टॉपिक पर चाहिए वो भी हमे जरुर बताये यहाँ तक पोस्ट को पढ़ें के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद्!

इन्हे भी पढ़े:-

भारत के लोगो के लिए खुशखबरी? ChatGpt Go Free जाने क्या क्या फीचर मिलेगे!

FAQ: आपके सवाल हमारे जवाब?

Q1.क्या जियो यूजर्स के लिए गूगल जेमिनी प्रो फ्री है?

Ans: हां रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स को Google Ai Gemini Pro Plan का सब्सक्रिप्शन 18 माह तक के लिए फ्री दिया है।

Q2. How to Claim Jio Gemini Pro Subscription?

Ans: आप अपने MyJio ऐप के ज़रिये Claim सेक्शन पर क्लिक करके आसानी से जिओ का ऑफर Gemini Pro को क्लेम कर सकते है।

Q3. जिओ से फ्री ने Gemini Pro क्लेम कैसे करे?

Ans: जो लोग जिओ को इस्तमाल करते है उन्हें myjio ऐप में जाना है वह जैमिनी प्रो क्लेम पर क्लीक करे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *