Govardhan Asrani Net Worth: शोले के अंग्रेजो के ज़माने के जेलर मसहूर कॉमेडियन असरानी नहीं रहे? यहाँ देखे पूरी डिटेल्स
Govardhan Asrani Net Worth

Govardhan Asrani Net Worth: शोले के अंग्रेजो के ज़माने के जेलर मसहूर कॉमेडियन असरानी नहीं रहे? यहाँ देखे पूरी डिटेल्स

Govardhan Asrani Net Worth: दोस्तों आप ने 19s की फिल्म शोले में अंग्रेजो के ज़माने के जेलर डायलॉग जरुर सुना होगा जिसको मसहूर कॉमेडियन असरानी ने अमर कर दिया और खुद भी अमर हो गए असरानी जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरनी है उन्होंने 20 अक्टूबर को दुनिया से अंतिम विदाई ली जहां पूरा देश दीपवाली के पवन अवसर पर अपने परिवारों के साथ खुशिया माना रहे थे वही बॉलीवुड के महान एक्टर, कॉमेडियन असरनी अपने परिवार को अलविदा कह गए जैसे ही ये खबर सामने आई पूरा भारत शोक में डूब गया क्योकि हमारे बीच से एक जगमगाता दीपक बुझ गया लेकिन असरनी ने अपने दमदार अभिनय, कॉमेडी और डायलॉग से लोगो के दिलो में जगह बना ली थी जिसके चलते वो हमेशा हमारे बीच अमर हो गए है

असरनी जी ने अपने करियर में 300+ से भी ज्यादा फिल्मो में अपने अभिनय से लोगो को हसाया और उनका मनोरंजन किया है उन्होंने अधिकतर फिल्मो में हस्ते और हसाते देखा गया है उनके निधन के बाद असरनी के फैन के मन में काफी सवाल है जैसे उनके परिवार में कौन-कौन है, असरनी कहा रहते थे, उनकी नेटवर्थ कितनी है आदि तमाम सवालो के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है तो कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

Govardhan Asrani कौन है?

बॉलीवुड के महान कलाकरों में असरनी जी का नाम टॉप लिस्ट में आता है क्योकि जितनी मुश्किल काम लीड रोल में लोगो को inspire करना एक एक्टर का काम है उससे कही मुश्किल लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाना है लेकिन अभिनेता असरनी इस काम में माहिर थे उन्होंने पर्दे पर रहकर जितना लोगो का मनोरंजन किया है उतनी ही शायद किसी ने किया हो असरनी का पूरा नाम गोवर्धन असरनी है लेकिन दुनिया उन्हें केवल असरानी के नाम से जानती थी विकिपीडिया के अनुसार असरनी एक महान अभिनेता, डायरेक्टर और लेखक थे इनका जन्म 1 जनवरी सन 1941 में भारत के राजस्थान के शहर जयपुर में हुआ था इन्होने अपनी सुरुवाती पढाई St. Xavier’s स्कूल से की थी और उसके बाद राजस्थान जयपुर कॉलेज से ग्रेजूवेशन की थी इनके पिता बिज़नेस मेन थे और वो चाहते थे की असरानी भी उनके काम में हाथ बटाये

लेकिन उनका मन तो एक्टिंग की दुनिया में रंग गया था और वो संपनो की माया नगरी बम्बई (मुंबई) आ गए इनको पहली फिल्म 1967 में हारे कांच की चूड़ियां ने एक किरदार दिया गया जिसको असरानी ने बखूबी से निभाया जिसको सरहना तो मिली परन्तु असरानी को को खास पहचान नहीं इसके बाद इनको नमक हरम, आज की ताज़ा खबर फिल्मो में किरदार दिया गया जिसको आज तक कोई नहीं भुला है इसमे भी असरनी के दमदार रोल निभाया फिर भी सफलता अभी हाथ नहीं आई थी क्योकि सफलता अभी कोसो दूर थी

असरानी की जिन्दगी में टर्निंग पॉइंट आया सन 1971 की फिल्म गुड्डी से जैसे ही ये फिल्म रिलीज़ असरनी को सीधे 8 फिल्मो में काम मिल गया जिसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आपको बता दू की असरनी के उस समय के बड़े बड़े सुपरस्टार जैसे राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंदर, जीतेन्द्र, दलीप कुमार आदि के साथ अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाई

Asrani का निधन कब और कैसे हुआ?

19s के दशक के दिग्गज कलाकार असरनी जी का निधन 84 साल की उम्र में दीपावली के दिन 20 अक्टूबर 2025 को हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो लम्बे समय से बीमारी से लड़ाई कर रहे थे और अंत में सबको हँसाने वाले दुनिया को अलविदा कह गए उनकी पत्नी के अनुसार असरनी जी की अंतिम इच्छा थी की उनका अंतिम संस्कार साधारण तरीके से किया जाये बिना किसी को पता चले उनकी इस अंतिम इच्छा को उनकी पत्नी ने पूरा किया और उनके बेहद करीबी ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और मुंबई में शमशान घाट पर उनका दहा संस्कार किया गया ऐसा अनुमान है की मात्र 15-20 लोग की अंतिम संस्कार में शामिल थे

Govardhan Asrani Net Worth

19s के दशक में सिनेमा जगह भारत में नया था और उस समय कमाई उतनी अधिक नहीं होती थी जैसे ही हमने अपने पिछले आर्टिकल में Pankaj Dheer Net Worth में बताया था की फिल्मो में साइड कलाकरों की आमदनी बहुत कम होती थी ऐसे ही असरानी ने जब सुरुवात की थी तो उन्होंने बताया की एक रेडियो शो में काम करें पर उन्हें महीने के 5 रूपये मिलते थे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी सफलता के बाद असरानी प्रति फिल्म 10 हजार रूपये चार्ज करते थे जिसके बाद धीरे धीरे उनकी फीस में बढ़ोतरी होती गयी और हाल में रिलीज़ हुई ड्रीम गर्ल 2 में 45 लाख रूपये तक की फीस चार्ज की थी अब तक उनकी सम्पति में मुंबई में घर, गाड़ी और बैंक बैलेंस को मिलकर 20-25 करोड़ की सम्पति होने का अनुमान है क्योकि असरानी बहुत सी साधारण व्यक्ति थे

उन्हें दिखावे का कोई शोक नहीं था साथ ही वो अपने परिवार, निजी जिन्दगी को मीडिया से दूर रखते है जिससे इन्टरनेट पर उनके बारे में बहुत कम ही जानकरी उपलब्ध है शायद यही वजह होगी की उन्होंने अपने अंतिम संस्कार को भी बहुत सी साधारण तरीके से करने की इच्छा जाहिर की हो

Asrani परिवार में कौन कौन है?

आज के समय में ऐसा शायद ही कोई सेलेब्रिटी हो जो सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हो बल्कि हर कोई चाहता है की लोग उसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा जाने फोल्लोवेथे यहाँ तक की उनकी फोल्लोवेर्स ज्यादा हो लेकिन असरानी जी बॉलीवुड से होते हुए भी इन सब से कोसो दूर थे यहाँ तक की उनकी पत्नी मंजू असरानी 19s के दशक की सफल अभिनेत्रियों में से एक है इन्होने भी उस समय की बड़ी बड़ी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको के दिल में जगह बनाई थी मंजू असरानी ने कबीला, उधार का सिंदूर, तपस्या जैसे हिट फिल्मो में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे में स्टेज शेयर किया था न्यूज़पोर्टल के अनुसार असरानी और मंजू की कोई संतान नहीं है लेकिन कुछ खबरों के अनुसार नवीन असरानी उनके बेटे है जो पेशे से एक दातों के डॉक्टर है

Asrani का अंतिम संस्कार गुप्त रूप से क्यों किया गया?

मीडिया की खबरों के अनुसार 20 अक्टूबर को खबर जब सामने आई जब असरानी का अंतिम संस्कार पूरा हो गया उसके बाद मीडिया को खबर मिली की बॉलीवुड के सुपरस्टार, कॉमेडी के किंग सबका मनोरंजन करने वाले अंग्रजो के जामने के जेलर अब नहीं रहे जैसे ही ये खबर मीडिया को मिली तो पूरा देश सदमे में चला गया भारत के प्रधानमंत्री से लेकर बड़े बड़े नेता, अभिनेता आदि ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्यार असरनी जी के प्रति प्रकट किया जब न्यूज़ चैनल ने उनकी पत्नी और मेनेजर से पूछा की असरानी जी का अंतिम संस्कार गुप्त रूप से क्यों किया गया है तब उन्होंने बताया की यही उनकी अंतिम इच्छा थी जिसको हमने केवल पूरा किया है

इन्हे भी पढ़े:

जानिये दुनिया को अलविदा कह जाने वाले बॉडी बिल्डर, एक्टर वीरेंदर घुम्मन की पूरी कहानी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *