De De Pyaar De 2 Release Date: अजय देवगन अपनी नई फिल्म जल्द ही लेकर आ रहे है उनकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की ट्रेलर 14 अक्टूबर 2025 को T-Series पर लांच हुआ है जिसको 2 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा है एक बात तो साफ़ है ट्रेलर को देखने के बाद मैं ये कह सकता हु की फिल्म का ये 2nd पार्ट जल्दी में नहीं बनाया गया बल्कि आपको फिल्म में रोमांस,, थ्रिल और एक्शन कॉमेडी एक साथ देखने को मिलेगी राकुल प्रीत जितनी हॉट है उतनी ही दमदार एक्टिंग की है
तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके मन में जो सवालो है जैसे फिल्म की कहानी क्या है, कब रिलीज़ होगी, कास्ट टीम में कौन है, फिल्म का बजट, ट्रेलर को देखने के बाद मेरा क्या रिव्यु है चलिए सभी का जवाब देते है आपसे निवेदन है की कृपया पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े
De De Pyaar De 2 Story क्या है?
दोस्तों अगर आप कॉमेडी, रोमांस और एक्शन फिल्मे देखना पसंद करते है तो अजय देवगन इन तीनो का मिक्सर आपके लिए लेकर आ रहे है क्योकि अजय देवगन की नई फिल्म दे दे प्यार दे 2 में आपको तीनो एक साथ देखने को मिलेगे! मैंने इसका पहला पार्ट देखा था और आपने भी जरुर देखा होगा तो अब आपके दिमाग में सवाल जरुर होगा की फिल्म की कहानी क्या होगी तो में आपको बता दू मैने जैसे ही इसका ट्रेलर देखा मुझे काफी पसंद आया और लगता है की पूरी फिल्म में कही भी आप बोर नहीं होगे
क्योकि इसमे अजय देवगन की सिंघम जैसे आखो के साथ आपको राकुल प्रीत की अदाए उनकी, उनकी एक्टिंग और आर माधवन की कॉमेडी टाइमिंग, रिएक्शन और जावेद जाफरी का अपने दोस्त के साथ कॉमेडी करना आपको खूब हासयेगा कहानी को पिछले पार्ट से आगे बढाया गया है लेकिन पूरा ध्यान रखा गया है की फिल्म पहले पार्ट से जुडी रही
De De Pyaar De 2 Cast

दे दे प्यार दे फिल्म के पार्ट 2 में कास्टिंग टीम को लेकर बात करे तो ट्रेलर में अजय देवगन, राकुल प्रीत, आर माधवन राकुल के पिता और गौतमी कपूर राकुल की माता का रोल निभा रही है साथ ही जावेद जाफरी, और इनके लड़के मेजान जाफरी, इशिता दत्ता आदि भी नजर आये है मेरे अनुसार कास्टिंग टीम एक दम परफेक्ट है बस मुझे तब्बू कही नजर नहीं आयी जिसकी कमी मुझे इसमे लगी हो सकता है की ट्रेलर में उनका सीन नहीं हो लेकिन फिल्म का हिस्सा हो इसकी जानकरी फिल्म के रिलीज़ होने पर ही सामने आएगी
De De Pyaar De 2 Release Date
अब मुझे पता है की आप जानना चाहते है की De De Pyaar De 2 कब रिलीज़ होगी क्योकि जहा आज के समय में कॉमेडी के नाम पर कुछ भी हो रहा होता है वही अजय देवगन अपनी फिल्मो में भरपूर कॉमेडी, ड्रामा, एक्टिंग और रोमांस लाते है जिसको आप अपने परिवार के साथ देख सकते है बता दे की विकिपीडिया के अनुसार अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज़ तारीख 14 नवम्बर 2025 रखी गयी है आपको सिनेमाघरो में 14th नवम्बर के बाद ही देखने को मिलेगी मुझे तो काफी बेसब्री से इंतजार में क्या आपको भी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये
Pyaar ka sequel hai crucial! Kya Ashish ko milega Ayesha ke parents ka approval? 🫣 #PyaarVsParivaar #DeDePyaarDe2 in cinemas 14th November, 2025. 🙌🏻@ActorMadhavan @Rakulpreet #MeezaanJafri @anshul3112 @luv_ranjan @gargankur #TarunJain #BhushanKumar #KrishanKumar @ShivChanana… pic.twitter.com/ehfVwc0U54
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 11, 2025
De de pyaar de 2 Trailor
जैसे ही फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ वैसे ही यूट्यूब पर लाखो लोगो ने देखा है काफी पसंद भी किया गया है राकुल प्रीत और अजय देवगन की जोड़ी ने लोगो को खूब हसाया है साथ ही रवि किशन का कॉमेडी, विलेन का मिक्स भी लोगो में उत्साह भर रहा है आप भी एक बार ट्रेलर जरुर देखे लेकिन मैं आपको बता दू की अभी फिल्म का ट्रेलर ही सामने आया है जल्द ही आपको फिल्म देखने को मिल सकती है ट्रेलर आप यहाँ ट्रेलर देख सकते है:-
De De Pyaar De 2 की पहले दिन बॉक्स ऑफिस की कमाई ?
अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म का पार्ट 2 दे दे प्यार दे 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गया है जैसे की हमने पहले ही जानकरी दी थी अब फिल्म ने अपने पहले दिन ही ताबड़ तोड़ कमाई की है विस्वसनीय स्त्रोत Sacnilk के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग के दिन 8 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई की है क्योकि फिल्म के 1st पार्ट को लोगो ने खूब पसंद किया था वैसे ही लोग पार्ट 2 को काफी पसंद कर रहे है क्या आपने फिल्म के 2nd पार्ट को देखा है तो कृपया हमे कमेन्ट में अपना अनुभव शेयर जरुर करे
ये भी जाने:
