ChatGpt Go Free: भारत के लोगो के लिए खुशखबरी? जाने क्या क्या फीचर मिलेगे!
ChatGpt Go Free

ChatGpt Go Free: भारत के लोगो के लिए खुशखबरी? जाने क्या क्या फीचर मिलेगे!

ChatGpt Go Free: अगर आप भी ChatGpt को इस्तेमाल करना पसंद करते है लेकिन उसके बहुत से फीचर जैसे लम्बी चैट, फ़ास्ट इमेज क्रिएशन, इमेज रीडिंग लिमिटेड ही यूज़ कर पाते है तो OpenAi ने आपकी समस्या को हल कर दिया है जिसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरुरत नहीं है न्यूज़पोर्टल के अनुसार 04 नवम्बर 2025 को OpenAi ने भारत के लोगो को एक बड़ा तोफा दिया जिसमे उन्होंने 12 माह के लिए ChatGpt Go बारह माह के लिए Free कर दिया है जैसे ही ये खबर सामने आयी तो चैटजिपिटी के यूजर ने ख़ुशी की लहर दोड गयी इसमे आपको बहुत से Advantage मिलेगे

चैटजिपिटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ये जानकरी अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और बताया की अब जैसे आप ChatGpt का बेसिक Version इस्तमाल करते थे वैसे ही आप इसको भी यूज़ कर सकते है बस आपको ये एडवांस वर्जन 12 माह के लिए फ्री मिलेगा अगर आपको फीचर पसंद आते है तो आप एक साल के बाद चार्ज देकर आगे जारी रख सकते है अब बहुत से लोगो के दिमाग में सवाल होगा की हम ChatGpt Go को फ्री में कैसे ले सकते है क्या फीचर मिलेगे, कैसे अप्लाई करे आदि सवालो के जवाब आपको हम इस आर्टिकल में देगे इसीलिए कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

ChatGpt Go Free क्या है?

चैटजिपिटी गो बेसिक वर्जन का एडवांस फीचर के साथ बिलकुल फ्री है इसको OpenAi ने 04 नवम्बर 2025 को भारत के लोगो के लांच किया जहा यूजर अब 12 माह के लिए इस वर्जन का इस्तेमाल कर सकते है ये यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए सुरु किया गया है और Perplexity की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भी सुरु की गयी है क्योकि बहुत से यूजर Perplexity की तरफ सिफ्ट कर रहे है लेकिन ChatGpt Go डेली यूज़ करने वालो के लिए वरदान है जिससे आप ज्यादा चैट, इमेज क्रिएट, और लम्बी मेमोरी आदि का इस्तेमाल कर सकते ai जो आपको बेसिक वर्जन में नहीं मिलता है

Chatgpt Upgrade To Go Free में क्या-क्या फीचर शामिल?

OpenAi ने अपने इस अपग्रेड वर्जन से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में तहलका मचा दिया है 1 साल के लिए फ्री देकर अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है इस अपडेट के बाद चैटजिपिटी को इस्तमाल करने वाले लाखो यूजर झुमने लगे है मुझे इसके बेसिक वर्जन में बहुत सी समय होती थी की थोड़े chat के बाद ये न्यू चैट के लिए बोलता था अगर इमेज क्रिएट करने के लिए बोलू तो बहुत समय के बाद एक image बनता था लेकिन Chatgpt Go में Expanded Access to GPT-5, Expanded messaging and uploads, Expanded and faster image creation, Longer memory and context, Limited deep research, Projects, tasks, custom GPTs जैसे फीचर दिए गए है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा देता है

कैसे ChatGpt Go के लिए SignUp करे?

आप अगर पहले से से ही चैटजिपिटी का इस्तेमाल करते है या नए यूजर है तो आप आसानी से SignUp कर सकते है सबसे पहले जो लोग पहले से ChatGpt का इस्तेमाल करते है वो कैसे यूज़ कर सकते है तो आपको अपने ChatGpt अकाउंट में जाना होगा और सबसे ऊपर अपग्रेड पर क्लिक करना होगा वहा आपको 2 आप्शन मिलेगे पहला अपग्रेड चैटजिपिटी गो और दूसरा अपग्रेड प्लान प्लस आपको केवल ChatGpt Go पर क्लिक करना है फिर आपको अपनी डिटेल्स भरनी है और डेबिट कार्ड या Upi दोनों में से किसी एक को भरे और ऑटोपेमेंट कन्फर्म करे जैसे ही कन्फर्म होगा आप ChatGpt Go का इस्तमाल कर सकते है और 12 माह के बाद अगर आप आगे जारी रखते है तो आपको Rs. 399 देने होगे लेकिन आप इस 1 साल में कभी भी कैंसिल कर सकते है

अब अगर आप नए यूजर है तो बस आपको ChatGpt की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और SignUp पर क्लिक करे फिर Chatgpt Upgrade To Go Free पर क्लिक करे और अपना सब्सक्रिप्शन क्लेम करे जिसमे बस आपको अपना नाम और डेबिट कार्ड डिटेल्स या UPI डिटेल्स भरे और सब्सक्राइब पर क्लिक करे

इन्हे भी पढ़े:-

खुशखबरी Nothing Phone 3a Lite फीचर, डिजाईन और कीमत देखकर यकीन नहीं कर पाओगे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *