BlockDAG Network: खुशखबरी फ़रवरी 2026 तक 20 एक्सचेंज पर लांच जाने पूरी जानकरी?
BlockDAG Network

BlockDAG Network: खुशखबरी फ़रवरी 2026 तक 20+ एक्सचेंज पर लांच जाने पूरी जानकरी?

BlockDAG Network Launch Date: को लेकर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने वालो का भरोसा अब ऐसा लगता है उठ गया है क्योकि जो प्रोजेक्ट साल 2023 में सुरु हुआ था और कई बार इसकी लांच तारीख को टाला गया है साल 2024 में इसकी लांच थी जो बाद में बदलकर 2025 अगस्त कर दी गयी थी लेकिन फिर से बदलकर 2026 की गयी है। ऐसा बहुत बार हो चूका है जिससे ब्लॉकडैग के इन्वेस्टर्स का भरोसा उठता दिखाई दे रहा है मैंने जब इनके सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर जाकर कमेंट्स पढ़े तो बहुत से लोग फ्रॉड, स्कैम आदि बोल रहे है ऐसे में BlockDAG की परेशानिया और बढ़ गयी है।

अब BlockDAG के सीईओ Antony Turner ने साफ़ तोर पर इस प्रोजेक्ट के लांच होने की साफ़ साफ़ जानकरी दी है उन्होंने बताया था की हमारा टारगेट है की हम Presale में 50 बिलियन कॉइन को सेल करे लेकिन अभी तक ये टारगेट पूरा नहीं हुआ है अब इन्होने ब्लॉकडैग की अधिकारिक वेबसाइट पर कॉइन काउंटडाउन चला दिया है जिसमे आप देख सकते है की कितने कॉइन अभी बाकी है लेकिन इतना ही काफी नहीं है लांच के लिए इसमे बहुत सी चीजे भी महत्वपूर्ण जैसे माइन किये हुए कॉइन यूजर को देना, कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस बनाना, जो कॉइन यूजर ने प्रीसेल में ख़रीदे है वो यूजर को ट्रांसफर करना आदि

ऐसे बहुत से काम अभी बाकी है अब सवाल है की क्या 3 माह में टारगेट पूरा हो पायेगा या नहीं, क्या टेक्निकल सही काम करेगी या नहीं क्योकि 3 माह में 4.6 बिलियन कॉइन को सेल करना एक बड़ा लक्ष्य है। अब लोगो के मन में इसको लेकर बहुत से सवाल है जैसे मैंनेट की लांच तारीख, प्रीसेल टारगेट, ख़रीदे और माइन किये गए कॉइन मिलना आदि आज हम इस आर्टिकल में इन सभी सवालो का जवाब आपको देने वाले है इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

BlockDAG Network क्या है?

भारत में क्रिप्टोकरेंसी का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है डिजिटल वर्ल्ड में Digital Assets आज सम्पति का एक नया हिस्सा बन गया है ब्लॉकडैग नेटवर्क ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक नया प्रोजेक्ट है। जो लेयर-1 प्रोजेक्ट है इसको हाइब्रिड प्रोजेक्ट भी कहा जाता है ब्लॉकडैग से क्रिप्टो में लेन-देन काफी फ़ास्ट, सुरक्षित हो जाता है साथ ही ये आपको मोबाइल से माइनिंग करने की सुविधा भी देता है इसमे आपको भरी भरकर सॉफ्टवेर, बिजली आदि की आवश्कता नहीं होती है आप केवल मोबाइल पर टेप करते है 24 घंटे में एक बार और आपकी माइनिंग सुरु हो जाती है।

BlockDAG Network Mainnet कब तक लांच होगा?

ब्लॉकडैग की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रीसेल का काउंटडाउन जारी है जिसमे 4.6 बिलियन कॉइन को सेल करने का टारगेट रखा गया है अब तक 4,359,798,148 कॉइन सेल होने बाकी है साथ ही 29 अक्टूबर 2025 में Antony Turner ने लाइव सेशन में बताया की 10 फ़रवरी 2026 को BlockDAG नेटवर्क मैंनेट लांच किया जायेगा। 20+ एक्सचेंज L.Bank, MEXC, Coinstore जैसे बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट होने की उम्मीद है Genesis Day 26 नवम्बर 2025 को सभी जानकरी पब्लिक कर दी जायगी KeyNote 4 में आपको बहुत से सवालो के जवाब मिलेगे Ceo Antony Turner ने इसको Non-Negotiable बताया है की यानी ये फिक्स है आगे या पीछे नहीं होगी जैसे ये लांच होगा आप आप इसकी खरीद या बिक्री कर सकेगे।

BlockDAG Coin Presale में कैसे ख़रीदे?

अगर आप भी ब्लाकडेग नेटवर्क का हिस्सा बनाना चाहते है इसके लांच होने से पहले तो ये एक अच्छा निर्णय हो सकता है क्योकि अभी ये प्रीसेल स्टेज में है तो इसका प्राइस भी काफी कम है अभी एक कॉइन की कीमत $0.005 डॉलर है भारतीय रूपये में इसकी कीमत 0.44 रूपये है आप BlockDAG की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MetaMask, Trustwallet और अन्य वॉलेट से कनेक्ट करके किसी भी दूसरी क्रिप्टो जैसे USDT, BNB, TRON, Bitcoin, ETH आदि से ब्लाक डेग खरीद सकते है। लेकिन मेरी एक बाद भी ध्यान रखे क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बहुत रिस्क होता है इसीलिए कृपया पहले खुद से रिसर्च करे, एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही कोई निर्णय ले क्योकि जोखिम अधिक होने की वजह से आप अपनी पूंजी को खो भी सकते है।

BlockDAG से ख़रीदे गए टोकन कब मिलेगे?

हाल ही में कुछ प्रमोशन के दोरान ब्लाक डेग की वेबसाइट पर Claim का आप्शन दिया गया था लेकिन उससे कुछ हुआ नहीं था भविष्य में ऐसा ही आप्शन देखने के लिए मिल सकता है जिससे यूजर ख़रीदे हुए टोकन की क्लेम कर सकते है उम्मीद है की ये आप्शन 26 नवम्बर के बाद से देखने को मिल सकता है या फिर फ़रवरी में लांच होने से 1 हफ्ते पहले भी क्लेम सेक्शन मिल सकता है।

BlockDag Price Prediction 2026

ब्लॉकडैग क्रिप्टो मार्किट में एक उन्नत प्रोजेक्ट है जो केवल एक कॉइन ही नहीं है बल्कि अपनी खुद की माइनिंग मशीन भी बनता है जिसको इस्तेमाल करके आसानी से क्रिप्टो कॉइन की माइनिंग कर सकते है ये एक अच्छा बिज़नेस है क्योकि बहुत सी कम्पनी केवल अपना कॉइन लांच कर देती है जिसका कोई यूज़ ही नहीं है लेकिन BlockDag इन सभी से अलग है Coinmarketcap के अनुसार BlockDag Network की कीमत लांच के बाद साल 2026 में $5-$10 डॉलर हो सकती है 2027 में $20-$30 डॉलर तक जा सकता है

मेरी रिसर्च के अनुसार सोशल मीडिया पर 95k फोल्लवेर्स होना ये दिखाते है की इन्टरनेट पर इसकी छवि अच्छी नहीं है क्योकि प्री-सेल में इतना बड़ा टारगेट को पूरा करने पर भी कम लोग ही फॉलो करते है हालाकि अभी तक प्रीसेल में लगभग $430 मिलियन डॉलर की सेल कर चूका है ये अभी तक का सबसे बड़ा प्री सेल है जो आज तक किसी ने नहीं किया लेकिन 2 सालो में इतना बड़ा बिज़नेस केवल ब्लाक डेग ने पूरा करके दिखाया है साथ ही काफी बड़ी-बड़ी डील भी पूरी की है जैसे BWT ALPINE आदि जिससे ये कहना आसन है की BlockDag बड़ी तेयारी में है इसीलिए लांच के बाद सुरु में हो सकता है कीमत में उतर चढाव आये लेकिन समय के साथ साथ कीमत में उछाल आ सकता है।

इन्हे भी पढ़े:-

Pi Network Latest News in Hindi: जाने पाई करने जा रहा बड़ा बदलाव कीमत में बदलाव? क्यों GCV हो सकती है

FAQ

Q1. ब्लॉकडैग नेटवर्क कब शुरू हुआ था?

Ans: ब्लॉकडैग नेटवर्क साल 2023 में लांच किया गया था ये ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित लेयर 1 प्रोजेक्ट है

Q2. ब्लॉकडैग का मालिक कौन है?

Ans: ब्लाकडीएजी के सीईओ Antony Turner (एंटोनी टर्नर) है इन्हे ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का काफी अनुभव है स्पिरिट ब्लॉकचेन, स्विस क्रिप्टो इंडेक्स फंड में अहम भूमिका निभा चुके है

Q3. ब्लॉकडैग का मुख्यालय कहां है?

Ans: न्यूज़पोर्टल के अनुसार ब्लॉकडैग का हेड ऑफिस अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में मोजूद है

Q4. ब्लॉकडैग Keynote 4 किस तारीख को रिलीज़ होगा?

Ans: अधिकारिक जानकरी के अनुसार Keynote 4 की रिलीज़ तारीख 26 नवम्बर 2025 है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *