Baaghi 4: सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है टाइगर श्रॉफ ने साल 2016 में बाघी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है लगभग 35 करोड़ में बनी फिल्म ने 125 करोड़ की ताबड़ तोड़ कमाई की थी जिसके बाद बाघी 2 साल 2018, बाघी 3 दो साल के बाद सन 2020 में रिलीज़ हुए और अब बाघी 4 को 5 सितम्बर 2025 को रिलीज़ किया है टाइगर श्रॉफ ने टाइगर की तरह तेज रफ़्तार से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है फिल्म के बजट से कई गुना अब उम्मीद है की Baaghi 4 जिसको A. Harsha ने डायरेक्ट की किया है
साजिद नाडियाडवाला बाघी के सभी पार्ट के प्रोडूसर है साथ ही स्क्रीन राइटर भी है जैसे उन्होंने बाकी पार्ट्स में जान डाली है ये फिल्म भी टाइगर श्रॉफ के फैन को पसंद आएगी अगर आप एक्शन और साउथ फिल्मो के सीन को पसंद करते है तो आपको फिल्म जरुर पसंद आ सकती है
तो चलिए आपके मन में काफी सवाल होगे की इस बार फिल्म की कहानी में क्या नया है, बाघी 4 की कास्टिंग टीम कौन है और फिल्म का बजट क्या है OTT पर कहा देख सकते है साथ ही फिल्म का रिव्यु कैसा है तो मैं आपको बता दू की मैने फिल्म को फुल HD में देखा है तो मैं आज आपको इस आर्टिकल में अपना अनुभव साझा करुगा आपसे निवेदन है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
Cast of Baaghi 4 जाने कौन कौन?
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाघी 4 की कास्टिंग टीम पूरी तरह से बदल दी गई है फिल्म को एक्टर्स से लेकर विलेन तक सब अलग है जैसे फिल्म के फर्स्ट पार्ट में जो 2016 में रिलीज़ हुआ था जिसमे Sudheer Babu ने विलेन का दमदार रोल निभाया था अब बाघी 4 में खलनायक संजय दात, एनिमल फिल्म में शानदार विलन का किरदार निभाने वाले सौरभ सचदेवा विलन के किरदार में एहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देगे
एक्टर्स में Sonam Bajwa लीड एक्टर्स के किरदार में नजर आएगी Harnaaz Kaur Sandhu ने दर्शको का काफी मनोरंजन किया है बाघी 4 को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए फिल्म में Shreyas Talpade, Sudesh Lehri, Upendra Limaye, Nalneesh Neel आदि भी फिल्म में एहम किरदार में दिखाई देगे
Baaghi 4 Box Office Collection?

फिल्म बाघी 4 सिनेमाघरों में 5 सितम्बर 2025 को रिलीज़ की गई थी फिल्म को लांच हुए 1 महीने से जायदा हो चूका है न्यूज़पोर्टल के अनुसार 80 करोड़ के बजट में बनी बाघी 4 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 94.14 करोड़ का कलेक्शन किया है केवल भारत से 79.16 करोड़ का कलेक्शन है जिससे अनुमान है की फिल्म जल्द की 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी
Baaghi 4 Release Date
We brought the fight, you brought the love ❤️ Thank you for making #Baaghi4 unforgettable! 🔥
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 13, 2025
Watch Baaghi 4 in your nearest cinemas! Book your tickets now! https://t.co/uo7kqPp0GZ https://t.co/iXDvoig8be #SajidNadiadwala’s #Baaghi4
Directed by @NimmaAHarsha… pic.twitter.com/vyrOaQhSts
टाइगर श्रॉफ बाघी 4 फिल्म जैसे हमने ऊपर जानकारी साझा की है 5 सितम्बर 2025 को रिलीज़ की गई थी जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर 1 माह में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और अपना बजट से जायदा कमाई की उम्मीद है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और कमाई को बढ़ाने के लिए आज 17 सितम्बर को फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया जा रहा है ताकि फिल्म को जायदा दर्शको तक पहुच सके आप Amazon Prime Video पर अब Baaghi 4 देख सकते है
Baaghi 4 Story का अलग अंदाज?
अब सब जानने के बाद आपके दिमाग में Tiger Shroff की फिल्म Baaghi 4 की कहानी के बारे में सवाल होगे की क्या स्टोरी दमदार है या केवल पैसे कमाने के लिए बनाई गई है तो मैं आपको बता दू जब तक मैने फिल्म नहीं देखी तक तब तक मेरे मन में भी ऐसे ही कुछ सवाल थे लेकिन जब मैंने फिल्म को देखा तो मैं गलत था क्योकि Baaghi 4 में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का तड़का है और पार्ट 4 में आपको कुछ डायलाग पिछले पार्ट के मिलेगे जैसे की जो तुम्हारा टॉर्चर है वो मेरा वर्म अप है
आपको बाघी पार्ट 4 को देखते हुए कुछ सीन में साहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के लुक की झलक दिखाई देगे लेकिन संजय दत ने नेगेटिव रोल को बखूबी निभाया है मुझे फिल्म को देख कर ऐसा लगा जैसे में साउथ की एक्शन फिल्म देख रहा हु क्योकि इसमे टाइगर श्रॉफ का लुक बिलकुल साउथ की फिल्मो जैसा है और कुछ सीन भी ऐसे ही है क्योकि ये फिल्म तमिल की फिल्म Ainthu Ainthu Ainthu की रीमेक है जिसकी वजह से इसमे आपको साउथ की फिल्म के एक्शन सीन और लुक दिखाई देगे
मेरा अनुभव है की फिल्म स्टोरी अच्छी है लेकिन बॉलीवुड को साउथ की कॉपी नहीं करनी चाहिये कम से कम सीन तो बॉलीवुड वाले होते और टाइगर श्रॉफ का लुक भी सच बताऊ तो मैं इस फिल्म को 10 में से 6.5 की रेटिंग देता हु
Baaghi 4 Hit or Flop?
अभी बाघी 4 के बारे में हिट और फ्लॉप कहना मुश्किल है क्योकि आज की स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में लोग सिनेमाघरों में कम ही जा पाते है अधिकतर समय ना होने की वजह से लोग घर पर ही देखना पसंद करते है आज ये फिल्म OTT पर रिलीज़ की गई है अब देखना होगा की फिल्म की अगले हफ्ते तक कमाई में कितना इजाफा होता है अभी तक न्यूज़पोर्टल के अनुसर फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 94.14 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म हिट है इसका फ्लॉप तो नहीं कह सकते है अगर आपने भी फिल्म को देखा है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले की आपको फिल्म कैसे लगी
इन्हे भी पढ़े:
जाने अजय देवगन की नई फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज़ तारीख, बजट, कास्ट
FAQ
Q1. टाइगर श्रॉफ की बागी 4 कब रिलीज होगी?
Ans: 5 सितम्बर 2025 को बाघी 4 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और 17 अक्टूबर 2025 को फिल्म OTT पर रिलीज़ हुई है
Q2. बागी 4 कितने घंटे की है?
Ans: बाघी 4 फिल्म 2 घंटे 37 मिनट 57 सेकंड की फिल्म है
Q3. बागी 4 के लिए संजय दत्त ने कितना चार्ज किया?
The Times Of India के अनुसार संजय दत ने 5 करोड़ रूपये से जायदा की फीस चार्ज की है बाघी 4 में खलनायक की भूमिका के लिए और वही टाइगर श्रॉफ ने भी 20 करोड़ रूपये फीस चार्ज की है
