Anunay Sood Death News: भारत के पॉपुलर यूट्यूबर अनुनाय सूद ने मात्र 32 की आयु में कहा अलविदा इस खबर से उनके फैस सदमे में है। ये जानकरी गुरुवार 06 अक्टूबर 2025 को Anunay Sood के अधिकारिक इनस्टाग्राम पर साझा की गयी जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी। जो अभी तक बिलकुल ठीक था आखिर उसकी मौत अचानक कैसे हुई लेकिन ये सच में दुःख की बात है क्योकि इतनी कम उम्र में Anunay Sood Net Worth करोडो में थी उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पैसा तो कमाया ही था लेकिन लोगो के दिलो में अपनी जगह भी बनाई थी अनुनाय सूद युट्यूबर के साथ-साथ ट्रेवलर, व्लोगर और एक इनफ्लुएंसर थे।
उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इन्टरनेट की डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी बच्चो से लेकर युवा तक सभी वर्ग के लोग उन्हें फॉलो करते थे ऐसे में जब ये खबर लोगो के सामने आई की यूट्यूबर अनुनय सूद का निधन हो गया है। तो ये खबर फैस के लिए ऐसी थी जैसे पेरो के नीचे से जमीन निकल गयी हो मैं भी उन्होंने काफी फॉलो करता था हाल ही का उनका विडियो मैने देखा था जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट इनस्टाग्राम पर शेयर किया था उसमे वो काफी खुश और तंदुरस्त लग रहे है।
लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर से मैं भी चोक गया अब लोगो के दिमाग में बहुत से सवाल होगे की अनुनाय सूद की मौत का कारण, परिवार में कौन कौन, Net Worth कितनी थी आदि इसी को देखते हुए हम आज के पोस्ट में Anunay Sood Net Worth, मौत की वजह, परिवार, करियर और कहा रहते थे आदि बातो के बारे में विस्तार से बतायेगे कृपया निवेदन है पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।
Anunay Sood कौन थे
मुझे ऐसा लगता है की अनुनाय सूद पहचान के मोहताज नहीं है क्योकि पहले से ही उनके लाखो फोल्लोवर्स है बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी उन्हें पसंद करते थे न्यूज़पोर्टल के अनुसार Anunay Sood का जन्म नॉएडा में 1992 में हुआ था उन्होंने अपनी सुरुवाती पढाई नॉएडा में ही पूरी की थी फिर साल 2017 में उन्होंने डिजिटल में अपना पहला कदम रखा युट्यूब पर उनका पहला विडियो साल 17 मार्च 2017 को हिमाचल के दोरान ट्रेवल करते हुए बनाकर अपलोड किया था। उन्होंने 8 सालो में जो दुनिया घूमी और जो चीजे ट्रेवल के दोरान देखी वो अपने युट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करनी सुरु की थी और उनका ये कंटेंट लोगो को बेहद पसंद आया था।
जिसके बाद उन्होंने लगातार अपने चैनल और इनस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डेली लाइफ, ट्रेवल, हसी मजाक और कभी कभी परिवार को भी दिखाया लोगो को उनकी ये सादगी और दुनिया देखना का नजरिया इतनी पसंद आया की लोग उन्होंने फॉलो करने लगे आज उनके यूट्यूब पर 3.86 लाख सब्सक्राइब है और इनस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते है वो यूट्यूब के साथ साथ ब्रांड प्रमोशन भी करने लगे और वो एक जाने माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गए।
अपने करियर को उड़ना देने के लिए वो परिवार के साथ नॉएडा से दुबई सिफ्ट हो गए थे जहा उन्होंने अपने काम के साथ साथ देश और दुनिया को देखना भी जारी रखा अनुनाय 40 से ज्यादा देशो में ट्रेवल कर चुके है। उन्हें कारो का भी काफी शोक था साथ ही वो फोटोग्राफर भी थे फोर्ब्स इंडिया के अनुसार नेशनल जियोग्राफीक इंडिया, कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर इंडिया और लोनली प्लैनेट इंडिया में भी शामिल हुए थे।
Anunay के परिवार में कौन कौन है?
यूट्यूबर अनुनय के परिवार में उनके माता-पिता का नाम ऋतू सूद, राहुल सूद है अनुनय 4 भाई-बहन है 2 बहने थी रचिता सूद, इशिता सूद और एक भाई है जिनके बारे में अभी तक कोई जानकरी नहीं मिल पाई है। खबरों के अनुसार अनुनय अपने घर में सबसे छोटे थे जिन्होंने अपने परिवार को काफी ऊचाईयों तक पंहुचाया था वो बेसक छोटे थे लेकिन उन्होंने जो बुलंदिया हासिल की है वो काबिले तारीफ है।
Anunay Sood Net Worth

सोशल मीडिया पर ट्रेवल की दुनिया के पोपुलर अनुनाय सूद ने मात्र 32 साल की आयु में करोडो की सम्पति बना ली थी नॉएडा, दुबई में घर, गाड़िया, घडिया और बैंक बैलेंस को जोड़कर उनकी कुल सम्पति लगभग 9 से 15 करोड़ रूपये थी वो युट्यूबर के साथ साथ बिज़नेसमेन भी थे। देनिक जागरण के अनुसार उनकी डिजिटल एजेंसी भी थी जिससे अनुनय को महीने में 1-3 लाख तक की कमाई हो जाती थी साथ ही युट्यूब, ब्रांड प्रमोशन को मिलकर भी माह में 3-5 लाख रूपये की कमाई हो जाती थी बात करे तो माह में सभी कमाई के स्त्रोतों से लगभग 7-10 लाख रूपये तक कमाते थे।
YouTuber Anunay का निधन क्यों हुआ?
गुरुवार को अनुनाय के परिजनों ने इनस्टाग्राम के माध्यम से निधन की जानकरी साझा की और कहा की ये बहुत दुःख का समय है साथ ही लोगो से निवदेन भी किया है की कृपया घर के बहार आकर भीड़ ना लगाये उसकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करे लेकिन उनकी मौत की वजह नहीं बताई गयी है। खबरों के अनुसार वो अमेरिका में थे शूट के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए लेकिन सुबह उठ नहीं सके लगता है की हार्ट अटैक से मौत हुई है लेकिन असल क्या हुआ इसकी जानकरी नहीं मिल सकी है अब उनके पार्थिव शरीर को अमेरिका से भारत लाया जायगे जिसमे 1 सप्ताह तक समय लग सकता है।
Influencer Anunay Wife कौन है?
न्यूज़पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसर अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी लेकिन खबरे है की जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी लेकिन किस्से ये बात सामने नहीं आई थी अब कई लडकियों के नाम सामने आ रहे है जैसे उनके साथ देखने वाली Brinda Sharma, Shivani Parihar का नाम सामने आ रहा है शिवानी ने अपने इनस्टाग्राम पर अनुनय और खुद की तस्वीर साझा करते हुए बीते पल याद किये और लिखा I Love You और अनुनय की आखरी चैट RJ Mahvash’s के साथ ही तो लोगो का अनुमान है की इनमे से शायद कोई हो सकती थी
इन्हे भी पढ़े:-
‘इंद्रावदन’ Satish Shah की कुल संपत्ति, 74 की उम्र में पत्नी मधु शाह और परिवार का सच?
शोले के अंग्रेजो के ज़माने के जेलर मसहूर कॉमेडियन असरानी नहीं रहे? यहाँ देखे पूरी डिटेल्स
FAQ
Q1. अनुनाय सूद का घर कहा है?
Ans: भारत के पोपुलर ट्रेवलर, इनफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय का घर नॉएडा में है लेकिन वो कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए थे
Q2. क्या अनुनाय की शादी हुई थी?
Ans: खबरों के अनुसार अनुनाय की शादी नहीं हुई थी लेकिन शायद उनकी engagement बृंदा शर्मा से हो गयी थी
