Mahindra Thar Roxx Waiting Period
Mahindra Thar Roxx Waiting Period

Mahindra Thar Roxx Waiting Period 2025: दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर में कितना टाइम लग रहा? जाने लेटेस्ट अपडेट और मेरा अनुभव

Mahindra Thar Roxx Waiting Period 2025: नमस्ते दोस्तों! आज मैं बहुत खुश हु की मैं अपने बड़े भैया के साथ महिंद्रा थार वो भी 5 दरवाजो वाली को लेने दिल्ली के शोरूम में गया वह मैने देखा की हमारी तरह और भी लोग थे जो अपने परिवार के लिए इस शानदार कार को लेने के लिए आये हुए थे हम जिस कार के लिए दिल्ली आये है। वोThar Roxx 5-Door है जिसकी बुकिंग करवाने का प्लान मेरे बड़े भैया कर चुके थे अब तो बस हमे बुकिंग करनी थी लेकिन सबसे बड़ा सवाल था की वेटिंग पीरियड कितना है? 2025 में Thar 5-Door लांच होने के बाद तो मानो लोग पागल हो गये है लोग इसे “भारत की असली ऑफ-रोडिंग फॅमिली SUV” बोल रहे है।

अब से 1 साल पहले अगस्त 2024 में लांच थी लेकिन नवम्बर 2025 तक भी कई वेरिएंट पर 4-6 महीनो की वेटिंग चल रही है जब हमे कई लोगो से बात की और शोरूम के मालिक से भी तो उनका भी यही कहना था की वेटिंग बहुत ज्यादा है कुछ लोग अलग अलग शहरो से थे उन्होंने भी बताया की केवल दिल्ली में नहीं बड़े बड़े शहरो में भी यही हाल है तो चलिए आज की पोस्ट में हम अपना अनुभव और लोगो का अनुभव जानते है की लेटेस्ट सिटी-वाइज वेटिंग पीरियड (नवम्बर 2025 अपडेट), Variant के हिसाब से और क्या करना चाहिये अगर आपको जल्दी गाड़ी चहिये आईये जानते है इस आर्टिकल में आपसे निवेदन है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

Mahindra Thar Roxx की कीमत और पोपुलर वेरिएंट

जब भी हम कोई कार खरीदते है तो हमारे दिमाग में होता है की टॉप मॉडल को चुने क्योकि उसमे फीचर, परफॉरमेंस काफी अच्छी मिलती है लेकिन हमे ये जानना जरुरी होता है की हमारे लिए और परिवार के लिए कौनसा वेरिएंट सबसे अच्छा रहेगा जो हमारे बजट में भी रहे और लम्बे समय के लिए अच्छे से हमारा साथ भी निभाए साथ ही हमारी नजर कीमत और पोपुलर वेरिएंट पर भी जाती है तो चलिए जानते है।

जब मेरे बड़े भैया ने शोरूम के मालिक से बात की बेसिक मॉडल और टॉप मॉडल दोनों की कीमत क्या है और लोग सबसे ज्यादा किस मॉडल को आपके यहाँ से बुक कर रहे है तो उन्होंने बताया की बेसिक मॉडल की कीमत 14.50 लाख रूपये (एक्स शोरूम) से सुरु होती है और टॉप मॉडल 20.49 लाख रूपये तक जाती है जिसमे आपको 2.0L टर्बो इंजन (200 HP), 1.5L डीजल (118 HP), 2.2L डीजल (132 HP) तक होता है और सबसे ज्यादा बुकिंग AX7L और LX वेरिंट (पेट्रोल + डीजल 4×4) की है जो काफी दमदार मॉडल है।

उनकी इस जानकरी ने हमे सच में काफी help की है हम Thar 5-Door में कौनसा मॉडल लेना चाहिये साथ ही उन्होंने बताया की Mahindra Thar Roxx 4X4 सबसे जबरदस्त मॉडल है जो आपको पहाड़ो, नदियों आदि जगह पर काफी अच्छा साबित होता है कई सेलब्रिटी, यूट्यूबर जैसे Sourav Joshi के पास भी महिंद्रा थर 4×4 है उन्होंने अपने कई व्लोग में पहाड़ो पर ट्रेवल करते हुए दिखाया है अभी तो सौरव जोशी अपनी होने वाली पत्नी/मंगेतर अवंतिका के Face Reveal को लेकर चर्चा में है लेकिन ये मॉडल जब मैने और मेरे भैया ने देखा तो सच में दमदार लगा और हमे थोड़ी दूर तक एक राइड भी ली काफी मजा आया।

नवम्बर 2025 में सिटी-वाइज Waiting Period (लेटेस्ट अपडेट)

नवम्बर 2025 में सिटी-वाइज Mahindra Thar Roxx Waiting Period (लेटेस्ट अपडेट)

जैसे मैने आपको बताया की हम दिल्ली के शोरूम पहुचे थे कार को book करने के बारे में जानकरी के लिए तो हमे शोरूम के मालिक से तो बात की लेकिन जब हमने वह आये हुए लोगो से पूछा की वेटिंग काफी लम्बी है तो उन्होंने जवाब दिया की केवल दिल्ली ही नहीं मुंबई, बैंगलोर, हेदराबाद और अन्य शहरो में जब उन्होंने परिवार या दोस्त महिंद्रा थार 5 डोर को बुकिंग करने गए तो वहा भी काफी लम्बी वेटिंग थी आप नीचे table में देख सकते है की किस शहर में कितना वेटिंग चल रहा है:-

शहरवैरिएंटवेटिंग पीरियडसंभावित डिलीवरी
दिल्ली/NCRटॉप AX7L पेट्रोल/डीजल 4×45-7 महीनेअप्रैल-जून 2026
मुंबई/पुणेटॉप एंड ऑटोमैटिक6-8 महीनेमई-जुलाई 2026
बैंगलोरAX7L डीजल 4×45-6 महीनेअप्रैल-मई 2026
चेन्नईMX5 / AX5L4-6 महीनेमार्च-मई 2026
हैदराबादAX3 / MX33-5 महीनेफरवरी-अप्रैल 2026
कोलकाताबेस MX1 / MX32-4 महीनेजनवरी-मार्च 2026
अहमदाबादसभी 4×4 वैरिएंट6-8 महीनेमई-जुलाई 2026

(सोर्स: महिंद्रा डीलर्स और Team-BHP, CarWale फोरम्स, लोगो का रियल अनुभव – नवंबर 2025 तक का लेटेस्ट डाटा)

ये कुछ जानकरी हमे मिली की किस मॉडल पर लोगो को कितना इंतजार करना पड़ रहा है क्योकि ये जानकरी लोगो के रियल अनुभव है जहा उन्होंने अपने और अपने परिवारों, दोस्तों, रिश्तेदारों का अनुभव भी साझा किया था जिसमे उन्होंने बताया की सबसे ज्यादा समय डीजल AX7L 4×4 की डिलीवरी को लेकर देखना पड़ रहा है और सबसे कम समय MX1 वैरिएंट पर 2-4 महीने है इस जानकरी ने हमे काफी सहायता की जिससे हम अनुमान लगा सके की अगर हम आज अपना टॉप मॉडल डीजल AX7L 4×4 बुक करते है तो लगभग अप्रैल-मई 2026 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

Mahindra Thar Roxx Waiting Period: लम्बी वेटिंग का क्या कारण?

आज के युवा की सबसे ज्यादा पसंदीदा कार Thar है जिस तरह बुलेट बाइक का लोगो में क्रेज है उसकी तरह कार खरीदने की बात आती है तो थार कार का नाम सबसे पहले आता है क्योकि भारत एक युवा देश है जहा सबसे ज्यादा यंग लोग रहते है ऐसे में लम्बे ट्रेवल के लिए, पहाड़ो पर घुमने के लिए सबसे मजबूत कार आज के समय में थार ही है लेकिन इन कारणों की वजह से लम्बी वेटिंग जा रही है:-

  1. महिंद्रा कार निर्माता कंपनी में सबसे बड़ा नाम बन चुकी है लेकिन थार को लेकर प्रोडेकशान अभी भी कम है।
  2. सेमीकंडक्टर की कमी भी एक बड़ा कारण है।
  3. Mahindra Thar 5-Door की डिमांड 3 Door से 3 गुना ज्यादा है।
  4. अक्टूबर माह में दीपावली पर बुकिंग बहुत ज्यादा हुई थी।

अगर गाड़ी जल्दी चाहिये तो क्या करे (5 प्रो टिप्स)

अगर आप हमारी तरह लम्बा इंतजार नहीं करना चाहते है तो आप आपके लिए सबसे बेस्ट आप्शन है जो मैं यहाँ बता रहा हु इससे आपको कम समय में ही आपकी थार डिलीवर हो जाएगी:

  1. बेसिक मॉडल चुने:- MX1, MX3, AX3 पर मैने देखा की वेटिंग सिर्फ 2-4 महीने है।
  2. 2WD: मैने देखा है की 4X4 से कम वेटिंग है।
  3. मैन्युअल ट्रांसमिशन: आटोमेटिक पर सबसे ज्यादा वेटिंग देखी गयी है।
  4. सेकंड-हैंड थार 5-डोर: मैने जब ऑनलाइन OLX/Cars24 पर 2024-2025 मॉडल देखा तो इसपर 2-3 लाख प्रीमियम मिल रहा है जो काफी अच्छा आप्शन हो सकता है।
  5. अन्य आप्शन:- Maruti Jimny (1-2 महीने की वेटिंग), Force Gurkha 5-Door (4-6 महीनो की वेटिंग)

महिंद्रा की Thar Roxx में कितने वेरिएंट?

महिंद्रा ने थार रोक्स साल 2024 में लांच की थी जिसने आते ही मार्किट में तहलका मचा दिया था लोग पहले से थार के दीवाने तो थे अब थार रोक्स हो गए थे यानी जहा देखो महिंद्रा की थार ही धमाल मचा रही है इस लांच में Thar Roxx के 6 वेरिएंट दिए गए है जो काफी कमाल के है:-

  1. MX1: ये बेसिक वेरिएंट है जो डीजल और पेट्रोल दोनों में आता है इसमे ट्रांसमिशन मैन्युअल होता है साथ ही व्हील ड्राइव 2WD देखने को मिलता है
  2. MX3: आटोमेटिक, मैन्युअल दोनों में मिलता है साथ ही इस वेरिएंट में भी पेट्रोल और डीजल दोनों आप्शन दिए गए है
  3. AX3L: में आपको डीजल आप्शन मिलता है केवल साथ ही ट्रांसमिशन मैन्युअल दिया गया है
  4. MX5: वेरिएंट में आपको डीजल, पेट्रोल, मैन्युअल, आटोमेटिक,2WD, 4WD ये सभी आप्शन दिए जाते है
  5. AX5L: ये टॉप वेरिएंट में आ जाता है यहाँ आपको केवल आटोमेटिक, डीजल, 2WD, 4WD आप्शन दिए गए है
  6. AX7L: टॉप वेरिएंट पेट्रोल, डीजल, आटोमेटिक, मैन्युअल, 2WD, 4WD ये सभी आप्शन दिए जाते है

मैंने कौन-सी थार बुक किया?

जब मैं और बड़े भैया थार को बुक करने के लिए दिल्ली गए तो हमने यहाँ कई अनुभवी लोगो से बात की और 2024 में 5 Door Roxx लांच हुई थी जो काफी प्रीमियम फीचर, डिजाईन के साथ आती है इसका white कलर मुझे काफी पसंद आया था भैया को भी यही पसंद आया लेकिन जैसे हमने बात की इसका वेटिंग काफी लम्बा है 5-7 महीने लग सकते है कभी उससे ज्यादा भी तो अभी हमने बुक नहीं की है थोडा रुक गए है क्योकि इतना लम्बा इंतजार थोडा मुश्किल है लेकिन कार फीचर, परफॉरमेंस और डिजाईन के मामले में सबसे आगे है हमे जानकरी महत्वपूर्ण जानकरी मिली जो यहाँ मैने आपके साथ साझा की है जब हम इनमे से किसी एक वेरिएंट को बुक करेगे तो सबसे पहले यहाँ आपके साथ जानकरी जरुर साझा करुगा।

निष्कर्ष

Mahindra Thar Roxx 5-Door सच में “King of off Road” है मैने खुद इसको चलाया है लेकिन वेरिंट पीरियड देखकर डिलीवरी के लिए सब्र रखना पड़ेगा अगर आपने अभी तक बुक नहीं की है तो सोच रहे है तो बेसिक वैरिएंट बुक कर लो – क्योकि इसकी डिलीवरी काफी जल्दी मिल जाएगी आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

आपको पसंदीदा थार कौन सी है SUV या 5-Door? कमेंट में जरुर बताये – आपका शहर कौन-सा है और आपके यहाँ कितनी वेटिंग चल रही है हमारे साथ शेयर जरुर करे ताकि बाकी लोग भी लेटेस्ट अपडेट जाने।

MahindraThar5Door #TharArmada #TharWaitingPeriod

इन्हे भी पढ़े:-

Upcoming Mahindra XUV700 Rivals: प्रीमियम डिजाईन, फीचर देखकर कहोगे क्या फ्यूचर की कार है?

FAQ – Mahindra Thar 5-Door Waiting Period 2025

Q1. Thar Roxx 5 डोर की वेटिंग सबसे ज्यादा किस वैरिएंट पर है?

Ans: थार 5 डोर की वेटिंग AX7L पेट्रोल/डीजल 4×4 आटोमेटिक पर 6-8 महीने तक है जो काफी लम्बा समय होता है।

Q2. दिल्ली में थार 5 डोर कब तक मिलेगी?

Ans: मैने देखा की ज्यादातर वैरिएंट पर अप्रैल-जून 2026 तक वेटिंग है।

Q3. Thar बुक वेटिंग पीरियड कैसे कम करे?

Ans: 2WD+मैन्युअल+मिड बेस चुनो छोटे शहर का डीलर लो।

Q4. क्या दिसम्बर 2025 में थार पर वेटिंग और कम होगी?

Ans: हां महिंद्रा ने प्रोडेकशन को 10,000+ यूनिट्स/महिना करने का प्लान किया है दिसम्बर 2025 से वेटिंग में थोड़ी राहत मिल सकती है।

Q5. Thar Roxx 5 डोर ऑन रोड प्राइस कितनी है दिल्ली में?

Ans: टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 23-24 लाख रूपये है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *