OpenAI ने लॉन्च किया Sora 2: AI का नया युग शुरू, जानें इसके हैरान कर देने वाले फीचर्स सब कुछ फ्री?
Image Credit | Youtube

OpenAI ने लॉन्च किया Sora 2: AI का नया युग शुरू, जानें इसके हैरान कर देने वाले फीचर्स सब कुछ फ्री?

Sora 2: नमस्ते दोस्तों! आज हम ऐसी दुनिया में रह रहे है जहा मनुष्य की सभी बड़ी खोज Ai अपने सुरुवाती समय में है जिसको देखकर हर कोई हेरान है क्योकि ये जो काम करता है उसको कुछ ही मिनटों में पूरा कर देता है लेकिन वही उसी काम को करने में एक इंसान को महीनो लग जाते है अब काम डिजिटल वर्ल्ड में विडियो बनना है या कोई रिसर्च करना सब छोटी सी कमांड पर हो जाता है लेकिन असली खेल तो OpenAI ने खेला है उसने हाल में Sora 2 लांच कर पूरी दुनिया को सोचने पर मजबुर कर दिया की आज के समय पर अगर आप Ai (Artificial Intelligence) का का इस्तमाल नहीं करते है तो आप दुनिया से पिछड सकते है

क्योकि Ai इतना स्मार्ट हो गया है की आपके इमेजिनेशन की रियल में बदल सकता है आपका एक prompt आपको भी विडियो में शामिल कर सकता है आप हेरान ना हो OpenAi की अधिकारिक वेबसाइट पर जब मैने विडियो देखे तो मैं समझ ही नहीं पाया की ये असल में किसी इंसान ने अपने कैमरे से बनाये है या Ai ने बनाये है इतना क्लियर इमोशन और एक्सप्रेशन सब कुछ परफेक्ट आखे और दिमाग दोनों यकीन ही नहीं कर पाती है लेकिन अब ये हकीकत बन चूका है आज हम इस आर्टिकल में Sora 2 Ai Feature के बारे में बात करेगे की क्या-क्या कर सकता है भारत में Sora 2 कब लांच होगा क्या फ्री मिलेगा या नहीं आदि सभी चीजो को स्टेप-बाय-स्टेप समझते है चलिए सुरु करते है

Sora 2: AI क्या है?

आपने Text से विडियो बनाई है तो आप समझ सकते है ये एक ऐसा फीचर है हम अपनी इमेजिनेशन को Ai Tool को बताते है वो वैसे ही हमे विडियो, इमेजे बना देता है इस फिल्ड इमेज के लिए Idogram, Google Ai Gemini शामिल है साथ ही गूगल का Flow ज्यादा एडवांस है जिससे आप टेक्स्ट से विडियो बना सकते साथ ही अपना face की image देकर खुद के दिखने वाला व्यक्ति विडियो में डाल सकते है लेकिन ये उतना रियल नहीं लगता इसी समस्या को देखते हुए OpenAi जिसका आप ChatGpt इस्तमाल करते है अब इसने अपना Text-to-Video प्लेटफार्म Sora Ai को लांच किया है सबसे रोचक बात तब होती है जब आप इसके Cameo Feature का इस्तमाल करके कुछ सेकंड का विडियो और साउंड इसको देते है फिर आप किसी भी तरह की विडियो बनना चाहो ये आपको उसमे डाल देगा

आपको इस तरह से शामिल करेगा जैसे आप हकीकत में उस विडियो में है आज के समय में सोशल मीडिया YouTube, Facebook, Instagram पर सबसे ज्यादा विडियो इसकी ही ट्रेंड कर रही जिसको देखकर हर व्यक्ति इसकी तरफ खीचा चला आ रहा है ऐसे में अगर आप भारत में रहते है तो आपका मन भी जरुर करता होगा “सोरा Ai” को इस्तमाल करने के लिए

OpenAi Sora का नया फीचर Cameo हैरान कर देने वाला?

OpenAi Sora का नया फीचर Cameo हैरान कर देने वाला?

मैने जब सोशल मीडिया पर विडियो को देखा तो मैं यकीन ही नहीं कर पाया की ये विडियो Sora Ai से बनाई गयी है पता तो मुझे जब चला जब विडियो में Sora का Logo मैने देखा सच बताऊ तो मैं खुद एक क्रिएटर हु पिछले 1 साल से यूट्यूब पर विडियो बनता हु लेकिन जैसे विडियो ये tool बनाना है ऐसा मैं आज तक नहीं बना सका हु Scene से लेकर डायलॉग, VFX, बेकग्राउंड म्यूजिक सब एक दम परफेक्ट साथ ही Cameo फीचर जो एक बड़ा अच्छा फीचर है इसपर आप अपने face से खुद की विडियो बना सकते है लेकिन OpenAi ने इसको एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह लांच किया है आपने भारत में Tik-Tok का इस्तमाल जरुर किया है

बिलकुल इसके जैसे लुक दिया गया है जिससे यूजर आसानी से इस्तमाल कर सके मेरा एक दोस्त अमेरिका में रहता है उसने जब इस एप्लीकेशन को यूज़ किया तो इसके रिजल्ट हेरान करने वाले उसको मिले और एक दिन में 24 विडियो बना सकता है वो भी बिलकुल फ्री में बिना एक रूपये भी खर्च किये लेकिन अभी ये ऐप केवल अमेरिका में ही लांच किया गया है इसीलिए मैने अभी तक इसका इस्तमाल नहीं किया है लेकिन मेरे कुछ दोस्त जो अमेरिका से है उन्होंने फ़िल्मी स्टाइल में अपनी विडियो को बनाया है उन्होंने मुझे बताया की को विडियो मुझे sora ने दी ऐसा लगता है की फिल्म है जल्द ही sora आम आदमी से लेकर कंपनियों और फिल्म निर्माता तक अपनी पहुच बना सकता है

भारत में Sora 2 Ai लांच तारीख?

भारत में लोगो को Sora 2 का बेसब्री से इंतजार है लेकिन अधिकारिक रूप से इसका कोई जानकरी सामने नहीं आई है की भारत में कब लांच किया जायेगा न्यूज़पोर्टल के अनुसार खबरे है की अभी Sora Ai अमेरिका के साथ-साथ कैनाडा,जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड आदि देशो में भी में भी इस्तमाल किया जा सकता है क्योकि OpenAI ग्लोबल मार्किट को कवर करना चाहता है इससे मुझे लगता है की भारत में सोरा AI की की डिमांड काफी बढ़ रही है तो पहले जब ये बाकी देशो में सफल हो जायेगा तो भारत देश में लांच किया जा सकता है मेरा अनुमान है की साल 2026 के सुरु में भारत में लांच हो सकता है हालाकि अमेरिका में 15 सितम्बर 2025 को सोरा का एडवांस वर्जन लांच किया क्या गया था आप हमे कमेन्ट में जरूरत बताये आप किस तरह की विडियो इससे बनना चाहते है जैसे VLOG, FILM, STORY, Documentary या अलग तरह का आईडिया है

क्या Sora 2 Free है?

मैने जब अपने दोस्तों से पूछा था की क्या इसका को चार्ज लगता है या नहीं तो जो दोस्त मेरे अमेरिका में रहते है और sora ai का इस्तमाल करते है उन्होंने बताया की नहीं इसको इस्तमाल करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है अभी sora से हर दिन 24 विडियो बना सकते है 10-15 सेकंड की हर एक विडियो बनती है लेकिन अगर आपको क्रेडिट चाहिये तो 24 विडियो के बात $10 डॉलर में 25 विडियो के क्रेडिट मिलते है ज्यादा चाहिये तो उसके हिसाब से ज्यादा पैसे देने होते है इससे मुझे एक बात तो समझ आई है की फ्यूचर में कुछ लिमिटेड चीजे इसमे फ्री मिल सकती है बाकी एडवांस फीचर के लिए हो सकता है की सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकती है

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मैने chatgpt के अधिकारिक अपडेट और न्यूज़पोर्टल जैसे विस्वसनीय स्त्रोतों से जानकरी को आपको साझा किया है क्योकि आपके लोगो के sora ai के फीचर और भारत में लांच को लेकर जो बहुत से सवाल थे जिनका जवाब यहाँ मैने देने की कोशिस की है साथ ही मेरा क्या मनना है ये चीजे भी मैने आपको बताई है आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और यहाँ साझा की गयी जानकरी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर आपके मन में sora ai को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट में मुझसे पूछ सकते में मैं आपके सभी सवालो के जवाब देने की पूरी कोशिस करुगा यहाँ तक पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद्!

इन्हे भी पढ़े:-

JIO Google Gemini Pro Free 18 माह तक जाने कैसे करे Claim?

अपने पुराने लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाए: 5 प्रभावी तरीके

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *