हाथों की रेखा कैसे पढ़ते हैं: जाने करियर, शादी और धन की रेखा?
image credit | YouTube

हाथों की रेखा कैसे पढ़ते हैं: जाने करियर, शादी और धन की रेखा?

हाथों की रेखा कैसे पढ़ते हैं: लोगो में हमेशा से जिज्ञाषा रहती है की हम अपने भविष्यो को पहले से देख सके की भगवान ने हमारे भाग्य में क्या लिखा है हिन्दू धर्म में कुछ विशेषज्ञओ का कहना है की हम अपनी हस्त रेखाओ से जान सकते है की हमारे नसीब में क्या बनना लिखा है धन, मान -सम्मान जीवन में मिलेगा या नहीं करियर में सफलता मिलेगी की नहीं क्या करियर चुनना चहिये ऐसे बहुत सी बातो के बारे में हम कुछ हद तक पता कर सकते है इसके लिए हमारे हाथो में कुछ रेखाओ से हम पता कर सकते है लेकिन कुछ एक्सपर्ट का ये भी माना है की हाथो की लकीरों में कुछ नहीं होता ऐसा ही माना विज्ञान का भी है लेकिन हिन्दू धर्म में ऐसे कई ऋषि मुनि हुए है जो व्यक्ति को देख कर उसके जीवन की घटनाओ को बता देते है

ऐसे ही एक महान ऋषि मुनि वाल्मीकि का वर्णन मिलता है जिन्होंने रामायण लिखी थी रामानंद सागर जी के टीवी सीरियल में दर्शाया गया है की जब राम धरती पर थे और उनके दोनों पुत्र लव कुश का जन्म हो गया था तब उन्होंने रामायण लिखना सुरु की थी और राम के पुरे जीवन को विस्तार से बताया था लेकिन साथ ही उन्होंने राम के जीवन में आगे क्या होगा ये तक भी पहले ही लिख दिया था लेकिन लव कुछ को उतना ही बताया जितना उनको जरुरत थी अब हर व्यक्ति में अपने भविष्य को जाने की इच्छा होती है तो इसके लिए हस्त पढने की विद्या से एक्सपर्ट्स उनकी रेखाओ के आधार पर उनके भविष्य को बताते है चलिए आज के पोस्ट में हम भी 4 हस्त रेखाओ के बारे में पढना सीखते है

हाथों की रेखा कैसे पढ़ते हैं? जाने क्या है विज्ञान

हस्त रेखा (Palmistry) सदियों से चली आ रही ये एक कला और विज्ञान का मिश्रण है जिससे मनुष्य अपना जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकता है जैसे करियर, धन, व्यक्तितत्व आदि भारत से लेकर देश विदेशो में भी लोगो की इस कला पर श्रद्धा है क्योकि एक्सपर्ट्स का माना है ही भगवान जब हमे बनाते है तो हमारे कर्मो और भाग्य दोनों का लेखा जोखा हमारे ही हाथो पर लिख देते है लेकिन इस विज्ञान को समझना हर किसी के बसकी बात नहीं है क्योकि जिस तरफ हम अन्य विषयों की पढाई करते है उसी तरह हमे हाथों की रेखा को पढने की शिक्षा और अभ्यास करना होता है क्योकि विज्ञान और हस्त शास्त्रों के अनुसार हर एक व्यक्ति की हाथो की रेखाए अलग-अलग होती है

1. जीवन रेखा: Life Line

 जीवन रेखा: Life Line

जीवन रेखा हमारे दोनों हाथो में से Left Hand (उलटे हाथ) में मानी जाती है ये अंगूठे के बराबर वाली ऊँगली के ठीक नीचे होती है एक्सपर्ट और इन्टरनेट पर सर्वजनिक जानकरी के आधार पर ऐसा मन जाता है अगर आपकी जीवन रेखा सीधी आपकी उंगली को छुती है तो बिना किसी रुकावट के तो ये अच्छा संकेत माना जाता है इससे पता चलता है की आप जीवन में स्वास्थ्य रहोगे आपकी काया निरोगी रहेगी और आप एक स्वास्थ्य लम्बा जीवन जीएगे लेकिन लाइफ लाइन वाली रेखा अगर बीच में दूसरी रेखा से कट जाती है या छोटी होती है तो ऐसा माना जाता है जीवन में आपको समय-समय पर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है और दुर्घटना होने की सम्भावना हो सकती है ऐसे में आपको अच्छा आहार पूर्ण भोजन, प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिये

2. Fate Line: भाग्य रेखा?

आपके भाग्य में क्या क्या है धन, करियर, शादी ये सभी चीजे बताती है भाग्य रेखा अब आप अपनी हतेली को देखो और Fate Line आपकी हथेली के नीचे से उठ कर ऊपर बीच की उंगली के तरफ उठी हुई दिखाई देती है एक्सपर्ट्स का माना है की जब वो लोगो का हाथ पढ़ते है तो सबसे ज्यादा लोगो के यही सवाल होते है की हमारा करियर कैसा होगा क्या धन भाग्य में है या नहीं शादी कब होगी जीवन कैसे रहेगा तो तब वो बताते है की ये सभी सवालो के जवाब इसी रेखा में छुपे है अगर ये रेखा आपकी हथेली के निचले हिस्से से उठ रही है तो समझ जाओ की भाग्य हमेशा आपका साथ देता है आपके ना बनने वाले काम भी अपने आप हो जाते है ऐसे लोगो को करियर में जल्दी सफलता मिलती है जीवन साथी भी अच्छा और समंझदार मिलता है

लेकिन कुछ लोगो के हाथ में ये रेखा बहुत छोटी होती है या बिलकुल भी नहीं होती ऐसे में उनकी सलाह होती है की ऐसे व्यक्ति को जीवन में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जहा लोगो को थोड़ी सी मेहनत में चीजे मिल जाती है वही इस व्यक्ति को 4 गुना मेहनत करनी पढ़ सकती है करियर में बीच बीच में उतर-चढाव होता रहता है शादी में भी देरी हो सकती है

3. मस्तिष्क रेखा: Head Line

मस्तिष्क रेखा सबसे जरुरी लाइन में से एक मानी जाती है क्योकि ये व्यक्ति के दिमाग के काम करने के तरीको के बारे में संकेत देती है क्योकि Low of Attraction किताब में भी बताया गया है की हम जो कुछ भी आज है या भविष्य में होने वाले है वो सब मस्तिष्क की वजह से ही होती है हम क्या सोचते है हम कैसा निर्णय लेते है कहा जाते है क्या सीखते है सब कुछ इसीलिए जब हाथो को पढने वाले एक्सपर्ट जब हाथो को लकीरों को पढ़ते है तो वो Head Lineको जरुर पढ़ते है ये मस्तिष्क रेखा आपके अंगूठे और उसके बराबर वाली ऊँगली से ठीक नीचे से निकलती है और इस सिरे से हथेली के दुसरे सिरे को छुती है

रेखा को पढ़े समय कई बातो का ध्यान रखना जरुरी है जैसे रेखा अगर छोटी है तो दर्शाती की व्यक्ति जल्दबाजी करता है उसको परिणाम तुरंत चाहने की इच्छा रहती है अगर रेखा में बीच-बीच में कट है तो व्यक्ति के विचार बहुत जल्दी जल्दी बदलते रहते है वो एक काम पर Focous नहीं कर पता है दिमाग हमेशा ऐसे व्यक्तियों का परेशान रहता है अब अगर रेखा लम्बी है तो ये दर्शाती है की व्यक्ति बहुत सोच समझ कर निर्णय लेता है अगर किसी काम में देरी होती है तो वो उसका इंतज़ार करता है जल्दबाजी नहीं करता है अगर रेखा घूमदार और साफ़ है तो ये उसके दिमाग की क्रेटिविटी को दर्शाता है ऐसे व्यक्तिओ को मीडिया, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग आदि में करियर बनाना चाहिये

4. Heart Line: दिल की रेखा

हस्त रेखा में दिल को रेखा की भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना की मस्तिष्क रेखा की दिया गया है जीवन में प्रेम, रिश्तेनाते, समाज में व्यक्तितव कैसा होगा ये सभी इस रेखा से जानना जा सकता है अगर ये रेखा तर्जनी ऊँगली के ऊपर से होती हुई जाती है और पर्वत रेखा हो छुती है तो इसका संकेत बताता है की जीवन में रिश्तेदार, दोस्त, प्यार आदि से सम्बन्ध काफी अच्छी रहेगे पर्वत रेखा का ऊपर उठाना बताता है की सगे संबंधियों से प्यार के साथ साथ सपोर्ट में मिलेगा अगर रेखा बीच में कही टूट जाती है तो ये संकेत देता है की रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है

अगर हार्ट लाइन हाथ की रेखा में काफी पतली है या बहुत छोटी है तो ये बताता है की जीवन में ऐसे लोग भी आयेगे जो बहुत कम समय के लिए होगे लेकिन अगर आप सावधान नहीं रहे तो आपके दिल को बहुत ठेस पंहुचा सकते है अगर रेखा गहरी है तो इसका संकेत अच्छा है विशेषज्ञो का माना है इनका दिल जिससे मिल जयेगा वो कभी छोड़ कर नहीं जायेगे

निष्कर्ष

हस्त रेखाओ से आप अपने व्यक्तित्व को पहचान सकते है अपने निर्णय लेने की छमताओ को देख सकते है और भविष्य में अपने जीवन को और बेहतर बना सकते है लेकिन मेरी और एक्सपर्ट्स का ये माना भी है की व्यक्ति अगर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वो भी हासिल कर सकता है जो उसके भाग्य में नहीं था इसीलिए हमेशा मेहनत करते रहे स्वस्थ रहे और अपने काम में पूरी तरह से डूब जायगे एक दिन सफलता भी आपके कदम चुमेगे आशा करता हु आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले अगर कोई सवाल है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद!

इन्हे भी पढ़े:-

क्या Tulsi Vivah 2025 देवउठिनी ग्यास को तुलसी को पानी देना चाहिये? यहाँ पढ़े पूरी जानकरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *