Hero VIDA VX2 Go: भारत में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने EV (इलेक्ट्रिक वाहनों) को प्रोत्साहन दिया है जिससे आप अपने व्हीकल को कम खर्च में साथ ही बिना प्रदूषण के चला सकते है लेकिन Electric Vahicle की बात करे तो ये चुनना काफी मुश्किल होता है की कौनसा वाहन आपके लिए परफेक्ट होगा और आपके बजट में सही होगा या नही इसको देखते हुए हीरो ने अपने Ev स्कूटर का नया मॉडल Vida Vx2 Go लांच कर दिया है जिसका शुभारम नितिन गडकरी के दुवारा किया गया है
अब आप सोच रहे होगे की इसमे क्या खाश है तो मैं आपको बता दू की मैंने इस स्कूटर की राइड ली है फीचर देखो और इस्तमाल किये है यही Experience में आपके साथ साझा करने वाला हु जिससे अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे है या फिर देखना चाहते है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या क्या फीचर है कीमत क्या है माइलेज कितना देता है आदि साथ ही आप भी तंग हो गए है पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामो को लेकर तो मै आज के इस आर्टिकल आपके लिए है मात्र 1.20 लाख रूपये में घर ले आईये शानदार स्कूटर चलिए जानते है पूरा जानकरी कृपया पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े
Hero VIDA VX2 Go की लांच तारीख क्या है?
Vida go को भारत में 10 नवम्बर 2025 में लांच किया गया है जैसे की आपने सुरुवात में ही पढ़ा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नितिन गडकरी जी के दुवारा लांच किया था इस स्कूटर का नाम है Vida VX2 Go 3.4WK बैटरी बैकअप के साथ मिलेगा और मेरे अनुसार इस स्कूटर की बहुत ज्यादा आवश्कता थी क्योकि इसमे आपको नए फीचर, कलर आप्शन ज्यादा देखने के लिए मिलते है लुक में तो काफी प्रीमियम होने वाली वाला है ये स्कूटर जिसको देखकर दिल कहे की बस यही तो खोज रहा था मैं इसको देखकर मुझे ऐसा लगा की जो में खोज रहा हु वो मुझे मिल गया है ऐसा क्यों महसूस हुआ चलिए आगे जानते है
VIDA VX2 Go फीचर बनाये सबको दीवाना?

इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Go 2025 में नए और एडवांस फीचर के साथ लांच किया गया है स्कूटर के दीवानों के लिए इसका लुक ऐसा है जैसे पहला प्यार होती है इसमे आपको 7 कलर मिलते है जिसमे सफ़ेद, पीला, काला और सबका पसंदीदा लाल रंग भी दिया गया है बाकी और भी रंग शामिल है जब आप इसको सामने से देखते है तो देखने पर आपको प्रीमियम एलईडी लाइट, Vida का खूबसूरत Logo मिलती है फाइबर की बनी बॉडी, ड्यूल टेलिस्कोप फर्क और सेफ्टी में 130mm के ड्रम ब्रेक दिए जाते है जो अचानक से ब्रेक लगने पर आपको सुरक्षित रखते है बाकी इसके टायर्स 9090 के साथ 12 इंच का फाइव स्पोक डायमंड कट व्हीकल के साथ आते है
मैने VX2 Go स्कूटर को जब इसको साइड से भी देखा तो ऐसा लगा शेर खड़ा है मतलब साइड प्रोफाइल काफी धाकड़ है डिजाईन काफी साफ़ बनाया है ज्यादा logo, स्टीकर नहीं लगाये है कंपनी ने जिससे काफी अच्छा लुक लगता है इसमे आपको मोबाइल रखने के लिए स्विच के बराबर में बॉक्स दिया जाता है और चार्जिंग पॉइंट भी ताकि आप आसानी से अपना मोबाइल को रख कर चार्ज कर सके एक बात और इसमे आपको रेमोटिक चाबी नहीं मिली सब आपको मैन्युअल ही करना होता है लेकिन इसका डैशबोर्ड मुझे काफी पसंद आया है 4.2 इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसमे आपको बूस्ट मोड, स्पीडो मीटर, टाइम सभी आप देख सकते है
Hero MotoCorp Expands EV Lineup with VIDA VX2 Go
— Opportunity India (@OpportunityInd) November 11, 2025
Hero MotoCorp has launched the new VIDA Evooter VX2 Go 3.4 kWh, offering a 100 km range and 70 km/h top speed with a dual-removable-battery system.#HeroMotoCorp #VIDAVX2Go #ElectricScooter #EVIndia #BatteryAsAService pic.twitter.com/Eg9Pa5Azdk
मोटर को सुरु करने के लिए आपको स्विच दिया गया साथ ही ब्रेक और स्विच को एक साथ दबाकर आप मोटर सुरु कर सकते है जैसे ही आप ये करते है तो आपका स्कूटर चलने के लिए तेयार हो जाता है क्योकि स्कूटर काफी लाइट वेट है तो आप आसानी से इसको चला सकते है आपके हाथो को ऐसा नहीं लगेगा की आप कोई वाहन चला रहे है बिलकुल स्मूथ और हल्का हैंडल आपके हाथो को आराम देता है मैने जब इसकी राइड ली तो मुझे काफी अच्छा फील हुआ इसमे 3 मोड दिए गए है जिसके बारे में आप आगे पढेगे
VX2 Go की स्पीड और माइलेज?
जैसे की मैने आपको पहले बताया इसमे 2 मोड़ मिलते है पहला ECO मोड इस मोड़ में आपको इसकी स्पीड 45kmph मिलती है और दूसरा है राइड मोड इसमे जो टॉप स्पीड आती है वो है 70kmph जो एक स्कूटर के लिए काफी अच्छी है इसकी जो रेंज है वो कम्पनी बताती है की 92km है लेकिन अगर हम राइड मोड में चलते है तो इसकी रेंज आती है 48km और इको मोड में 64km तक की रेंज आपको देखने के लिए मिल जाती है अगर आप स्कूल, मार्किट या आस-पास के काम करते है तो ये आपके लिए परफेक्ट आप्शन है
VX2 Go और VX2 Plus दोनों में कौन बेहतर?

जब मैने दोनों स्कूटर को एक साथ देखा तो मुझे कुछ जरुरी चीजे पता चली की VX2 Plus में ज्यादा फीचर दिए गए है जैसे इसमे आपको डिस्क ब्रेक मिलते है साथ ही TFT कलर फुल डिस्प्ले मिलती है लेकिन GO में आपको एलसीडी वाली स्क्रीन मिलती है और GO से ज्यादा फीचर PLUS में होते है स्पोर्ट मोड भी मिलता है जिसकी टॉप स्पीड लगभग 80kmph तक रहती है मैंने एक और चीज देखी की VX2 GO में सिंगल बैटरी मिलती लेकिन इसमे डिग्गी का साइज़ 33.3 लीटर मिलती है और प्लस में 3.4w की ड्यूल लिथियम आयन बैटरी मिलती है लेकिन इसकी डिग्गी का साइज़ 27 लीटर का ही मिलता है अगर आप Hero VIDA VX2 Go vs Hero VIDA VX2 Plus को अधिकारिक वेबसाइट पर जानकर आपस में Compare करना चाहे तो वो भी कर सकते है
VIDA Go बाजार में क्या कीमत है?
जब आप अपने नजदीगी डीलरशिप पर जाते है तो वहा पर हीरो विडा गो की ऑन रोड प्राइस होने वाली है लगभग 1.02 लाख रूपये जो अपने सिग्मेंट में काफी बेस्ट प्राइस है अगर आप VIDA के प्लस मोडल की कीमत जाना चाहते है तो जब मैने उसकी कीमत पूछी तो डीलर ने बताया की इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1.16 लाख रूपये है यहाँ मेरे मन में आया की 14 हजार का ही तो फर्क है अगर कोई चीज खरीद रहे है तो क्यों ना अच्छी ख़रीदे लेकिन सच में दोनों ही बेस्ट है बस थोडा अंतर फीचर, बैटरी का है बाकी आप एक बार अपने नजदीगी डीलर शिप पर सही कीमत जरुर पता करे क्योकि कीमत समय-समय पर घटती और बढती रहती है
निष्कर्ष
मैने जब Hero VIDA VX2 Go और Hero VIDA VX2 Plus दोनों की राइड ली तो दोनों की काफी कमाल के इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके प्रतिदिनो के कामों में काफी काम आ सकते है मैंने ऊपर मेरी कैसा अनुभव था दोनों के बारे में आपके साथ शेयर किये है अब आपकी बारी है आपको हमरी पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे सोशल मीडिया पर ताकि आपके दोस्तों को भी इस नए स्कूटर के बारे में जानकरी मिल सके मुझे अपना अनुभव आपके साथ साझा करके काफी खुशी हुई यहाँ तक पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद् मिलता हु आपसे फिर नई पोस्ट में तब तक पढ़ते रहे डिजिटल दुनिया की खबरे डिजिटल खबरे पर धन्यवाद्!
इन्हे भी पढ़े:-
बाइक लवर्स के लिए Top 3 New Bikes Launch in india 2025 फ्यूचरस्टिक बाइक्स जाने नया क्या?
