Chakda Express: का ट्रेलर 3 साल पहले 06 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था लेकिन उतने लम्बे समय तक फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी है जिसके बाद अब अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है न्यूज़पोर्टल के अनुसर अनुष्का शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएगी जो क्रिकेट की खिलाडी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देगी जी हां सही पढ़ा आपने विराट कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नए किरदार में नजर आने वाली है इस फिल्म को काफी लम्बा इंतजार करना पड़ा लेकिन अब ये फिल्म पूरी तरह से तेयार है भारत में रिलीज़ होने के लिए जो लोग Virushka के फैन है उनके लिए खुशी का मोका है
आपने अनुष्का को बहुत से फिल्मो में शानदार किरदार निभाने के लिए जाना जाता है चाहे फिर वो 2008 की रब ने बना दी जोड़ी हो, पीके, सुल्तान, या जीरो जैसी बड़ी हिट फिल्मो में अनुष्का ने अपनी मेहनत से लोगो के दिलो में पहचान बनाई है अब फिर अनुष्का एक अलग किरदार में नजर आएगी लोगो को अनुष्का का क्रिकेट में देखना ये बिलकुल ऐसा होगा जैसे विराट को देख रहे है क्योकि अनुष्का का क्रिकेट से काफी पुरानी दोस्ती है उनको कई रील्स में विराट के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया जो लोगो को काफी पसंद आया था लेकिन इस बार अनुष्का का किरदार है वैसा है तो सच में मजा आने वाला है इस आर्टिकल में हम Chakda Express की रिलीज़ तारीख, बजट, और लोगो का क्या रिएक्शन है सब बतायगे कृपया पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े
Chakda Express रिलीज़ डेट और कहा देखे?
न्यूज़पोर्टल के अनुसार लम्बे समय से रिलीज़ का इंतजार कर रही Chakda को ग्रीन सिग्नल मिल गया है लेकिन अधिकारिक रूप से रिलीज़ की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही फिल्म आपको OTT पर देखने को मिल सकती है जी हां आपने सही पढ़ा OTT पर ही सीधे रिलीज़ की जाएगी ये फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज़ नहीं होगी क्योकि ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए फिल्म को OTT प्लेटफोर्म का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन अनुष्का के फैस के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योकि अनुष्का को आखरी बार 2018 में शाहरुखखान की Zero में देखा गया था जिसके बाद फैस को अनुष्का की एक झलक देखना मुश्किल हो गया था लेकिन जल्द ही अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर फिर से नजर आने वाली है
Chakda की कास्ट में कौन कौन शामिल है?

अनुष्का शर्मा की लम्बे समय बाद पर्दे पर वापसी करने के दरवाजे खुल गया है आपने ये खबर तो जरुर सुनी होगी की चकड़ा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आने वाली है लेकिन उनके साथ इस फिल्म में और कौन कौन शामिल है ये सवाल भी आपके दिमाग में उठ रहा होगा लेकिन आप के सवालो के जवाब मेरे पास है विकिपीडिया के अनुसार इस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आयगी झूलन गोस्वामी भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर है जिन्हें सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है अनुष्का के साथ इस फिल्म में अतुल शर्मा, Ahmareen Anjum, Simon Johnson, George Elliott, Bharat Mistri, Manoj Anand, Dave Bannister, Dibyendu Bhattacharya, Renuka Shahane, Kate Coppack जैसे बेहतरीन कलाकार आपको नजर आयगे शायद आपने इनमे से कई कलाकरों के नाम नहीं सुने होगे लेकिन ये अपने फिल्ड के महान कलाकारों में से एक है
Chakda Express फिल्म किसके जीवन पर आधारित है?
आज के सोशल मीडिया की दुनिया में हम लोग अपने पसंदीदा खिलाडियों, अभिनेता, राजनेता आदि को फॉलो करते है। उन्होंने जानते है लेकिन अब से 14-15 साल पहले सोशल मीडिया का चलन नहीं था जिसकी वजह से हम उन लोगो को नहीं जानते थे जिन्होंने देश के लिए कुछ किया था अनुष्का शर्मा की नई फिल्म चकडा एक्सप्रेस भारत की पूर्व महिला खिलाडी झूलन गोस्वामी जो क्रिकेट से जुडी थी इनके जीवन पर आधारित है एक साधारण सी लड़की जिसने अपने देश का नाम रोशन किया और गेंदबाज की दुनिया की बेताज बादशाह बन गयी अपनी कड़ी मेहनत, सघर्ष से दुनिया को बताया की लड़की होना कमजोरी नहीं बल्कि ताकत है। ऐसे महान व्यक्ति के जीवन की कथा जी आपको भी प्रेरणा दे संघर्षो से लड़ना सिखाये और जीवन का एक लक्ष्य समझाए ऐसी महिला की कहानी है।
Jhulan Goswami की BioPic चकड़ा का बजट क्या है?
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक को लेकर लोगो के काफी सवाल है की ये फिल्म कितने बजट में बनाई गयी है क्योकि इससे बहुत से लोग अनुमान लगा लेते है की फिल्म कैसी होने वाली है लेकिन मैं आपको बता दू ये कोई एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। जो महिलाओ की सोच को बदल सकती है उन्हें बता सकती है की लड़की और लड़के में कोई फर्क नहीं नहीं वो भी वो सभी काम कर सकती है जो एक लड़का कर सकता है अभी तक अधिकारिक रूप से बजट की जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देखकर मुझे ऐसा लगता की फिल्म कम बजट की है परन्तु किसी फिल्म से कम नहीं है हालाकि जब फिल्म रिलीज़ होगी तो तब चीजे सामने आ सकती है।
Chakda Express: अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ चर्चा में, रिलीज को लेकर बढ़ी उम्मीदें#ChakdaExpress #AnushkaSharma #BollywoodLatestNewshttps://t.co/bwyiMrOLCj
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 8, 2025
क्यों चकड़ा की रिलीज़ आगे बढ़ी?
चकड़ा का ट्रेलर 3 साल पहले साल 2022 में ही रिलीज़ किया गया था जिसके बाद फिल्म को रिलीज़ होने में बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ा खबरों के अनुसार प्रोडेकशन हाउस और नेटफ्लिक्स के बीच कुछ बात थी जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज़ में देरी हुई लेकिन फिर से खबरे उठ रही है की बात साफ़ हो गयी है जल्द ही फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा सकता है।
चकड़ा के ट्रेलर को देखने के बाद मेरी राय?

ट्रेलर में अनुष्का को एक अलग लुक में देख गया उन्होंने रब ने बनी दी जोड़ी से लेकर जीरो जैसी फिल्मो में अपने किरदार से लोगो के दिलो में जगह बनाई है और अब अनुष्का का बायोपिक ने नजर आना वो भी लीड रोल में वो सच में अलग ही अंदाज है मैने जब इसके ट्रेलर को देखा तो मुझे सच में काफी पसंद आया Chakda Express Teaser देखने में बाद मुझे ऐसा लगा की फिल्म थोड़ी कम बजट है। लेकिन कहानी में दम है और इसका एक मेसेज सीधा दिल में उतरता है महिलाओ को एक बार जरुर देखनी चाहिये साथ ही युवाओ के लिए लडकियों के बारे में उनकी क्षमताओ के बारे में बल देती है मेरी राय की एक बार सभी को फिल्म जरुर देखनी चाहिए साथ ही बच्चो को भी जरुर दिखाए चाहे फिर वो लड़की हो या लड़का मेरा मानना है आप झूलन गोस्वानी जी के जीवन से कुछ जरुर सीखोगे।
निष्कर्ष
हमे देखा की नई जानकरियो के अनुसार अनुष्का शर्मा की फिल्म चकड़ा को हरी झंडी मिल गयी है OTT और प्रोडेकशान के बीच जो मामला था वो सुलझ गया है उम्मीद लगाई जा रही है। फिल्म सीधे Netflix पर देखने को मिल सकती है जल्द ही फिल्म की रिलीज़ तारीख सामने आ सकती है झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित ये मूवी समाज में लोगो की सोच महिलो के प्रति बदलने का काम करेगी और उन्हें बताएगी की महिला भी किसी से कम नहीं है मैं फिल्म को रिलीज़ होते ही देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है आप अपने परिवार के साथ फिल्म को देखने वाले है तो हमे कमेंट में जरुर बताये की क्या चीज आपको Excited कर रही है।
इन्हे भी पढ़े:-
फैमिली मैन सीजन 3: रिलीज़ डेट, कास्ट, ट्रेलर – पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े?
The Taj Story ने Day 5 में कमाल: यहाँ देखे बजट, कास्ट, रिलीज़ तारीख और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
FAQ: आपके सवाल हमारे जवाब
Q1. झूलन गोस्वामी कौन हैं?
Ans: झूलन गोस्वामी भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर है इन्हें सबसे तेज गेंदबाद में से एक माना जाता है।
Q2. झूलन गोस्वामी की शादी कब हुई थी?
Ans: झूलन गोस्वामी ने अभी तक शादी नहीं की है उन्होंने अपनी अपना ध्यान क्रिकेट पर रखा है।
Q3. झूलन गोस्वामी का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है?
Ans: अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का ख़िताब उनके नाम है।
