The Taj Story: परेश रावल की नयी फिल्म ‘द ताज स्टोरी‘ 31 अक्टूबर2025 को सिनेमाघरों में लांच हो चुकी है साथ ही मैं अपने परिवार के साथ जाकर इस फिल्म का आनंद ले लिया है सच में मैंने और मेरे परिवार ने फिल्म को जब देखा तो हम यकीन ही नहीं कर पा रहे थे की जो मुद्दा सालो से चला आ रहा है उसको इस तरफ से दिखाया जायेगा हालाकि परेश रावल को ज्यादातर लोग हेरा फेरी के बाबू भैया के लिए जाने जाते है ऐसा नहीं है की उन्होंने और किरदार नहीं निभाए है उन्होंने विलेन से लेकर पारिवारिक सब तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है लेकिन उनको साल 2000 में आयी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी की फिल्म Hera Pheri में अपने बेहतरीन कॉमेडी किरदार के लिए अधिक जाना जाता है
ये किरदार और इसके डायलॉग इतने आइकोनिक बन गए है की बच्चो की जुबान पर भी बाबू भैया का नाम होता है लेकिन इसमे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के किरदारों की भी उतना ही पसंद किया जाता है अब परेश रावल जी ने इस Taj Story में एक अलग वकील का किरदार निभाया है और ये मत भूलो की अगर परेश रावल है तो कॉमेडी तो होनी पक्की है साथ ही थोडा सीरियस पन भी देखने को मिलेगे तो चलिए आज के पोस्ट में विस्तार से जानते है की परेश रावल की नई फिल्म The Taj Story की रिलीज़ तारीख, कहानी, कास्ट, बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मेरा रिव्यु किया है इस फिल्म को देखने के बाद कृपया पोस्ट को अंत तक पढ़े
The Taj Story रिलीज़ तारीख और कहा देखे?
Paresh Raval की फिल्म 31 October 2025 को रिलीज़ की गयी थी जैसे की हमने सुरु में ही बताया था अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो आप इसको अभी ऑनलाइन नहीं देख सकते मतलब ये OTT पर नहीं आई है आपको इस फिल्म को देखने के लिए अपने नजदीगी सिनेमाघर में जाना होगा तभी आप इस फिल्म का लुफ्त उठा पाओगे और ये फिल्म हिंदी भाषा में देखने के लिए मिलेगी
Taj Story कास्ट में कौन कौन है?
न्यूज़पोर्टल के अनुसार आपको परेश रावल (वकील) के किरदार में नजर आयेगे साथ ही अमृता खानविलकर, ज़ाकिर हुसैन, गरिमा अग्रवाल, श्रीकांत वर्मा, कर्मवीर चौधरी, बृजेन्द्र काला, अखिलेन्द्र मिश्रा, नमित दास, शिशिर शर्मा, बोर्जे लुंडबर्ग, अभिषेक दुबे, रोशनी भगत, विश्वभानु, प्रतीक कुमार जैसे शानदार कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है
Paresh Raval की फिल्म Taj Story का बजट क्या है?
आज के समय में बॉलीवुड की फिल्मो में बजट काफी अधिक होता है जिसमे 40% तक की फीस तो लीड रोल में एक्टर ही चार्ज कर लेता है लेकिन ताज स्टोरी में ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये फिल्म मात्र 25 करोड़ के बजट में बनी है मेरे लिए ये एक सरप्राइज से कम नहीं है की इतने कम बजट में इस फिल्म को बनाया गया है लेकिन जितने कम बजट में ये फिल्म बनी है उतनी ही शानदार भी है जैसे Lokah Chapter 1: Chandra एक कम बजट की फिल्म है लेकिन देखने के बाद बड़ी बड़ी बजट की फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है वैसे ही ताज स्टोरी में भी दम है परेश रावल की मोजुदगी तो इसको और ज्यादा शानदार फिल्म बनाते है
Taj Story का Day 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
फिल्म के रिलीज़ के दिन ही ताज ने 1 करोड़ की कमाई की थी sacnilk के अनुसार The Taj Story Collection Day 2 में इसने अपनी कमाई को 2 गुना कर दिया और दुसरे दिन 2 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सुरुवात करी है Day 3 में 2.75 करोड़, Day 4 में 1.15 करोड़ और Day 5 में 1.6 करोड़ रूपये की कमाई कर अब तक पुरे 8.5 करोड़ रूपये कम चुकी है इस समय बहुत सी बड़ी-बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई है जैसे दीवाने की देवानियत, लोकहा चैप्टर 1, Thamma और Baaghi 4 जैसी बड़े बजट की फिल्म के साथ कंपटीशन कर रही है लेकिन मेरा माना है की जल्द ही फिल्म को अच्छी पहचान मिलेगी जिससे इसकी कमाई बढ़ सकती है
Taj Story Reviews क्या है?
मैने अपने परिवार के साथ जानकर जब इस फिल्म को देखा तो सिनेमा होल हाउसफुल था मैने इस सोचा नहीं था लेकिन एक भी शीट खाली नहीं थी फिल्म की सुरुवात में परेश रावल एक गाइड होते है जो लोगो को कई सालो से ताज को दिखाने में मदत करते थे लेकिन फिर OMG वाले परेश रावल दिखाई देते है हालाकि फिल्म का टॉपिक काफी कंट्रोवर्सी है इसपर अधिकतर बाते किताबो के आधार पर की गयी है इसीलिए किसी तरफ भी कहानी नहीं गयी है बाकी मुझे ऐसा लगता है की फिल्म को थोडा लम्बा खीचा गया है अदालत के सीन में कई बार तारीख दी गयी मुझे तो ऐसा लगा की इसपर परेश रावल का डायलॉग होगा तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख बाकी जब आप खुद देखने जाओगे तो फिल्म तो काफी अच्छी है मेरे परिवार ने भी यही कहा बाकी आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये
