SRK की 'King' का ट्रेलर आउट: 2026 में किंग खान की आखिर फिल्म? फैस ने कहा...
SRK की 'King' का ट्रेलर आउट

SRK की ‘King’ का ट्रेलर आउट: 2026 में किंग खान की आखिर फिल्म? फैस ने कहा…

SRK की ‘King’ का ट्रेलर आउट: आपने ट्रेलर तो देख ही लिया होगा मैंने जब ये ट्रेलर देखा तो मैं सच में हेरान हो गया साल 2026 में रिलीज़ होने वाली किंग के ट्रेलर ने एक ही दिन में युट्यूब पर 32 मिलियन व्यूज पुरे कर लिए है जिससे पता चलता है की फैन शारुख की फिल्मो को लेकर कितने उत्साहित रहते है। पिछले कुछ सालो में बॉलीवुड की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धडाम से गिर रही थी लोगो को लग रहा था की अब बॉलीवुड का अंतिम समय आ गया है बड़े बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार, रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन की फिल्मे कुछ खास कमाल नहीं कर रही थी तभी इसी बीच बादशाह की एंट्री ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया की सब देखते ही रह गए।

अब ये सिलसिला जारी है साल 2026 आने में 2 माह बाकी है इसी बीच Shaharu Khan ने अपने 60th बर्थडे पर नई फिल्म King का ट्रेलर लांच कर दिया है और ये आगाज किया की “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त” जिसके बाद तहलका मच गया फैन से अब एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। अब सवाल है की साल 2026 में फिल्म कब तक रिलीज़ होगी, कास्ट, कहानी, कमाई में सबको पीछे छोड़ सकेगी या नहीं और कही ये शारुखन खान की अंतिम फिल्म तो नहीं बन जायगी लोगो के मन में तमाम सवाल है जिसका जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेगा इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

King की Release Date क्या?

शारुखखान की नयी फिल्म किंग को लेकर लोगो में काफी चर्चा है सोशल मीडिया पर तो रील वायरल हो रही है जैसे ही टीज़र रिलीज़ हुआ फैन को मानो नई उम्मीद फिल गयी है जिसके बाद चारो तरफ एक ही सवाल है की फिल्म कब रिलीज़ होगी लेकिन जब मैने इस फिल्म का ट्रेलर देखा तो कही भी रिलीज़ तारीख नहीं दी गयी थी बस 2026 लिखा था जिससे ये तो साफ़ है की फिल्म अगली साल ही रिलीज़ होगी लेकिन कब तक इसकी जानकारी अधिकारिक रूप से सामने नहीं है लेकिन अनुमान है की 2026 में फ़रवरी-मार्च तक फिल्म देखने को मिल सकती है।

शारुखखान की King में कास्ट कौन-कौन है?

विकिपीडिया के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बड़ी तेयारी में है क्योकि King में शारुखखान के साथ साथ बहुत से सितारे नजर आने वाले है जैसे दीपिका पदुकुन, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जेकीस रोफ, एसजे सूर्या, अरशद वारसी और शारुख खान की बेटी सुहाना भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है तो इतनी बड़ी कास्ट होना एक ही फिल्म में ये अपने आप में कमाल की बात है सोचना है की क्या कहानी होने वाली है क्योकि ट्रेलर पर लिखा था न्यू शारुखखान एक्सपीरियंस इससे डायरेक्टर कुछ बड़े की तरफ इशारा कर रहा है।

SRK की ‘King’ का ट्रेलर आउट फैन रिएक्शन

मुझे पता था की 2 नवम्बर को कुछ बड़ा होने वाला है और जैसे ही ट्रेलर आउट हुआ सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा SRK के फैन ने ट्विटर पर बहुत सी पोस्ट साझा की जिसमे उन्होंने लिखा “I M Waiting”, कब रिलीज़ होगी, जल्दी करो ऐसे बहुत से पोस्ट से पूरा सोशल मीडिया भर गया कुछ लोगो ने डाटा शेयर करते हुए पोस्ट भी की है अब तक कितने लोगो ने देखा और पसंद किया है।

फैन SRK का लुक देख कर चोक गए की 60 की उम्र में 25 वाला लुक साथ ही इतना Handsome की लोगो ने सोचा ही नहीं था और ट्रेलर को देख कर फिल्म से वाइब्स आ रही है वो साउथ वाली है क्योकि वही pathaan वाला मिलता जुलती एक्शन, लुक और फाइट सीन लोगो में जिज्ञासा और बड़ा देते है लोगो को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है।

क्या 2026 में किंग खान की आखिर फिल्म?

2 नवम्बर 2025 को शारुखखान ने अपना 60th बर्थडे मनाया है इतनी उम्र होने के बाद फैन देख कर चोक गए है की जिसको वो King के ट्रेलर में देख रहे है वो 60 साल का कोई व्यक्ति है क्योकि इस उम्र में एक्शन करना काफी मुश्किल होती है ऐसा में लोगो का कहना है की ये फिल्म शाहरुख की आखिर फिल्म हो सकती है जिसके बाद वो फिल्मो में नजर नहीं आयेगे लेकिन मुझे लगता है की ऐसा नहीं होगा क्योकि अमिताभ बच्चन जी आज तक फिल्मो में अपने काम से दर्शको का मनोरंजन कर रहे है और शाहरुख की फिटनेस देखकर लगता है की वो 60 साल के नहीं है बल्कि 40 साल के है

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर बॉलीवुड के बादशाह को उनके बर्थडे पर ट्विट किया और लिखा की “खान साहब आपको बर्थडे की बहुत बहुत सुभकामनाये और आप चहरे से 40 के लगते है दिमाग से 120 के लगते है भगवान आपको बनाये रखे” और कुछ ने तो ये लिखा की मुझे लगता है शारुखखान की उम्र 60 होने के बाद आगे नहीं बढ़ रही है बल्कि वो वापिस जवानी की ओर उलटी चल रही है

King फिल्म की कहानी और रीमेक?

अभी का ट्रेलर लांच हुआ है जिसकी कहानी बताना मुश्किल है लेकिन ट्रेलर मैने देखा है जिससे कुछ बाते साफ़ है की फिल्म don जैसे गैंगस्टर कहानी के इर्द-गिर्द होगी जिसमे शाहरुखान का लीड रोल एक बड़े गैंगस्टर का किरदार निभाता हुआ दिखाई दे सकता है बाकी कुछ न्यूज़पोर्टल के अनुसार ये फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ का रीमेक है जिसकी कहानी इससे मिलती जुलती होगी लेकिन कुछ सीन में नया पन होगा कहानी में तोड़ी कॉमेडी हो सकती है एक्शन से भरपुर होगी।

क्या साल 2026 में King बानगी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म?

ऐसे सवाल बहुत से फैन के दिमाग में है क्योकि पठान, जवान ने बॉलीवुड को दुबारा से जन्म दिया है इन दोनों फिल्मो ने 1 हजार करोड़ रूपये का बिज़नेस किया है बॉक्स ऑफिस पर जिसके बाद ये 3rd फिल्म होने वाली है जिसके ट्रेलर से काफी जानकरी दी गयी है न्यू शाहरुखान एक्सपीरियंस का टेक्स्ट उत्साह बढ़ा देता है। लेकिन अभी ये बताना मुश्किल है की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है या नहीं इसका सही जवाब तो हम रिलीज़ के बाद ही पता चल पायेगा बाकी आप क्या सोचते है की सच में ये फिल्म बाकी सभी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ सकती है या नहीं हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये।

इन्हे भी पढ़े:-

खुशखबरी अब अर्जुन अशोकन की फिल्म Thalavara OTT अब Amazon Prime पर देखे?

Spider Man 4: Tobey Maguire की वापसी? यहाँ पढ़े पूरी जानकरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *