New Hyundai Venue Facelift Launch: बुकिंग मात्र 25,000 से सुरु! जाने फीचर, डिजाईन और लांच तारीख
New Hyundai Venue Facelift Launch

New Hyundai Venue Facelift Launch: बुकिंग मात्र 25,000 से सुरु! जाने फीचर, डिजाईन और लांच तारीख

New Hyundai Venue Facelift: तारीख मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 नवम्बर 2025 है New Hyundai Venue 2025 इतिहास की सबसे सबसे सुरक्षित Made in India कार होने वाली है ये नई जनरेशन एडवांस फीचर, डिजाईन और लुक सभी पर खरी उतरनी वाली है इसमे कोई दो राय नहीं है की हुंडई एक दमदार कार निर्माता कंपनी है जब भी नई कार खरीदने की बात आती है तो लोगो के मन में पहली पसंद हुंडई ही होती है और समय समय पर अपने प्रोडक्ट को लोगो के लिए बेहतर बनाते रहते है इसका पुराना मॉडल जिसको अपग्रेड किया है फीचर से लेकर Interior तक सब एडवांस बनाया गया है

आज के पोस्ट में हम आपके दिमाग में चल रहे रहे सभी सवालो के जवाब देने की कोशिस करगे जैसे New Hyundai Venue में क्या फीचर एडवांस है डिजाईन, कीमत और मार्किट में क्यों लोगो की पहली पसंद हुंडई है क्या ये Crata को टक्कर दे सकती है आदि आप से रिक्वेस्ट है कृपया पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

New Hyundai Venue Facelift Launch Date

New Hyundai Venue 2025: की सबसे चर्चित कार है जिसका लोगो को काफी बेसब्री से इंतजार था डिजिटल दुनिया में चीजे इतनी तेजी से बदल रही है की बड़ी बड़ी कार निर्मात कंपनियों को भी अपनी कारो को तेजी से अपग्रेड करना पड़ रहा है अपने पहले मॉडल Hyundai Venue के मॉडल को बेहतरीन और अपग्रेड करते हुए 4 नवम्बर 2025 को भारत में न्यू जनरेशन हुंडई फेसलिफ्ट लांच होने जा रही है जिसको लेकर Hyundai ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर 25 अक्टूबर2025 से बुकिंग सुरु कर दी है मात्र 25,000 रूपये में आप बुकिंग कर सकते है अगर आप भी इस साल एडवांस फीचर, लगावाब डिजाईन और दमदार कार खरीदने की सोच रहे थे तो ये नया मॉडल आपके परिवार का हिस्सा बन सकता है

Hyundai Venue 2025 Interior

हुंडई ने ऐसा इक्का फेका है ही सबकी सिट्टी बिट्टी गुल हो गई है ब्रेज्ज़ा, NEXON, Kia इस सबको तगड़ा झटका दिया है जो images, डिजाईन और फीचर सामने आये है उनको देखकर आखे चोडी और मुह खुला का खुला रह गया है सबसे पहले बात करे तो इसके साइज़ की तो ऐसा लगता है की हुंडई ने नए मॉडल में हर एक हिस्से की खीच कर बड़ा कर दिया है अब ये छोटी से कर बिलकुल भी नहीं लगती है नए वेन्यू मॉडल की लम्बाई लगभग 3,995mm, चोडाई को बढ़ा कर 1,800mm कर दिया गया है जो पुराने मॉडल से 30mm ज्यादा चोडी है और अगर इसकी ऊचाई की बात करे तो 1,665mm उची है और पुराने मॉडल से 48mm ज्यादा ऊची है साथ ही इसके Wheelbase को भी 20 मिलीमीटर बढ़कर 2,520 कर दिया गया है

आपके लिए सीधे सब्दो में बात करू तो अब ये कार दबी दबी सी नहीं लगती है कार के अन्दर भी बेठने पर ज्यादा जगह मिल पायेगी और सिर अब कार की छत पर नहीं टकराएगा और सड़क पर जब ये दोड़ेगी तो अच्छी खासी लम्बी चोडी कार creta जैसी लगेगी मतलब अब New Venue अपने बाजार की सबसे लम्बी और सबसे चोडी कार में से एक बन गयी है

New Venue 2025 Design

Hyundai Venue Facelift: में कम्पनी ने कार को प्रीमियम लुक और डिजाईन दिया है अगर आप इसको सामने से देखो तो सोच ही नहीं सकते की ये Hyundai Venue का ही Upgrade Version है क्योकि New Hyundai को टायर से लेकर बॉडी तक सब बदल गया है मैने जब इसको देखा तो मेरी नजर ही नहीं हटी इसमे आपको सामने की तरफ क्वड बीम एलईडी हेड लैंप देखने को मिलते है डिजाईन की बात करे तो मुझे एक दम ऐसा फील आया की ये भविष्य की कार है इतना एडवांस लुक की समझ ही नहीं सकते है सोच से परे लगती है इसके बोनेट पर आपको लम्बी एलईडी लाइट देखने को मिलती है जो कार के बोनेट की पूरी चौड़ाई में फेला हुआ है जब रात में ये लाइट जलेगी ना तो सड़क पर दोड़ते समय दूर से ही पहचान में आ जाएगी की नई हुंडई वेन्यू जा रही है

अगर आप सोच रहे है बस इतनी ही डिजाईन तो बोस रुको हुंडई ने असली धमाल तो कार के अन्दर किया है जब मैंने दरवाजा खोला और मैं कार के अन्दर बेठा तो मुझे ऐसा लगा की में किसी लक्जरी महगी कार में बेठ गया हु मेरी नजर सबसे पहले इसके केबिन पर गयी तो सच में मेरी आखे यकिन ही नहीं कर पा रही थी इसका बिकुल साफ और एक दम नया है केबिन में 2 तरह का कलर इस्तेमाल किया गया है गहरा नेवी और डोव ग्रे ये आपको रिच और पॉजिटिव वाइब्स देते है सामने आपको एक प्रीमियम डिजाईन के साथ डैशबोर्ड दिया गया है जिसमे 2 स्क्रीन मिलती है 12.3 इंच की कर्व पैनोरमिक दोनों स्क्रीन बराबर साइज़ की ऐसा तो मैंने creta से भी बड़ी गाडियों में भी नहीं देखा है

New Hyundai Venue Feature

इस नए मॉडल में एडवांस फीचर दिए गए है जिससे अब कार बड़ी बड़ी कारो को टक्कर दे रही है इसकी जैसे मार्किट में की दूसरी नहीं है जैसे ही हमने ऊपर जानकरी दी की डैशबोर्ड में 12.3 इंच की 2 बड़ी स्क्रीन दी है एक आपके कार को कंट्रोल करने के लिए मैप आदि देखने के लिए और दूसरी आपके गाने, विडियो आदि के लिए साथ ही अगर आपका ध्यान इसके स्टीयरिंग व्हील को ओर लेकर जाना चाहुगा इसमे डी कट स्पोर्ट स्टीयरिंग दिया गया है जो आपको स्पोर्ट कार का फील देता है और इस बार हुंडई ने Logo हटा कर 4 लाइट्स दी है जो जलते समय H सिम्बल बनती है अगर आपको याद है तो ये वही फीचर है जो आयनिक 5 जैसी लक्जरी और इलेक्ट्रिक गाडियों में देखा गया है

नए कंसोल पर बहुत से नए बटन दिए गए है जिससे आप सीटो को ठंडा, गर्म कर सकते है पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइविंग और ट्रैक्शन मोड के लिए भी बटन दिए गए है हुंडई ने इसपर बहुत काम किये है इसकी चारो तरफ जो सीट है उनको आप आगे-पीछे कर सकते है पीछे की सीटो को 2 लेवल पर झुका सकते है जो लम्बे सफ़र में बहुत फायदेमंद है कॉफ़ी टेबल, Sunroof, सीसो पर काले रंग के पर्दे मिलेगे जो कम्पनी ने ही लगा कर दिए है लेदर की आरामदायक सीटे साथ ही 3 तरह की इंजन भी दिए गया है

पहला है 1.2L में 4 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन जो 83 हौर्स की पॉवर देता है ये इंजन खास कर ऐसे लोगो के लिए है जो शहरो में कार चलते है और जेब पर ज्यादा खर्च नहीं चाहते है दूसरा इंजन है 1.0L में 3 सिलिंडर वाला Turbo GDI पेट्रोल इंजन जिसमे 120 हौर्स की पॉवर देने की क्षमता होती है असल में असली खिलाडी यही है जो लोग दमदार इंजन और स्पीड चाहते है ये उनके लिए है ये आटोमेटिक और डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है और तीसरा इंजन है 1.5L, 4 सिलिंडर वाला CRDi डीजल इंजन जिसमे 114 हौर्स की पॉवर देने की क्षमता होती है अगर आप लम्बे संफर में इसका अपना साथी चुनते है तो ये आपके लिए एक बेस्ट आप्शन है ये मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है अब आपको देखना है की आपकी जरुरत क्या है चाहे फिर वो कम खर्चा, लम्बा सफ़र या ज्यादा ताकत नई हुंडई में आपके लिए सब है

New Variant नाम और कलर

इस बार हुंडई ने वैरिएंट के नाम में भी बड़ा बदलाव किया है यहाँ आपको HX से वैरिएंट दिए जायेगे अगर पेट्रोल वैरिएंट में देखे तो यहाँ आपको बहुत से आप्शन मिल जाते है जैसे HX2, HX4, HX5, HX6, HX8, HX10 आदि और डीजल वैरिएंट में HX2, HX5, HX7, HX10 आदि आप्शन देखने को मिलेगे मुझे ऐसा लगता है हुंडई सबकी जरुरत के हिसाब से वैरिएंट लेकर आया है जो सच में एक अच्छी सोच है इसमे आपको कलर के आप्शन काफी मिल जाते है Mono Tone और Dual Tone दोनों में 5-5 कलर आप्शन होगे जिससे आप अपनी पसंद में ड्यूल टोन या मोनो टोन में किसी में ले सकते है

Safety

नई कार के साथ साथ खुद की और परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है और हुंडई ने सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया है खबरों के अनुसार इसमे आपको फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयर बैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ई एसएससीऔर ऊचाई पर चड़ने के लिए जरुरी सुरक्षा फीचर मिलेगे

New Hyundai Venue 2025 Price

भारत में न्यू हुंडई की सुरुवाती कीमत 8 लाख से 14 लाख रूपये हो सकती है और hyundai venue 2025 on road price की बात करे तो ये आपके डिस्ट्रिक्ट, स्टेट आदि के अनुसार अलग अलग हो सकती है अनुमान है की ऑन रोड प्राइस 9.02 लाख रूपये से 15.06 लाख रूपये तक जा सकता है इसके लिए अपने नजदीगी डीलर शिप से संपर्क करे ताकि आपको सटीक जानकरी प्राप्त हो सके

इन्हे भी पढ़े:

जाने Toyota Veloz 7 Seater परिवार के लिए कितनी फायदेमंद, फीचर, डिजाईन और परफॉरमेंस

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *