IRCTC Booking Stop: जानिये आईआरसीटीसी वेबसाइट के अलावा बुकिंग कहा से कर सकते है?
IRCTC Booking Stop: जानिये आईआरसीटीसी वेबसाइट के अलावा बुकिंग कहा से कर सकते है?

IRCTC Booking Stop: जानिये आईआरसीटीसी वेबसाइट के अलावा बुकिंग कहा से कर सकते है?

IRCTC Booking Stop: दोस्तों त्योहारों के समय नोकरी-पेशे वाले लोग अपने घर की तरफ लोटते है क्योकि हर कोई अपने परिवार के साथ त्यौहार एयर खुशिया बाटना चाहता है क्योकि आज की भाग दोड भरी जिन्दगी में त्यौहार का ही समय होता है जब परिवार एक साथ होता है ऐसे में सब अपने घर जल्दी जाना चाहते है और इसके लिए लोग बसों, ट्रेनों, अपने वाहनों का उपयोग करते है लेकिन ऐसे समय पर ही अगर यातायात का खास संशंधन ट्रेन एक मात्र ऐसा विकल्प है आम लोगो के लिए जिससे वो कम खर्च में यात्रा कर सकत है।

लेकिन न्यूज़पोर्टल के अनुसार हाल की में IRCTC Booking Stop हो गयी है यानी कुछ तकनीकी खराबी के कारण लोग ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं कर पा रहे है! जिसके चलते शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर की सुबह से की लोग काफी परेशान है ऐसे में खबरे है की वेबसाइट डाउन हो गई है। जिससे ट्रेन टिकट बुक नहीं हो सकती है बता दे की 18 अक्टूबर से दीपावली सुरु है जिसमे कई त्योहार होते है जैसे धनतेरस, और फिर 20 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी।

लेकिन ऐसे में जब भारत के लोगो का खास यातायात संसाधन उन्हें नहीं मिल पता तो काफी यात्रा के दोरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर आईआरसीटीसी वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो आप नए तरीको से भी ट्रेन का टिकट बुक कर सके है। वो बिना परेशानी के अपने परिवार, अपने घर पहुच सकते है चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग करने के लिए कुछ अन्य सोर्स के बारे में बतायेगे जिससे आप आसानी से अपना टिकट book कर सकते है।

IRCTC Booking Stop – क्यों बंद है

आईआरसीटीसी वेबसाइट पर त्यौहार के दिनों में लाखो लोग टिकट बुकिंग करते है जिसके चलते कभी कभी वेबसाइट डाउन हो जाती है ये एक तकनीकी समय है क्योकि जब किसी वेबसाइट पर अधिक मात्रा में ट्रैफिक आता है तो वेबसाइट का सर्वर कभी कभी उसको संभाल नहीं पता जिसके चलते वेबसाइट बंद हो जाती है आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोगो का नाराजगी दिखाई दी है बहुत से लोगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट, विडियो और रील शेयर करते हुए अपनी समस्या बताई की वो IRCTC Booking नहीं कर पा रहे है और IRCTC Booking Stop हो गई है।

ट्रेन बुकिंग कब से सुरु होगी

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर नोटिफिकेन के आधार पर सुबह तत्काल बुकिंग का समय 10 बजे से सुरु होता है और स्लीपर टिकट के लिए समय सुबह 11 बजे से सुरु होता है। लेकिन सुबह 10:40 से ही वेबसाइट डाउन हो गयी है जो लोग टिकट बुककरना चाहते थे वो विंडो ओपन होने के बाद भी टिकट बुक नहीं कर सके क्योकि साईट डाउन थी जिसके बाद IRCTC ने नोटिफिकेन जारी किया और बताया की अगले 1 घंटे तक कोई भी बुकिंग नहो हो पायेगी लेकिन फिर सर्विस सुरु हो गयी है अब आप बुकिंग कर सकते है।

Rail one ऐप से बुकिंग कर सकते है?

अगर ऐसे कोई समस्या आपको देखने को मिलती है तो आपके लिए RailOne एप्लीकेशन सबसे अच्छा आप्शन है आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लगभग सभी तरह के टिकट की बुकिंग कर सकते है जैसे रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड, प्लेटफार्म टिकट और तत्काल बुकिंग की भी सुविधा यहाँ उपलब्ध है एनबीटी टेक ने लिखते हुए लोगो को जागरूक किया की हमने खुद Rail one ऐप से बुकिंग की है और ये सच में कमाल की एप्लीकेशन है आप इसको इस्तेमाल कर सकते है साथ ही मेरा भी अनुरोध है की इन्टरनेट के ज़माने में अगर ऐसी को समस्या आती है तो कृपया एक सोर्स पर निर्भर ना रहे।

सोशल मीडिया पर लोगो ने क्या कहा जाने

आज के डिजिटल युग में जहा हर कोई बिग बॉस शो की तरह अपने घर की लड़ाईया, गुस्सा, खान-पीन, रहना-सहना सब सोशल मीडिया पर शेयर करते है वही अगर ऐसी को समय लोगो को देखनी पड़े तो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ जाती है लोग अधिकारियो को बहुत से बात सुना देते है उनके गुस्से का भी अलग अंदाज होता है जैसे इनका ट्विट पढो।

इस ट्विट में देखो कैसे MangaI Lal Meena टैग करते हुए अपनी परेशानी को लिखते है की IRCTC एप्लीकेशन इतना अच्छा और सक्षम है कि बिना login किए ही session expire दिखा देता है। तत्काल टिकट की बुकिंग के वक्त appओपन तक नहीं होता है, ऐप कि ऐसी सुविधा के लिए लानत है। ऐसे ही किसी एक और यूजर ने लिखा की “मेरी दीपावली बर्बाद करने के लिए थैंक्यू” ऐसे ही बहुत से लोग जिनको टिकट बुक करते समय समस्या हुई उन्होंने अपने अपने सब्दो में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की और अपनी समस्या को अधिकारियो को बताने की कोशिस की और देखा गया की ये समस्या जल्द ही आधे घंटे में सामान्य हो गई।

इन्हे भी पढ़े:

जाने अजय देवगन की नई फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज़ तारीख, बजट, कास्ट और क्या खास?

जब AI करेगा इंसानी दुनिया पर राज? Release Date, Cast और Full Review

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *